रूखे और बेजान बालों में पोषण और चमक जोड़ने के लिए हम सभी शैंपू के बाद कंडीशनर अप्लाई करते हैं। परंतु बाजार में मौजूद कंडीशनर में कई तरह के केमिकल्स पाए जाते हैं, जो आपकी बालों के लिए हेल्दी नहीं होते। कई बार लांग टर्म में इनका नुकसान हो सकता है। ऐसे में जब आपके पास कंडीशनर (DIY hair conditioner) के प्राकृतिक स्रोत उपलब्ध हैं, तो बालों पर केमिकल क्यों लगाना।
जी हां, आप घर पर कई ऐसे नेचुरल DIY कंडीशनर बन सकती हैं (DIY hair conditioner), जो आपके बेजान, रुके और उलझे बालों को सिल्की और स्मूद बनाने में आपकी मदद करेगा। इनके इस्तेमाल से बालों को मैनेज करना आसान हो जाता है और आप अपना पसंदीदा हेयर स्टाइल बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं, ऐसे ही कुछ खास DIY हेयर कंडीशनर के बारे में।
डैंड्रफ के लिए होममेड हेयर कंडीशनर बनाने के लिए आपको नारियल तेल, नींबू का रस और शहद की आवश्यकता होगी। शहद और नारियल तेल स्कैल्प को पर्याप्त हाइड्रेशन प्रदान करेंगे, नींबू का रस स्कैल्प से एक्सेस तेल को रिमूव करेगा और डैंड्रफ से राहत प्रदान करेगा। इसके साथ ही यह आपके बालों को भी मुलायम बनाएगा।
2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
1 बड़ा चम्मच शहद
एक कटोरे में नारियल का तेल, नींबू का रस और शहद को अच्छी तरह मिला लें।
मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर अप्लाई करें, विशेष रूप से डैंड्रफ से प्रभावित एरिया पर इसे अच्छे से अप्लाई करें।
इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें, और फिर बालों को गुनगुने पानी से क्लीन कर लें।
आखिर में अपने बालों पर माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें।
सर्वोत्तम परिणामों के लिए सप्ताह में एक बार इस होममेड कंडीशनर का उपयोग जरूर करें।
बालों के लिए ऑलिव ऑयल, केला और दही कमाल की सामग्री साबित हो सकती है। इन सामग्री में कई हेयर फ्रेंडली पोषक तत्व, सहित नमी प्रदान करने की गुणवत्ता पाई जाती है जो बालों को मुलायम बनाने में आपकी मदद करते हैं। इसे अपनी हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं।
1 पका हुआ केला
2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल
1 बड़ा चम्मच दही
पके हुए केले को एक कटोरे में तब तक मसलें जब तक कि यह चिकना पेस्ट न बन जाए।
मैश किए हुए केले में ऑलिव ऑयल और दही डालें, इन्हे आपस में अच्छी तरह मिला लें।
इस मिश्रण को अपने बालों पर अप्लाई करें, सिरों पर अधिक ध्यान दें।
इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से बाल धो लें।
अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से वॉश करें।
यह भी पढ़ें :
बालों की केयर रूटीन की शुरुआत करने के लिए, कैस्टर ऑयल, एलोवेरा जेल और विटामिन ई ऑयल की मदद से यह बेहतरीन हेयर कंडीशनर बना सकती हैं। इससे आपके बाल तेज़ी से बढ़ेंगे साथ ही उनका रूखापन भी कम हो जाएगा और वे सिल्की एवं मुलायम नजर आएंगे।
2 बड़े चम्मच कैस्टर ऑयल
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
1 छोटा चम्मच विटामिन ई ऑयल
एक कटोरी में कैस्टर ऑयल, एलोवेरा जेल और विटामिन ई ऑयल को अच्छी तरह मिला लें।
मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर सभी ओर अप्लाई करें, जड़ों पर ध्यान से लगाना है।
ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने के लिए मिश्रण से अपने स्कैल्प पर कुछ मिनट तक मसाज करें।
फिर इसे लगभग 1 घंटे तक लगा रहने दें। उसके बाद गुनगुने पानी से बाल को साफ कर लें।
आखिर में अपने नियमित शैंपू से बालों में शैंपू करें।
अगर आपके बाल तैलीय हैं, तो यह घर का बना कंडीशनर आपके स्कैल्प पर तेल के उत्पादन को संतुलित करने में मदद कर सकता है। इसका इस्तेमाल आपके बालों को लंबे समय तक फ्रेश रखता है। इतना ही नहीं इसका नियमित इस्तेमाल आपके स्कैल्प से एक्स्ट्रा ऑयल के निर्माण को संतुलित करने में मदद करता है और बालों से भी एक्सेस ऑयल को रिमूव कर देता है।
1 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
1 कप पानी
एक कटोरी में एप्पल साइडर विनेगर, नींबू का रस और पानी डालें, सभी को एक साथ अच्छी तरह मिला लें।
अपने बालों को शैम्पू करने के बाद, कंडीशनर मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर डाल दें।
इसकी मदद से अपने स्कैल्प पर कुछ मिनट तक धीरे-धीरे मसाज करें।
फिर इसे लगभग 5 मिनट तक लगा रहने दें, उसके बाद ठंडे पानी से सिर धो लें।
ऑइली हेयर से छुटकारा पाने के लिए हेड वॉश के बाद इस कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें।
यह भी पढ़ें : Natural painkillers: दर्द से छुटकारा दिला सकते हैं ये 7 नेचुरल पेन किलर्स, नहीं होता कोई साइड इफेक्ट