डायबिटीज और वजन दोनों कंट्रोल कर सकती है अलसी की चटनी, नोट कीजिए रेसिपी और अन्य लाभ

नई मां को अकसर अलसी के लड्डू खिलाए जाते हैं, जिनमें खूब सारे सूखे मेवे और घी होता है। पर अलसी के बीजों का लाभ लेने का हमारे पास एक और आइडिया है, जो वेट लॉस फ्रेंडली भी है।
flax seeds recipe
अलसी के बीज कई तरीकों से हृदय स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Published: 13 Feb 2024, 12:32 pm IST
  • 144

अलसी के बीज को Flax seeds भी कहा जाता है। इसे कई लोग पेट की चर्बी को कम करने के लिए भी खाते है। वजन कम करने के लिए अलसी के सेवन किया जाता है। अलसी के बीज से आप स्मूदी, लड्डू और भी बहुत चीजें बना सकते है। आज हम आपके अलसी के बीज की चटनी बनाना बताने जा रहें है।

क्या होता है फ्लेक्स सीड्स (What is flax seeds) 

डॉ. राजेश्वरी पांडा मेडिकवर अस्पताल, नवी मुंबई में पोषण और आहार विज्ञान विभाग की एचओडी है। वो बताती है कि साबुत अलसी के बीज को पीसने की सलाह देते हैं क्योंकि अलसी को पीसकर पचाना आसान होता है। साबुत अलसी आपकी आंत से बिना पचे निकल सकती है, जिसका मतलब है कि आपको सभी लाभ नहीं मिलेंगे।

अलसी के बीज में फाइबर और ओमेगा -3 फैटी एसिड के साथ-साथ लिग्नांस नामक फाइटोकेमिकल्स भी होते हैं। एक चम्मच पिसी हुई अलसी में 2 ग्राम पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड , 2 ग्राम फाइबर और 37 कैलोरी होती है।

अ्लसी पाचन में सुधार करने, कब्ज को कम करने, कोलेस्ट्रॉल को कम करने और हृदय रोग को कम करने में मदद करता है।

alasee ko kaee tarah se apane aahaar mein shaamil kiya ja sakata hai.
मजबूत बालों के लिए अलसी को कई तरह से अपने आहार में शामिल किया जा सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

क्या है अलसी के बीज के फायदे (Benefits of flax seeds) 

हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद

अलसी के बीज कई तरीकों से हृदय स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं। अलसी के बीज रक्तचाप को कम करते हैं, लंबे समय तक इसका सेवन आपको लाभ पहुंचा सकता है। एक अध्ययन में पाया गया कि हाई कोलेस्ट्रॉल वाले 50 वयस्कों में से, जिन्होंने तीन महीने तक रोजाना लगभग तीन बड़े चम्मच भुने हुए अलसी पाउडर का सेवन किया, उनमें कुल कोलेस्ट्रॉल और एलडीएल (खराब कोलेस्ट्रॉल) के स्तर में महत्वपूर्ण कमी देखी गई। उनमें एचडीएल (अच्छा कोलेस्ट्रॉल) के स्तर में भी वृद्धि देखी।

बेहतर पाचन स्वास्थ्य के लिए अच्छा है

चार बड़े चम्मच अलसी के बीज दिन भर के फाइबर का 27% प्रदान करते हैं। जो पाचन स्वास्थ्य के लिए एक प्रमुख पोषक तत्व है। फाइबर आपको तेजी से पेट भरा हुआ महसूस कराता है, वजन नियंत्रित करने में मदद, कब्ज की रोकथाम करता है। अलसी के बीजों में घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर होते हैं, जिनमें से दोनों अलग-अलग तरीकों से मल त्याग में सुधार करता है।

ब्लड शुगर में सुधार करता है

उच्च ब्लड शुगर (ग्लूकोज) टाइप 2 डाटबिटीज जैसी बीमारी का संकेत हो सकता है। अधिक वजन होने से आपके हाई ब्लड शुगर का खतरा बढ़ सकता है, लेकिन अलसी के बीज इसे रोकने में मदद कर सकता है।

अलसी के बीज में लिगनेन फास्टिंग ग्लूकोज, लिपिड प्रोफाइल और इंसुलिन संवेदनशीलता को प्रभावित किए बिना टाइप 2 डाटबिटीज के रोगियों में ग्लाइसेमिक को कंट्रोल करता है।

त्वचा के लिए अच्छी है अलसी

अलसी के बीज त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। आप इसे त्वचा पर लगा और खा दोनो सकते है। अलसी में ओमेगा 3 प्रचुर मात्रा में होता है, जिसमें सूजन-रोधी गुण होते हैं और यह त्वचा कोशिकाओं को मजबूत करने और आपकी त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है। अलसी में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड त्वचा को टोन और कसने में भी मदद कर सकता है।

कैसे बनाएं अलसी के बीज की चटनी

अलसी की चटनी बनाने के लिए आपको चाहिए

इमली 2 डलियां
अलसी के बीज 200 ग्राम
लाल मिर्च 8
आलिव ऑयल 3 चम्मच
जीरा 3 चम्मच
नमक आवश्यकतानुसार
आवश्यकतानुसार पानी
धनिया पत्ती

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
flax seeds chutney
अलसी के बीज त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। आप इसे त्वचा पर लगा और खा दोनो सकते है। चित्र- अडोबी स्टॉक

ऐसे बनाएं अलसी की चटनी

स्टेप 1

अलसी की चटनी को बनाने के लिए एक नॉन-स्टिक पैन लें और उसमें एक चम्मच तेल डालें और अलसी के बीजों को सुनहरा भूरा होने तक या 2-3 मिनट तक भून लें। एक बार जब वे भुन जाएं, तो गैस बंद कर दें और अलसी के बीज को एक तरफ रख दें।

स्टेप 2

अब एक चम्मच तेल और डालकर जीरा भून लें और इमली को भी इसी तरह मध्यम आंच पर अलग से भून लें। जब ये भुन जाएं तो आंच बंद कर दें। एक बाउल में अलसी के बीज, इमली और जीरा डालकर मिला लें और फिर उसे ग्राइंडर में डालकर बारीक पाउडर बनने तक पीस लें।

स्टेप 3

लास्ट में पाउडर में एक बड़ा चम्मच पानी डालें और नमक और मिर्च डालें। इस मिश्रण को ग्राइंडर में डालें और इसे तब तक मिक्स होने दें जब तक इसकी कंसिस्टेंसी चटनी जितनी गाढ़ी न हो जाए। तैयार होने पर तेल और धनिये की पत्तियों से सजाकर परोसें।

ये भी पढ़े- अखरोट के ये 3 तरह के स्क्रब तीन तरह की त्वचा समस्याओं से दिला सकते हैं छुटकारा, जानिए इस्तेमाल का तरीका

  • 144
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख