रूखे और बेजान बालों में जान डाल सकते हैं ये 4 DIY हेयर कंडीशनर, जानें अप्लाई करने का तरीका

जब आपके पास कंडीशनर (DIY hair conditioner) के प्राकृतिक स्रोत उपलब्ध हैं, तो बालों पर केमिकल क्यों लगाना। यहां जानें 4 नेचुरल DIY कंडीशनर बनाने की विधि।
सभी चित्र देखे DIY hair mask kaise lagauein
दही में मौजूद लेक्टिक एसिड स्कैल्प की नरिशमेंट में मददगार साबित होता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Updated On: 11 Oct 2024, 08:59 pm IST
  • 124

अंदर क्या है

  • डैंड्रफ के लिए होममेड हेयर कंडीशनर
  • बालों को मुलायम बनाने के लिए हेयर कंडीशनर
  • बालों के ग्रोथ के लिए हेयर कंडीशनर
  • ऑयली बालों के लिए हेयर कंडीशनर

रूखे और बेजान बालों में पोषण और चमक जोड़ने के लिए हम सभी शैंपू के बाद कंडीशनर अप्लाई करते हैं। परंतु बाजार में मौजूद कंडीशनर में कई तरह के केमिकल्स पाए जाते हैं, जो आपकी बालों के लिए हेल्दी नहीं होते। कई बार लांग टर्म में इनका नुकसान हो सकता है। ऐसे में जब आपके पास कंडीशनर (DIY hair conditioner) के प्राकृतिक स्रोत उपलब्ध हैं, तो बालों पर केमिकल क्यों लगाना।

जी हां, आप घर पर कई ऐसे नेचुरल DIY कंडीशनर बन सकती हैं (DIY hair conditioner), जो आपके बेजान, रुके और उलझे बालों को सिल्की और स्मूद बनाने में आपकी मदद करेगा। इनके इस्तेमाल से बालों को मैनेज करना आसान हो जाता है और आप अपना पसंदीदा हेयर स्टाइल बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं, ऐसे ही कुछ खास DIY हेयर कंडीशनर के बारे में।

यहां जानें 4 नेचुरल DIY कंडीशनर (DIY hair conditioner)

1. डैंड्रफ के लिए होममेड हेयर कंडीशनर

डैंड्रफ के लिए होममेड हेयर कंडीशनर बनाने के लिए आपको नारियल तेल, नींबू का रस और शहद की आवश्यकता होगी। शहद और नारियल तेल स्कैल्प को पर्याप्त हाइड्रेशन प्रदान करेंगे, नींबू का रस स्कैल्प से एक्सेस तेल को रिमूव करेगा और डैंड्रफ से राहत प्रदान करेगा। इसके साथ ही यह आपके बालों को भी मुलायम बनाएगा।

Dandruff kaise karein dur
हेयर कंडीशनर को बालों में लगाने से बालों का रूखापन कम हो जाता है. चित्र : अडॉबीस्टॉक

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
1 बड़ा चम्मच शहद

इस तरह तैयार करें

एक कटोरे में नारियल का तेल, नींबू का रस और शहद को अच्छी तरह मिला लें।
मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर अप्लाई करें, विशेष रूप से डैंड्रफ से प्रभावित एरिया पर इसे अच्छे से अप्लाई करें।
इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें, और फिर बालों को गुनगुने पानी से क्लीन कर लें।
आखिर में अपने बालों पर माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें।
सर्वोत्तम परिणामों के लिए सप्ताह में एक बार इस होममेड कंडीशनर का उपयोग जरूर करें।

2. बालों को मुलायम बनाने के लिए हेयर कंडीशनर

बालों के लिए ऑलिव ऑयल, केला और दही कमाल की सामग्री साबित हो सकती है। इन सामग्री में कई हेयर फ्रेंडली पोषक तत्व, सहित नमी प्रदान करने की गुणवत्ता पाई जाती है जो बालों को मुलायम बनाने में आपकी मदद करते हैं। इसे अपनी हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं।

Curd hair mask kaise karein tayaar
दही में मौजूद आयरन की मात्रा स्कैल्प को नरिश करके हेयरफॉल को दूर करने में मदद करता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

1 पका हुआ केला
2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल
1 बड़ा चम्मच दही

इस तरह तैयार करें

पके हुए केले को एक कटोरे में तब तक मसलें जब तक कि यह चिकना पेस्ट न बन जाए।
मैश किए हुए केले में ऑलिव ऑयल और दही डालें, इन्हे आपस में अच्छी तरह मिला लें।
इस मिश्रण को अपने बालों पर अप्लाई करें, सिरों पर अधिक ध्यान दें।
इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से बाल धो लें।
अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से वॉश करें।

यह भी पढ़ें :

3. बालों के ग्रोथ के लिए हेयर कंडीशनर

बालों की केयर रूटीन की शुरुआत करने के लिए, कैस्टर ऑयल, एलोवेरा जेल और विटामिन ई ऑयल की मदद से यह बेहतरीन हेयर कंडीशनर बना सकती हैं। इससे आपके बाल तेज़ी से बढ़ेंगे साथ ही उनका रूखापन भी कम हो जाएगा और वे सिल्की एवं मुलायम नजर आएंगे।

Curd kaise karein aaply
दही को बालों में लगाने से प्रोटीन, फैटी एसिड और विटामिन बी 12 की प्राप्ति होती है, जिससे बाल मुलायम रहते हैं। चित्र : अडॉबीस्टॉक

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

2 बड़े चम्मच कैस्टर ऑयल
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
1 छोटा चम्मच विटामिन ई ऑयल

इस तरह तैयार करें

एक कटोरी में कैस्टर ऑयल, एलोवेरा जेल और विटामिन ई ऑयल को अच्छी तरह मिला लें।
मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर सभी ओर अप्लाई करें, जड़ों पर ध्यान से लगाना है।
ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने के लिए मिश्रण से अपने स्कैल्प पर कुछ मिनट तक मसाज करें।
फिर इसे लगभग 1 घंटे तक लगा रहने दें। उसके बाद गुनगुने पानी से बाल को साफ कर लें।
आखिर में अपने नियमित शैंपू से बालों में शैंपू करें।

4. ऑयली बालों के लिए हेयर कंडीशनर

अगर आपके बाल तैलीय हैं, तो यह घर का बना कंडीशनर आपके स्कैल्प पर तेल के उत्पादन को संतुलित करने में मदद कर सकता है। इसका इस्तेमाल आपके बालों को लंबे समय तक फ्रेश रखता है। इतना ही नहीं इसका नियमित इस्तेमाल आपके स्कैल्प से एक्स्ट्रा ऑयल के निर्माण को संतुलित करने में मदद करता है और बालों से भी एक्सेस ऑयल को रिमूव कर देता है।

Jaanein hair mask kaise karein apply
शहद से बालों का टूटना और झड़ना बंद हो जाता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

इसके लिए आपको चाहिए

1 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
1 कप पानी

इस तरह तैयार करें

एक कटोरी में एप्पल साइडर विनेगर, नींबू का रस और पानी डालें, सभी को एक साथ अच्छी तरह मिला लें।
अपने बालों को शैम्पू करने के बाद, कंडीशनर मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर डाल दें।
इसकी मदद से अपने स्कैल्प पर कुछ मिनट तक धीरे-धीरे मसाज करें।
फिर इसे लगभग 5 मिनट तक लगा रहने दें, उसके बाद ठंडे पानी से सिर धो लें।
ऑइली हेयर से छुटकारा पाने के लिए हेड वॉश के बाद इस कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें।

यह भी पढ़ें : Natural painkillers: दर्द से छुटकारा दिला सकते हैं ये 7 नेचुरल पेन किलर्स, नहीं होता कोई साइड इफेक्ट

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख