टूटते-झड़ते बालों का महाउपचार है भृंगराज तेल, जानिए इसे घर पर बनाने का तरीका 

लगातार 6 महीने तक भृंगराज तेल के प्रयोग से बालों की सभी समस्याओं से राहत मिल सकती है। आइये जानते हैं कि इसे घर पर कैसे तैयार किया जा सकता है।
bhringraj tel ke fayde
भृंगराज बालों के लिए आयुर्वेदिक उपाय है। चित्र:शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Published: 30 Sep 2022, 16:42 pm IST
  • 129

भृंगराज (Eclipta Alba) फॉल्स डेज़ी के नाम से भी जाना जाता है। यह महाभृंगराज भी कहलाता है। आयुर्वेद में बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए इसके इस्तेमाल के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी है। मम्मी कहती हैं कि बहुत पहले भृंगराज को जंगल से खोजकर लाया जाता था। पर अब यह आसानी से घर पर भी उगाया जा सकता है। बालों को स्वस्थ रखने के लिए भृंगराज के तेल को घर (How to make Bhringraj oil at home) पर भी बनाया जा सकता है। इनके बारे में जानने से पहले आइये जानते हैं भृंगराज के पोषक तत्वों के बारे में।

 बालों को असमय सफ़ेद होने से बचाते हैं भृंगराज के पोषक तत्व

भृंगराज (bhringraj) एक औषधीय पौधा है, जिसका उपयोग कई प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। यह बालों के झड़ने समेत इन्हें असमय सफेद होने से भी बचाता है। यह बालों को संपूर्ण पोषण देता है। भृंगराज का इस्तेमाल हेयर केयर से जुड़ी आयुर्वेदिक दवाओं में किया जाता है। इसके साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं। 

   इसमें विटामिन-डी, विटामिन-ई, मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम, स्टेरॉयड्स, पॉलीपेप्टाइड्स और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इससे बाल जड़ से मजबूत बनते हैं। यह स्कैल्प की परेशानियों को भी दूर कर देता है।

गमले में उगा सकती हैं भृंगराज

यह उष्णकटिबंधीय क्षेत्र (Tropical Zone) में उगता है, जहां पानी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होता है। आप भृंगराज को गमले में भी उगा सकती हैं। पौधे की वृद्धि को बनाए रखने के लिए प्रतिदिन सिर्फ पानी देना होता है। इससे बैक्टीरिया ग्रो नहीं कर पाते हैं। मिट्टी का पीएच लेवल  बैलेंस रहता है।

जानिए घर पर कैसे बना सकती हैं भृंगराज तेल (how to make  Bhringraj Oil at home) 

1 भृंगराज की पत्तियों से

एक पैन में नारियल तेल या सरसों का तेल लें।

इसे धीमी आंच पर चढ़ाएं।

इसमें भृंगराज की पत्तियों को डालें।

इसे तब तक उबालें जब तक कि मिश्रण का रंग हरा न हो जाये।

2 भृंगराज पाउडर से

दो टेबल स्पून नारियल तेल लें।

coconut hair oil
कोकोनट ऑयल में भृंगराज को मिलकर इसका तेल तैयार किया जा सकता है । चित्र: शटरस्टॉक

इसमें 1 टेबल स्पून भृंगराज पत्तियों का पाउडर और 1 टीस्पून मेथी पाउडर डाल दें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

तीनों को मिलाकर धीमी आंच पर तब तक उबालें जब तक कि मिश्रण का रंग हरा न हो जाये।

3 तेल में पत्तियों को छोड़कर

भृंगराज की पत्तियों को छायादार जगह पर दो-तीन दिनों तक सुखाएं।

इन पत्तियों को तिल के तेल में मिला दें और दो-तीन दिनों के लिए धूप में छोड़ दें।

इसका रंग हरा होने पर समझ लें कि तेल तैयार है।

बेहतर परिणाम के लिए इस तरह बालों में लगाएं भृंगराज तेल 

तैयार तेल की अंगुलियों के पोरों से बालों और स्कैल्प की अच्छी तरह मालिश करें। 

आप चाहें तो रात भर इसे बालों में लगा रहने दें और सुबह उठकर शैंपू कर लें। 

scalp massage se baal majboot hote hai
भृंगराज तेल मसाज से बाल मजबूत होते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

यदि आप इसे अपने बालों में एक या दो घंटे के लिए लगा हुआ छोड़ देती हैं, तो तेल प्रभावी ढंग से काम करता है। यदि रात भर भृंगराज (bhringraj oil) तेल लगा रह जाता है, तो यह और भी प्रभावी ढंग से काम करेगा। 

इसे सप्ताह में दो से तीन बार बालों में लगाना चाहिए। 6 महीने लगातार भृंगराज तेल के प्रयोग से आपके बालों का टूटना-झड़ना बंद हो सकता है। 

यह भी पढ़ें :– ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकता है चिरायता, जानिए इसके खास एंटीडायबिटिक गुणों के बारे में 

  • 129
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख