scorecardresearch

बची हुए दाल से बनाएं ये 3 इंटरेस्टिंग और हेल्दी डिश, हम बता रहे हैं इनकी रेसिपी

यदि आप इसे इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो आज से आप भी बचे हुए दाल के तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बना इसे वापस से इस्तेमाल कर सकती हैं।
Published On: 13 Aug 2024, 07:12 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
सभी चित्र देखे bachi hui dal se bnaye ye 3 tarah ke vyanjan
आज से आप भी बचे हुए दाल के स्वादिष्ट व्यंजन बना इसे वापस से इस्तेमाल कर सकती हैं। चित्र : शटरस्टॉक

तमाम महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर दाल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। ज्यादातर घरों में नियमित रूप से दाल बनता है, वहीं कई बार यह दाल काफी ज्यादा मात्रा में बच जाते हैं। क्या आपके घर में भी दाल बच जाता है? यदि हां, तो आप इसका क्या करती हैं? खैर यदि आप इसे इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो आज से आप भी बचे हुए दाल के तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बना इसे वापस से इस्तेमाल कर सकती हैं।

सालों से मेरे घर में मां और दादी बचे हुए दाल से तरह-तरह के हेल्दी डिशेज बनाती आ रही हैं, इस तरह वे बचे हुए खाने को भी एक नया स्वाद दे देती हैं। घर के बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी इन व्यंजनों को बेहद चाव से खाते हैं, तो मैंने सोचा क्यों न इस आईडिया को आप सभी के साथ भी शेयर किया जाए। तो चलिए जानते हैं, लेफ़्टोवर दाल को इस्तेमाल करने के कुछ हल्दी तरीके (how to use leftover dal)।

बचे हुए दाल से बनाएं ये 3 डिशेज (leftover dal recipes)

1.दाल कबाब (dal kabab)

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

2 कप बचे हुए दाल (चना दाल या तूर दाल हो तो अच्छा है)
बारीक कटे प्याज
बारीक कटी हरी मिर्च
बारीक कटी हरी धनिया की पत्तियां
1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर
1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
1/2 चम्मच जीरा पाउडर
1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आवश्यकता अनुसार नमक

kabab recipe
इस तरह तैयार कीजिए कबाब। चित्र शटरस्टॉक।

इस तरह तैयार करें

सबसे पहले बचे हुए दाल को रेफ्रिजरेटर से निकालकर रूम टेंपरेचर पर नॉर्मल होने के लिए रख दें।
यदि आपके दाल में अधिक पानी है, तो इसे थोड़ी देर गर्म करें और ड्राई कर लें।
यदि आपकी दाल अधिक पतली है, तो आप इसमें फ्रेश ब्रेड क्रंब्स मिला सकती हैं।
फिर एक बॉल में दाल, प्याज, हरी मिर्च, धनिया की पत्तियां, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, आवश्यकता होने पर स्वाद अनुसार नमक डालकर, सभी को एक साथ अच्छी तरह मिक्स कर लें।
अब इसे कबाब का शेप दें, और इन्हे गर्म तवे पर डाल दें।
फिर इसमें अपनी पसंदीदा कोई भी ऑयल या घी लगाकर इन्हे दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक पकाएं।
फिर इन्हें प्लेट पर निकाल लें और अपनी पसंदीदा चटनी के साथ इन्हें इंजॉय करें।

2.मिस्सी पराठा (missi paratha)

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

1 कप बची हुई दाल
आवश्यकता अनुसार गेहूं का आटा
एक चुटकी अजवाइन
बारीक कटी प्याज
बारीक कटी हरी मिर्च
बारीक कटी धनिया की पत्तियां
आवश्यकता अनुसार नमक
लाल मिर्च पाउडर

dal makhni khana kitna healthy hai
बचे हुए दाल से बनाएं कुछ हेल्दी रेसिपी। चित्र:शटरस्टॉक

इस तरह तैयार करें मिस्सी पराठा

सबसे पहले दाल को रूम टेंपरेचर पर ले आएं।
अब एक बॉल में प्याज, हरी मिर्च, धनिया की पत्तियां स्वाद अनुसार नमक, लाल मिर्च और अजवाइन को एक साथ अच्छी तरह मिक्स कर लें।
फिर इसमें दाल डालें और दाल को उनके साथ में मिला लें, उसके बाद थोड़ी-थोड़ी मात्रा में आटा डालकर एक मुलायम डो तैयार करें।
फिर डो के ऊपर थोड़ा ऑयल लगाएं, और इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
अब डो की छोटी लोई बनाएं, और इसे हल्के हाथों से बेल लें।
फिर इसे गर्म तवे पर डालें, दोनो और से क्रिस्पी होने तक अच्छी तरह पकाएं।
आपके पराठे तैयार हैं, इन्हे देसी घी के साथ गरमा गरम सर्व करें।

यह भी पढ़ें : फिटनेस फ्रीक्स पसंद कर रहे हैं अनपॉलिश्ड दालें, एक न्यूट्रीशनिस्ट से जानते हैं इन दालों के फायदे

3.दाल डोसा (dal dosa)

डोसा बनाने के लिए आपको चाहिए

बची हुई दाल
सूजी
दही
आवश्यकता अनुसार नमक
1/4 चम्मच बेकिंग सोडा (मीठा सोडा)

bhut asan hai dosa banana
बेहद हेल्दी है ये डोसा। चित्र : एडॉबीस्टॉक

इस तरह तैयार करें दाल डोसा

सबसे पहले एक बेडिंग जार लें उसमें दाल, सूजी, दही और बेकिंग सोडा डालकर इसे अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।
आवश्यकता अनुसार पानी डालकर इसकी कंसिस्टेंसी सेट करें।
बैटर की कंसिस्टेंसी सामान्य रखें, न ज्यादा गाढ़ी न ज्यादा पतली।
फिर बैटर को कुछ देर तक ढककर रख दें।
इधर गैस पर पैन रखें, और उसे अच्छी तरह से गर्म होने दें।
जब तवा पूरी तरह से गर्म हो जाए तो तवे पर दो से चार बूंद तेल डालें और इसे टिशु से पोंछे और तवे को चिकना कर लें।
अब तब पर बैटर डालें, और इसे फैला लें। जब आपका डोसा पकने लगे तो इसके ऊपर ऑयल डालें, और इसे दोनों ओर से क्रिस्पी होने तक पकाएं।
आपका डोसा बनाकर तैयार है, इसे अपनी पसंदीदा चटनी के साथ एंजॉय करें।

यह भी पढ़ें : रागी की गुडनेस को एड करके ट्राई करें रागी ओट्स ढोकला की ये रेसिपी, जानें इसके फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख