scorecardresearch

ये 5 पौधे बचा सकते हैं मच्छरों से होने वाली बीमारियों से, जानिए मच्छरों से बचने का सबसे हार्मलैस तरीका

गर्मियों के आगमन के साथ मक्खी और मच्छरों की तादाद में इज़ाफा होने लगता है। मच्छरों की रोकथाम के लिए यूं तो कई उपाय करते है। जानते हैं कि वो कौन से ऐसे पौधे है, जो हमे मच्छरों को दूर भगाने का काम करते है।
Published On: 4 Mar 2023, 05:00 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Inn Indoor plants se oxygen ka level badh jata hai
इनडोर ऑक्सीजन स्तर को बढ़ाने के लिए पौधों को लगाना बेहद ज़रूरी है। चित्र : एडोबी स्टॉक

कभी आपने सोचा है कि मच्छर हमारे नज़दीक क्यों आते हैं। क्या हम खुद उन्हें अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसका जवाब है, हां। दरअसल, कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon dioxide) जैसी गैसें, तन का पसीना और मिट्टी से सने गंदे या बदबूदार पैरों के कारण मच्छर हमारे पास मंडराने लगते हैं। रिसर्च की मानें, तो 100 फीट की दूरी पर बैठे होने के बाद भी आप उन्हें आसानी से अपनी ओर आकर्षित कर सकते है। यूं तो मच्छरों (mosquitoes) को मारने और उन्हें भगाने के लिए कई उत्पाद बाजार आसानी से मिल जाते हैं। मगर बार बार कान में आकर शोर करने वाले इन बग्स को अपने आस पास न आने देने से बचने के लिए इन पौधों का प्रयोग किया जा सकता है (Mosquito Repelling Plants)।

1 गेंदे का पौधा

गेंदे का पौधा एक ऐसा प्लांट है, जो पूरा साल खिलखिलाता है। इस पर लगने वाले बसंती रंग के फूल मच्छरों को दूर भगाने का काम करते हैं। मौसम बदलने के साथ आने वाले मच्छरों से बचने के लिए आप अपने आगन या फिर बालकोनी में इस पौधे का एक गमला रख सकते है। ये प्लांट आसानी से कहीं भी ग्रो हो जाता है। ये फूल मच्छरों को भगाने के अलावा मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान भी प्रयोग में लाए जाते हैं। इस पौधे से आने वाली गंध पाइरेथ्रम, सैपोनिन, स्कोपोलेटिन, कैडिनोल और अन्य तत्वों से मिलकर बनती है, जो मच्छरों को आपके घर से दूर रखती है।

2 तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा न के वल स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है बल्कि मच्छरों को भी दूर भगाता है। इसकी महक से मच्छर आसपास नज़र नहीं आते है। इसके अलावा दो गिलास पानी को उबलने के लिए रख दें । उसमें तुलसी की कुछ पत्तियों को धोकर डाल दें। उबले हुए पानी को एक तरफ रख दें। तीस से चार घेटे बाद पत्तियों को निचोड़कर अलग कर लें। अब उस पानी को एक स्प्रे बॉटल में डाल दें। जब भी आप शाम के वक्त बाहर निकलें, तो इसे बाजूओ, गर्दन और टांगों पर स्प्रे कर लें। इससे मच्छर आपके आसपास नहीं आंऐगे।

Medicinal-plants-toboost-immunity
वर्षों से तुलसी का इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधि के रूप में किया जाता रहा है। चित्र शटरस्टॉक

3 लेमन बाम

लेमन बाम मिंट यानि पुदीने के पौधे की तरह ही नज़र आती है। लेमन की खुशबू वाली इस ग्राम में सफेद फूल लगते हैं। जल्दी से बगीचे में फैलने वाले पौधे की नियमित कटाई ज़रूरी है। अगर आप पास जगह कम है, तो आप इसे किसी छोटे गमले या फिर बोतल में भी लगा सकते है। ये जैसे जैसे फैलने लगाता है, वैसे वैसे मच्छरों को दूर भगाता है। इससे आपके आसपास मच्छरों की संख्या अपने आप कम होने लगती है।

4 लैवेंडर

भीनी भीनी खुशबू वाले लैवेंडर का पौधा देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। अरोमाथेरेपी और हर्बल उपचार के लिए प्रयोग होने वाला लैवेंडर का पौधा मक्खियों, मच्छरों, मकड़ियों और चींटियों को दूर रखने का काम करता है। इसके अलावा मच्छर काटने से होने वाली खुजली और दर्द को दूर भगाने के लिए हर्बल दवा के तौर पर भी काम करता है। आप चाहें, तो इसे पौधे की पत्तियों को लेकर स्किन पर डायरेक्ट रब कर सकते हैं। रब करने से पत्तियों से निकलने वाला तेल आपको कीट पतंगों से बचाने का काम करता है।

लैवेंडर का पौधा मक्खियों, मच्छरों, मकड़ियों और चींटियों को दूर रखने का काम करता है। चित्र अडोबी स्टॉक

5 रोज़मैरी

ये एक खुशबूदार पौधा होता है। इसकी नीडल की तरह दिखने वाली पतली और शार्प पत्तियां दिखने में बेहद खूबूसरत लगती है। गर्मियों में खिलने वाले इस पौधे के तने की खुशबू से मच्छर नज़दीक नहीं आते है। इस पौधे पर सफेद और नीले रंग के फूल खिलते है।

ऐसा पौधा जो निगलता है मच्छर

यूनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ एगरिकल्चर के मुताबिक कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं, जो मांसाहारी होते है। इनके अंदर पाचन एंजाइम्स पाए जाते हैं। इन्हें ब्लड कप कहकर भी पुकारा जाता है। रोलिंग पिन की तरह नज़र आने वाले ये पौधे अंदर से गहरे होते हैं। ऐ अन्य रिसर्च के मुताबिक इन पौधों के इर्द गिर्द मंडराने वाले मक्खी, मच्छर या तितलियां फिसलकर इनके अंदर चली जाती है। ये पौधे उन्हें हज़म कर लेते हैं। आमतौर पर इनकी लंबाई 11 सेमी होती है। ये पौधे एक तरह के अंडरग्राउंड शिकारी का रोल अदा करते हैं। जो बड़ी ही चालाकी से मच्छरों को अपनी गिरफ्त में ले लेते हैं। ये पौधे अधिकतर संयुक्त राज्य के मिसिसिपी और लुइसियाना के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें- आखिर शादी में क्यूं लगाई जाती है हल्दी? यहां जानिए इसका ट्रेडिशनल और वैज्ञानिक कारण

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख