इमली को इसके खट्टे और चटपटे स्वाद के लिए जाना जाता है। इसे अलग अलग व्यंजनों के स्वाद में चटपटापन लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इमली के कई फायदे हैं (benefits of tamarind), खासकर गर्मी में यह सेहत के लिए अधिक फायदेमंद मानी जाती है। हालांकि, जिस प्रकार किसी भी चीज की अधिकता आपको नुकसान पहुंचती है, ठीक उसी प्रकार एक स्वस्थ एवं संतुलित शरीर के लिए सिमित मात्रा में इमली लेनी चाहिए। इमली में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो समग्र सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। तो क्यों न इस गर्मी आप भी इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। आज हेल्थ शॉट्स आपके लिए लेकर आया है, इमली को डाइट में शामिल करने के कुछ हेल्दी और टेस्टी तरीके। तो चलिए जानते हैं, इसे किस तरह डाइट में शामिल करना है (Imli aka tamarind recipes)।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन के अनुसार, इमली का नियमित सेवन आपके पेट के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। इसमें पोटेशियम बिटरेट्रेट, मैलिक और टार्टरिक एसिड की उच्च मात्रा होती है, जो पाचन स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। वहीं यह फाइबर का एक अच्छा स्रोत है, जो टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।
फाइबर सामग्री से भरपूर इमली वेट लॉस में बेहद प्रभावी रूप से कार्य करती है। साथ ही, इसमें हाइड्रोक्सीसिट्रिक एसिड (HCA) नामक एक कंपाउंड होता है, जो वेट लॉस में आपकी मदद करता है। यह एक ऐसे एंजाइम को रोकता है, जो फैट को स्टोर करते हैं।
अगर आप गर्मियों में होने वाली प्राकृतिक त्वचा समाधान की तलाश में हैं, तो इमली का पानी पीना शुरू करें, यह बॉडी टॉक्सिन्स को रिमूव कर त्वचा को प्राकृतिक ग्लो प्रदान करता है। पब मेड सेंट्रल के अनुसार इसके अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (AHA) होता है, जो अपने एक्सफ़ोलीएटिंग गुणों के लिए जाना जाता है। यह दाग-धब्बों को दूर करता है और आपकी त्वचा को साफ रखता है।
यह भी पढ़ें: रेफ्रिजरेटेड और बार-बार गर्म किया गया खाना खराब करता है आपकी सेहत, जानिए कैसे
वहीं इमली एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो LDL कोलेस्ट्रॉल पर ऑक्सीडेटिव डैमेज को कम करने में मदद करते हैं। वहीं इसमें मौजूद प्लांट कंपाउंड हृदय रोग और ऑक्सीडेटिव डैमेज से आपको प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
इमली जूस इसे डाइट में शामिल करने का एक बेहद आसान तरीका है। इसे तैयार करने के लिए इमली के पल्प को रात भर के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें। सुबह पल्प को मैश करें, और इसमें थोड़ा ठंडा पानी मिलाएं। पानी को छानकर अलग गिलास में निकाल लें। साथ ही आइस क्यूब्स और शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और इसे एंजॉय करें।
इमली चटनी भारत में काफी प्रचलित है। वहीं इसे तैयार करना बेहद आसान है, इसके लिए आपको इमली के भिगोए हुए पल्प को मैश कर के निकाल लेना है। उसमें हरी मिर्च, जीरा यदि आप चाहें तो इसमें धनिया की पत्तियां भी मिला सकती हैं, सभी को एक साथ ग्राइंड कर लें। वहीं इमली की मीठी चटनी बनाने के लिए भिगोए हुई इमली में गुड मिलाकर इसे गैस पर पकाएं।
चावल को सामान्य प्रोसेस से इमली के पल्प और पानी के साथ पकाएं। आप चाहें तो इसमें अपनी पसंदीदा सब्जियां ऐड कर सकती हैं। आखिर में कड़ी पत्ता और राई से इसमें तड़का लगाएं। आप इसे दही, रायता, और अपनी पसंदीदा चटनी के साथ एंजॉय कर सकती हैं।
भिगोई हुई इमली के पल्प को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाएं। अब इसमें नींबू का रस, शहद और एक चुटकी नमक डालें। सभी को एक साथ मिक्स करें, और अपने नियमित सलाद ड्रेसिंग के तैर पर इसे एंजॉय करें।
इमली मिंट कूलर एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक है, जिसे आप गर्मी में रिफ्रेशमेंट के तैर पर ट्राई कर सकती हैं। इमली पल्प के पेस्ट को ठंडे पानी और शहद में मिलाएं, अब इसमें एक चुटकी नमक डालें। आखिर में क्रश की हुई पुदीने की पत्तियां और आइस क्यूब्स डालें और इस कूलिंग ड्रिंक को एंजॉय करें।
यह भी पढ़ें: मैंगो चिया सीड्स जूस है आपका परफेक्ट मॉर्निंग ड्रिंक, जानिए इसे तैयार करने की विधि और सेहत लाभ
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।