आंवला नहीं खाना, तो इन 6 फायदों के लिए ट्राई करें आंवले का तेल, तरीका हम बता रहे हैं

प्राकृतिक रूप से त्वचा की सेहत में सुधार करना चाहती हैं, तो इसमें आंवला ऑयल (amla oil for skin) आपकी मदद कर सकता है। यहां है इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे।
amla oil
आंवला विटामिन और खनिजों का एक पावरहाउस है। चित्र : शटरस्टॉक
Updated On: 15 Mar 2023, 12:00 pm IST
  • 124

एक्ने, पिंपल, पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट, ब्रेकआउट जैसी समस्याएं बिल्कुल आम होती जा रही हैं। अधिकतर महिला इस समस्या से परेशान है। वहीं समर सीजन में डस्ट, पॉल्यूशन, गर्मी, पसीने से त्वचा की सेहत और ज्यादा खराब हो जाती है। ऐसे में आपकी त्वचा को अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है। यदि तरह-तरह के केमिकल युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर थक चुकी हैं, तो बिना अधिक खर्च के प्राकृतिक रूप से अपनी त्वचा की सेहत में सुधार कर सकती हैं। इसमें आंवला ऑयल (amla oil for skin) आपकी मदद करेगा।

आंवला अपने औषधीय गुणों को लेकर शुरुआत से ही काफी प्रचलित रहा है। इसे समग्र सेहत के साथ-साथ सौंदर्य के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। वहीं इसके तेल (amla oil) में कई आवश्यक पोषक तत्व मौजूद होते हैं। साथ ही यह त्वचा से जुड़ी समस्याओं में प्रभावी रूप से काम करते हुए त्वचा की सेहत को बनाए रखती है। तो चलिए जानते हैं यह किस तरह त्वचा के लिए फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें : मेनोपॉज के साथ त्वचा भी मुरझाने लगी है, तो जानिए कैसे रखना है इसका ख्याल

यहां जानें त्वचा के लिए किस तरह फायदेमंद है आंवला ऑयल

1. स्किन टोन को सामान्य रखे

आंवला ऑयल में मौजूद विटामिन सी मेलानिन के उत्पादन को धीमा कर देती हैं। इसकी वजह से हाइपरपिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट जैसी समस्या नहीं होती। इसके साथ ही इनका नियमित इस्तेमाल कोलेजन के उत्पादन को बढ़ा देता है। ऐसे में स्किन सेल्स लंबे समय तक स्वस्थ रहते हैं और त्वचा पर हुए दाग धब्बों की रंगत धीरे-धीरे कम होने लगती है। यह सभी चीजें स्किन टोन को सामान्य रखने के लिए जरूरी हैं।

toner ka istemaal karein
स्किन टोन को सामान्य रखे. चित्र: शटरस्‍टॉक

2. त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है

आंवला ऑयल ड्राई स्किन वालों के लिए एक परफेक्ट सॉल्यूशन है। इसका इस्तेमाल त्वचा में नमी को लॉक कर देता है और स्किन को हाइड्रेटेड रखता है। इसके साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी इसकी गुणवत्ता को और ज्यादा बढ़ा देते हैं। साथ ही ये त्वचा को जेनटली एक्सफोलिएट करते हुए स्किन को ब्राइट बनाता है।

3. ब्रेकआउट से बचाव करता है

आंवला ऑयल त्वचा पर हुए दाग धब्बों को कम करने में मदद करता है और ब्रेकआउट को होने से रोकता है। वहीं ये पहले से हुए ब्रेकआउट की स्थिति में सुधार करता है। इसका कड़वापन ऑयल प्रोडक्शन को नियंत्रित रखता है जिसकी वजह से ब्रेकआउट नहीं होते। साथ ही त्वचा क्लियर और ग्लोइंग रहती है।

यह भी पढ़ें : समर रेडी बॉडी के लिए हम लाए हैं होममेड बॉडी पॉलीशिंग पाउडर, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

4. प्रीमेच्योर एजिंग में कारगर है

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित अध्ययन के अनुसार आंवला ऑयल पर्याप्त मात्रा में कॉलेजन प्रोड्यूस करता है। वहीं कोलेजन एक आवश्यक प्रोटीन है जो त्वचा की सेहत के लिए बहुत जरूरी है। इसकी उचित मात्रा रिंकल, फाइन लाइंस और अन्य प्रीमेच्योर एजिंग के निशान को कम करती है और त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याओं में फायदेमंद होती है।

anti aging oil
ये एसेंशियल ऑयल आपके चेहरे पर से झुर्रियां हटा सकते हैं। चित्र एडॉबीस्टॉक।

5. सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव करता है

पब मेड सेंट्रल के अनुसार आंवला ऑयल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। ऐसे में त्वचा पर इसका इस्तेमाल स्किन को फ्री रेडिकल्स और हानिकारक यूवी रेज से प्रोटेक्ट करता है। वहीं यह बाहरी वातावरणीय प्रदूषण को त्वचा पर जमा नहीं होने देता। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट के साथ ही विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। जो कोलेजन प्रोडक्शन को बूस्ट करते हुए रेडनेस, इचिंग, एक्ने, पिंपल जैसी तमाम त्वचा से जुड़ी समस्याओं में फायदेमंद होती हैं।

6. त्वचा को एक्सफोलिएट करता है

आंवला माइल्ड एक्सफोलिएंट की तरह काम करता है। इसे त्वचा पर टॉपिकली इस्तेमाल करें और हल्के हाथों से त्वचा को मसाज दें। ये डेड स्किन सेल्स एवं त्वचा पर जमी इंप्योरिटीज को बाहर निकालता है। आप इसे फेस मास्क और अन्य घरेलू नुस्खों में मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : बालों का झड़ना रोककर, उन्हें फिर से लंबा और घना बना सकते हैं ये 5 आयुर्वेदिक नुस्खे

  • 124
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख