scorecardresearch

डियर लेडीज, त्वचा की खुजली शर्मिंदा कर सकती है! ये 4 घरेलू नुस्खे दिला सकते हैं इससे छुटकारा

इस मौसम में अपनी साफ-सफाई पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसके बावजूद अगर त्वचा पर खुजली हो रही है, तो मम्मी का पिटारे से कुछ नुस्खे आजमाने का समय है।
Published On: 28 Jun 2022, 07:46 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
tavacha sambandhi samsyayon ka karan ho akti hai dryness
इचिंग से मुक्त रहने के लिए किसी भी माइश्चराइजर, सीरम या एलोवेरा जेल में कुछ बूंद लगाने से स्किन को ठण्डक मिलती है। चित्र- शटरस्टॉक

गर्मियों के बाद हल्का ठंडा – ठंडा बरसात का मौसम हम सभी को बहुत पसंद आता है। मगर इस मौसम में होने वाली समस्याओं से हम सभी परेशान हो जाते हैं। सर्दी – खांसी – बुखार – जुकाम, तो कभी स्किन एलर्जी। इन सब से हम कितना भी पीछा छुड़ाने की कोशिश कर लें, लेकिन फिर भी इनसे पार पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। पर असल में ये इतना भी मुश्किल नहीं है। मेरी मम्मी के होम रेमेडीज वाले पिटारे में कुछ ऐसे उपाय भी हैं, जो आपको बरसात में होने वाली खुजली (Home remedy for itchy skin) से निजात दिला सकते हैं।

क्यों बढ़ जाती है बरसात के मौसम में खुजली

मानसून के मौसम में त्वचा संबंधी कई समस्याएं होती हैं। त्वचा के पसीने या बारिश के पानी के संपर्क में आने पर खुजली और रैशेज होना आम समस्या है। दरअसल, मानसून में जब वातावरण में नमी अधिक होती है और लोगों को गर्मी के कारण पसीना आता है, तो इससे त्वचा पर बैक्टीरिया का विकास होता है जिसके परिणामस्वरूप खुजली होती है।

ऐसे में अगर आप बाजार में मिलने वाले हीट पाउडर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे तुरंत आराम मिलता है लेकिन समस्या फिर खड़ी हो जाती है। ये पाउडर त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देते हैं जिससे पसीना आना बंद हो जाता है और समस्या और भी बढ़ जाती है।

skin ki itching door karein
बरसात के मौसम में त्वचा में खुजी आम बात है। चित्र- शटरस्टॉक

घरेलू नुस्खों की मदद से इस तरह की समस्याओं से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में-

1 नीम की पत्तियां

नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा संबंधी समस्याओं में काफी मददगार होते हैं। इसका उपयोग खुजली के उपचार में भी किया जा सकता है। आप नीम की पत्तियों को पीसकर प्रभावित जगह पर लगा सकती हैं या नीम के पानी नहा सकती हैं।

2 बेकिंग सोडा के साथ नींबू

अगर आपको खुजली हो रही है तो आप नहाते समय दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नींबू पानी से बना पेस्ट अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं। इसे पांच से दस मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। ऐसा रोजाना करें, इससे आपकी खुजली की समस्या दूर हो जाएगी।

3 चंदन पाउडर

चंदन त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। बाजार में मिलने वाले चंदन के पाउडर को लेकर खुजली वाली जगह पर लगाएं। आप इसमें गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट भी लगा सकती हैं।

yh kar sakta hai shareer ki khuji shant
यह कर सकता है शरीर की खुजी शांत। चित्र : शटरस्टॉक

4 नारियल तेल

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार नारियल के तेल में सूजन-रोधी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। यह त्वचा को पोषण देता है और त्वचा के संक्रमण को ठीक करने में बहुत प्रभावी है। अगर आप खुजली की समस्या का सामना कर रही हैं तो आप प्रभावित क्षेत्रों पर नारियल के तेल से मैसेज कर सकती हैं।

जानिए कुछ टिप्स जो इस मौसम में आपकी मदद कर सकती हैं

त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करना ज़रूरी है। इस मौसम में क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइज़र की तुलना में लोशन बेस्ड मॉइश्चराइज़र बेहतर होते हैं।

कॉस्मेटिक मॉइस्चराइज़र का उपयोग करने से बचना चाहिए, क्योंकि इसकी सुगंध और कलर एजेंट एलर्जी के बढ़ने के सबसे सामान्य कारणों में से एक हैं।

धूल, गंदगी, पराग और जानवरों के फर आदि चीजों से दूर रहें।

यह भी पढ़ें : पैकेट बंद स्नैक्स को न कहें और शाम का स्वाद बढ़ाएं इन 3 हेल्दी स्नैक्स रेसिपी के साथ

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख