अपने बालों के लिए हम कितना कुछ करना पसंद नहीं करते। महंगे हेयर केयर रूटीन फॉलो करने से लेकर पार्लर के स्पा ट्रीटमेंट तक, जिससे हमारें बाल हेल्दी और शाइनी बने रहें। मगर कई बार ये चीजे शुरुआत में तो असर करती है, लेकिन धीरे-धीरे समस्या पहले जैसी होने लगती है। अपने बालों को नेचुरल रखने के लिए हमें नेचुरल चीजों पर भरोसा करना चाहिए, जिससे हमारें बाल सही मायने में मजबूत और शाइनी बन सके।
कई दिनों से मेरे बालों में ड्राईनेस की प्रॉब्लम हो रही थी, काफी हेयर केयर रूटीन के बाद भी प्रॉब्लम वैसी ही बनी हुई थी। तभी मेरी मम्मी ने मुझे भिंडी के पानी (Bhindi Water) का इस्तेमाल करने की सलाह दी। ज्यादा जानने के लिए मैंने इस पर रिसर्च कि और पाया कि भिंडी का पानी हमारें हेयर प्रॉब्लम के लिए रामबाण उपाय की तरह काम कर सकता है (Bhindi Water for hair)।
तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि हमारें बालों के लिए भिंडी का पानी कैसे फायदेमंद हो सकता है –
विशेषज्ञों के अनुसार भिंडी में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और फोलेट पाया जाता है, जो बालों की ग्रोथ के लिए बेहद लाभदायक होता है। इसके अलावा यह बालों को झड़ने से रोकता है, और बालों को स्मूद और शाइनी बनाने में मदद करता है। भिंडी का पानी बालों में इस्तेमाल करने से कमजोर बालों में मजबूती आने लगती है।
अब आपको बताते हैं हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए भिंडी के पानी को बालों पर कैसे इस्तेमाल करें –
यह भी पढ़े – आपका फोकस, चेहरा और रिश्ते तीनों खराब कर सकता है सेल फोन का ज्यादा इस्तेमाल : शोध