नारियल तेल पूरे शरीर के लिए फायदेमंद है। शरीर पर नारियल तेल की मालिश के साथ-साथ शरीर को डिटॉक्स करने में ऑयल पुलिंग के लिए भी नारियल तेल का इस्तेमाल होता आया है। सिर पर नारियल तेल की मालिश सबसे प्राचीन प्राकृतिक पद्धतियों में से एक है। मेरी मम्मी आज भी सिर और बालों पर नियमित नारियल तेल से चंपी करने की सलाह देती है।
आयुर्वेद में भी स्कैल्प और बालों को संपूर्ण पोषण देने के लिए नारियल तेल से चंपी की जाती है। मम्मी नारियल तेल से चंपी करने के साथ-साथ कोकोनट ऑयल हेयर मास्क (Coconut oil DIY hair mask) लगाने की भी सलाह देती है। तो कोकोनट ऑयल हेयर मास्क कैसे तैयार किया जाता है और यह बालों को कैसे फायदा पहुंचाता है, आइए जानते हैं।
असल में नारियल तेल एंटीइन्फ्लेमेटरी गुणों वाला होता है। इसमें मौजूद लॉरिक एसिड बालों को मुलायम बनाकर उन्हें झड़ने से बचाता है। इसके अलावा इसमें विटामिन और फैटी एसिड मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प पर सीबम के जमाव से छुटकारा दिलाते हैं। यदि आप बालों की नियमित रूप से नारियल तेल से मालिश करती हैं, तो इसमें मौजूद सैचुरेटेड फैट आपके बाल कभी-भी डैमेज नहीं हो सकते हैं।
नारियल तेल बालों को नमी और पोषण देता है। यह प्रोटीन लॉस से बचाता है। यदि आपके बाल रूखे-बेजान और टूटते-झड़ते हैं, तो नारियल तेल में मौजूद पोषक तत्व इन सभी समस्याओं से आपको राहत दिला सकते हैं। इससे आपके बाल चमकदार बनते हैं। हेयर मास्क की अन्य सामग्रियों के साथ मिलकर नारियल तेल आपके बालों के लिए डबल फायदेमंद हो जाता है।
एवोकाडो में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स बायोटिन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होते हैं, जो बालों को हेल्दी बनाते हैं। इसमें मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम बालों को मुलायम और चमकदार बनाते हैं।
1 पका एवाकाडो और 1 टेबलस्पून नारियल तेल
एक पके एवोकाडो को मैश कर लें।
इसे कोकोनट ऑयल के साथ मिक्स कर लें।
बालों को हल्का गीला कर लें।
इस मास्क को बालों पर अप्लाई करें।
1 घंटे के बाद बालों को शैंपू से साफ कर लें।
2 हनी कोकोनट ऑयल हेयर मास्क (Honey Coconut Oil Hair Mask)
शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होता है। यह बालों की हर समस्या को दूर करता है।
इसके लिए आपको चाहिए
1 टेबलस्पून शहद और 2 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल
कोकोनट ऑयल में शहद को अच्छी तरह मिला लें।
बालों पर पानी स्प्रे कर हल्का गीला कर लें।
हल्के हाथों से स्कैल्प और बालों पर इस मिश्रण को लगा लें।
40 मिनट बाद नेचुरल शैंपू से बालों को धो लें।
फर्मेंट किए हुए एपल साइडर विनेगर में पेक्टिन, विटामिन बी 1, विटामिन बी 2, विटामिन बी 6, बायोटिन, फॉलिक एसिड, विटामिन सी और पेंटोथोनिक एसिड भी होता है। ये सभी न्यूट्रीएंट बालों के लिए फायदेमंद होते हैं।
2 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल, 1 टेबलस्पून एपल साइडर विनेगर
कोकोनट ऑयल में एपल साइडर विनेगर अच्छी तरह मिला लें।
इसे बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें।
आधे घंटे बाद बालों की सफाई कर लें।
कोकोनट ऑयल यदि जमा हुआ है, तो उसे पिघला लें। तभी दूसरी सामग्री मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें।
यह भी पढ़ें:-बेदाग त्वचा और मजबूत बाल चाहिए तो ब्यूटी रिजीम में करें पालक का इस्तेमाल, ये रहे 4 DIY हैक्स