scorecardresearch

जोड़ों के दर्द से राहत के लिए मेरी मम्मी करती हैं गाउटवीड का इस्तेमाल, जानिए क्या है ये चमत्कारिक हर्ब

रयूमेटाॅयड आर्थराइटिस और गाउट के रोगियों के लिए दर्द परेशानी भरा हो सकता है। अगर आपके एजिंग पेरेंट्स भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो गाउटवीड मददगार हो सकता है। यूनानी चिकित्सा में भी इसका प्रयोग किया जाता रहा है।
Updated On: 20 Oct 2023, 09:26 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
jodon ke dard ke liye goutweed
गाउटवीड के पत्तों, फूलों, जड़ों का इस्तेमाल रूमेटॉयड आर्थराइटिस, अर्थराइटिस के इलाज में किया जाता रहा है। चित्र: शटरस्टॉक

गठिया, जोड़ों के दर्द में कई तरह की जड़ी-बूटियां राहत दिलाती हैं। जड़ी-बूटियों से तैयार लेप, एसेंशियल ऑयल, अर्क भी इन रोगों से राहत दिलाते हैं। हाल में जिस हर्ब से गठिया का इलाज तेजी से दोबारा प्रचलित हुआ है, वह है गाउटवीड। होम्योपैथ और यूनानी दवाओं में इसका खूब प्रयोग किया जाता है। कई रिसर्च भी बताते हैं कि गठिया और जोड़ों के दर्द (Goutweed for joint pain) से राहत दिलाता है गाउटवीड। आजकल मेरी मम्मी दादी को जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने के लिए इसी का इस्तेमाल कर रहीं हैं। मैंने एक्सपर्ट से इस बारे में जाना कि आखिर यह क्या है और कैसे काम करती है। 

जानिए क्या है गाउटवीड 

गाउटवीड हर्ब सालों भर जमीन पर छितराया हुआ मिल सकता है। यह ग्राउंड एल्डर (ground elder) के नाम से भी जाना जाता है। यह अंबैलिफर्स (Umbellifers) परिवार से ताल्लुक रखता है। इसका साइंटिफिक नाम एजोपोडियम पोडाग्ररिया (Aegopodium podagraria) है। इस पौधे को पनपने के लिए बहुत तेज धूप नहीं चाहिए। यह उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में खूब पाया जाता है। फोक मेडिसिन में इसके पत्तों, फूलों, जड़ों का इस्तेमाल रूमेटॉयड आर्थराइटिस, अर्थराइटिस के इलाज में किया जाता रहा है। इनके अलावा, किडनी स्टोंस, गाउट, बवासीर आदि के इलाज में भी इसका प्रयोग किया जाता रहा है।

 एंटी इन्फलामेट्री और एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टी

डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमन न्यूट्रीशन ऐंड मेटाबोलोमिक्स, पोमेरेनियन मेडिकल यूनिवर्सिटी में वर्ष 2019 में हुए शोध के अनुसार, इसमें पॅलीएसिटलीन्स कंपाउंड, पॉलीफिनॉल और कूमेरिंस पाया जाता है। इस वजह से इसमें एंटी इन्फलामेट्री और एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टी पाया जाता है। इसलिए इसके एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल गाउट, मेटाबॉलिक डिजीज और टाइप 2 डायबिटीज के इलाज में भी किया जाता है।

क्या है गाउट

गाउट भी आर्थराइटिस का ही एक प्रकार है, जिसमें जोड़ों में दर्द के साथ सूजन की भी समस्या हो जाती है। ब्लड टिशूज में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाने के कारण यह होता है। यूरिक एसिड जब जोड़ों में जमा हो जाता है, तो यह गठिया जैसा प्रॉब्लम देने लगता है। इसे ही गाउट कहा जाता है। 

gout ki problem
यूरिक एसिड बढ़ने से भी जोड़ों में दर्द होते हैं। चित्र: शटरस्टॉक

खराब खान-पान के साथ-साथ यह आनुवंशिक कारणों से भी हो सकता है। खाद्य पदार्थों में प्यूरिन पाया जाता है। प्यूरिन के टूटने से यूरिक एसिड बनता है। यह एसिड खून के रास्ते हमारे किडनी तक पहुंच जाता है। जब यह किडनी से बाहर नहीं निकल पाता है, तो यह शरीर में जमा होने लगता है और इससे जोड़ों और हड्डियों में दर्द होने लगता है। गाउट वीड का प्रयोग यूनानी चिकित्सा और होम्योपैथ में खूब किया जाता रहा है।

 दर्द से राहत के लिए इस तरह इस्तेमाल करें गाउटवीड 

नेचुरौपैथ चिकित्सक आशीष नेगी बताते हैं

1साइटिका, ज्वाइंट्स पेन, गाउट आदि होने पर सूजन वाले हिस्सों पर इसके पत्तों का सेंक लिया जाता है।

2 गाउट वीड के जड़ों और पत्तियों को साथ में उबालकर कमर पर हॉट रैप के रूप में अप्लाई किया जाता है।

dard me rahat
गाउटवीड घुटनों और जोड़ों के दर्द में राहत दिला सकते हैं, लेकिन बिना चिकित्सक की सलाह के इसे लेना खतरनाक है। चित्र: शटरस्टॉक

3 इसके अर्क रूप को लेने पर यह डाययूरेटिक का काम कर सकता है।

4 गाउटवीड की सूखी पत्तियों की चाय लेने पर गाउट, किडनी, मेटाबॉलिज्म की परेशानी ठीक हो जाती है।

5 जलने और कीड़ा काटने के स्थान पर इनके पत्तों के रस को लगाने पर तुरंत राहत मिलती है।

गाउटवीड के उपयोग से पहले किसी होम्योपैथ डॉक्टर से सलाह लेनी जरूरी है।

विशेषज्ञ मानते हैं कि ये जड़ी-बूटी फायदेमंद हैं, लेकिन चिकित्सक की सलाह के बिना इन्हें लेना नुकसानदेह भी साबित हो सकता है। इस हर्ब की पहचान करना मुश्किल है। इस हर्ब से मिलते-जुलते और भी पौधे होते हैं, जो इनकी तरह दिखते हैं, लेकिन वे गाउटवीड नहीं होते हैं। इसलिए जांच-परख कर चिकित्सक की सलाह के बाद इनका इस्तेमाल किया जाए।

यह भी पढ़ें:-मोटी और ओवरवेट हैं, तो एक्सरसाइज के साथ इन 4 चीजों का भी जरूर रखें ध्यान 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख