ठंड के मौसम को शादी सीजन के लिए भी जाना जाता है। इस मौसम ड्राइनेस बढ़ने की वजह से त्वचा संबंधित तमाम तरह की समस्याएं जैसे एक्ने, ब्रेकआउट, पिगमेंटेशन, आदि का खतरा भी बढ़ जाता है। जिसकी वजह से वेडिंग सीजन में महिलाएं अपनी त्वचा को लेकर अधिक चिंतित रहने लगती हैं। यदि आप भी होने वाली ब्राइड हैं, या आपके सिबलिंग या बेस्टफ्रेंड की शादी है, तो इस सीजन त्वचा को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। इस ड्राई सीजन त्वचा में नमी और ग्लो बरकरार रखने में आपकी मदद करेगा नारियल तेल और हल्दी से बना फेस मास्क (Coconut oil turmeric face mask)।
ये होममेड फेस मास्क आपकी त्वचा में नमी बरकरार रखने के साथ ही, आपको गोल्डन ग्लो प्रदान करेगा (Coconut oil turmeric face mask)। इस तरह आप इस शादी सीजन फेशियल पर हजारों रुपए खर्च किए बैगर भी ग्लोइंग स्किन प्राप्त कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं, इस फेस मास्क के फायदे साथ ही जानेंगे इसे तैयार करने का तरीका (Coconut oil turmeric face mask)।
हल्दी में करक्यूमिन नमक एक एक्टिव कंपाउंड पाया जाता है, जो त्वचा से सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद करता है। यदि आपको त्वचा पर बर्निंग सेंसेशन हो रहा है, तो यह राहत पाने में मदद कर सकता है। वहीं एक्ने को कम करने में बेहद प्रभावी रूप से काम करता है।
हल्दी और नारियल का तेल एक साथ मिलकर सुस्त त्वचा को बेहतर बनाने, त्वचा की रंगत को एक समान रखने के साथ ही पिगमेंटेशन और काले धब्बों को कम करने में करते हैं। एक स्पॉटलेस पिगमेंटेशन फ्री स्किन नेचरली ग्लो करती है।
कोकोनट ऑयल के एंटी बैक्टिरियल गुण और हल्दी की एंटीसेप्टिक और एंटीमाइक्रोबॉयल प्रॉपर्टी एक साथ मिलकर इस फेस पैक को एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने और ब्रेकआउट को रोकने का एक बेहद प्रभावी नुस्खा बनाते हैं। हल्दी और कोकोनट ऑयल से बने फेस पैक के नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा संक्रमण से भी सुरक्षित रहती है।
नारियल के तेल में त्वचा को नमी प्रदान करने की प्रॉपर्टीज पाई जाती है। विशेष रूप से सर्दियों में यह त्वचा को अंदर तक जाकर पर्याप्त मॉइश्चर प्रदान करता है। जब नारियल के तेल और हल्दी को एक साथ मिलाकर अप्लाई किया जाता है, तो यह त्वचा के लिए एक प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र और पोषण के रूप में कार्य करता है। जिससे आपकी त्वचा कोमल, मुलायम और पूरी तरह से हाइड्रेटेड रहती है।
नारियल तेल और हल्दी से बने इस फेस मास्क के नियमित इस्तेमाल से त्वचा में कोलेजन का निर्माण होता है, जो झुर्रियों, महीन रेखाओं और ढीली त्वचा को कम करता है, जिससे त्वचा लंबे समय तक जवां और तरोताजा नजर आती है। त्वचा पर इसका नियमित इस्तेमाल प्री मैच्योर एजिंग को रोकता है।
इसे बनने के लिए आपको चाहिए : 1/2 चम्मच हल्दी और 2 चम्मच नारियल का तेल
स्टेप 1: एक छोटे कटोरे में हल्दी पाउडर को दो बड़े चम्मच नारियल के तेल के साथ मिलना शुरू करें।
स्टेप 2: किसी चम्मच की मदद से इन दोनों सामग्रियों को तब तक मिलाएं, जब तक कि एक चिकना पेस्ट न बन जाए।
स्टेप 3: इस गोल्डन पेस्ट को अपने साफ चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें, आंखों के आसपास के क्षेत्र को बचाना है।
स्टेप 4: अब हल्के हाथों से त्वचा को मसाज दें, फिर त्वचा पर 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें, और फिर त्वचा को गर्म पानी से अच्छी तरह से धो लें।
स्टेप 5: त्वचा को साफ तौलिए से थपथपाकर सुखा लें।
स्टेप 6: आखिर में त्वचा पर मॉइस्चराइजर अप्लाई करें।
नोट: त्वचा पर बेहतर नतीजों के लिए, इस पौष्टिक फेस मास्क का इस्तेमाल हफ़्ते में एक या दो बार करें। ताकि समय के साथ आपकी त्वचा ग्लोइंग और साफ़ हो जाए।