पर्सनलाइज्ड कंटेंट, डेली न्यूजलैटरससाइन अप

बच्चे नूडल्स के लिए जिद करते हैं, ताे उन्हें खिलाएं आटा नूडल्स, यहां है स्टेप बाय स्टेप रेसिपी

घर पर आसानी से आटा नूडल्स तैयार कर सकती हैं। इसे बनाना बेहद आसान है और यह खाने में बिल्कुल बाजार में मिलने वाले नूडल्स की तरह होता है। वहीं बच्चों को इसका अंदाजा भी नहीं लगता कि वे हेल्दी खा रहे हैं।
Published On: 23 Mar 2025, 02:00 pm IST
आटा नूडल्स को प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों की कैटेगरी में नहीं रखा जाता है, विशेष रूप से जब आप इसे घर पर तैयार करती हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक
Preparation Time 20 mins
Cook Time 15 mins
Total Time 24 mins
Serves 4

नूडल्स भला किसे पसंद नहीं होता, बड़ों से लेकर बच्चे दोनों इसके दीवाने हैं। बाजार में मिलने वाले नूडल्स को प्रोसेस्ड फूड की कैटेगरी में रखा जाता है, और वे बेहद अनहेल्दी माने जाते हैं। जब लोग इसे घर पर तैयार करते हैं, तब भी नूडल्स मार्केट से ही आता है और उसे मैदे से तैयार किया जाता है। इसलिए उसे भी अनहेल्दी माना जाता है। पर अब अपने टेस्ट बर्ड्स को कैसे समझाएं! इसमें आटा नूडल्स आपकी मदद कर सकता है।

आप चाहे तो घर पर आसानी से आटा नूडल्स तैयार कर सकती हैं। इसे बनाना बेहद आसान है और यह खाने में बिल्कुल बाजार में मिलने वाले नूडल्स की तरह होता है। वहीं बच्चों को इसका अंदाजा भी नहीं लगता कि वे हेल्दी खा रहे हैं। बचपन से मां ने हमें घर के बने आटा नूडल्स खिलाएं हैं, और जब मुझे पता लगा कि असल में मैं क्या खा रही हूं, तो सच में हैरान रह गई। क्योंकि ये खाने में इतने स्वादिष्ट थे और बिल्कुल मार्केट के नूडल्स जैसे लगते थे (atta noodles recipe)।

तब मैने भी ये रेसिपी सीखी और अब जब भी नूडल्स की क्रेविंग्स होती है, तो मैं यही खाती हूं। तो आईए आपको भी बताती हूं आटा नूडल्स कैसे तैयार करना है (atta noodles recipe)।

यहां जानें आटा नूडल्स की रेसिपी (atta noodles recipe)

आटा नूडल्स बनाने के लिए आपको चाहिए:

  • गेहूं का आटा
  • नमक
  • ऑयल
  • पत्ता गोभी
  • गाजर
  • शिमला मिर्च
  • प्याज
  • हरी मिर्च (वैकल्पिक)
  • तिल के बीज
  • लाल मिर्च पाउडर
  • हल्दी पाउडर
  • काली मिर्च पाउडर
  • सोया सॉस
एक हेल्दी अल्टरनेटिव है, रोटी के नूडल्स। चित्र : अडॉबीस्टॉक

इस तरह तैयार करें आटा नूडल्स (atta noodles recipe)

स्टेप 1: सबसे पहले मुलायम आटा गूंद लें, अब आटे की छोटी छोटी लोई बनाएं, रोटी के आकर की।

स्टेप 2: इधर किसी बड़े बर्तन में पानी गर्म होने रख दें, उसमें नमक और तेल डालें।

स्टेप 3: रोटी के आकर में लोई को बेलें, फिर इसे उबलते पानी में डालकर 2 से 3 मिनट तक पकाएं और आराम से निकाल लें।

स्टेप 4: अब पानी में पकाने के बाद जब ये थोड़े ठंडे हो जाएं, तो इन्हें पतले आकर में लंबा-लंबा काट लें।

स्टेप 5: काटने के बाद इसमें थोड़ा ऑयल स्प्रिंकल करें और अच्छी तरह फैला दें, ताकि ये एक दूसरे में चिपके नहीं।

स्टेप 6: इधर दूसरी ओर सभी सब्जियों को बारीक काट लें, और अलग-अलग रख दें।

स्टेप 7: एक पैन में ऑयल (आपका पसंदीदा) डालें, अब इसमें प्याज, हरी मिर्च, गाजर, पत्ता गोभी और शिमला मिर्च डालकर 1 मिनट तक भूनें।

स्टेप 8: अब इनमें सभी मसलें ऐड करें साथ में नमक डालकर 2 मिनट तक भूनें।

स्टेप 9: फिर इसमें तैयार किए गए नूडल्स को डालकर, ऊपर से सोया सॉस डालें और सभी को आपस में एक साथ मिला लें। 2 मिनट बाद गैस बंद कर दें।

स्टेप 10: आपका हेल्दी आटा नूडल्स बनकर तैयार है, अब आप इसके ऊपर तिल स्प्रिंकल करें और गरमा गरम एंजॉय करें।

इंस्टेंट नूडल्स में मौजूद अत्यधिक सोडियम मस्तिष्क में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी को बढ़ाता है. चित्र ; अडॉबीस्टॉक

जानिए आटा नूडल्स खाने के फायदे

आटा नूडल्स को प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों की कैटेगरी में नहीं रखा जाता है, विशेष रूप से जब आप इसे घर पर तैयार करती हैं, तो यह एक हेल्दी खाद्य विकल्प बन जाता है। इसके साथ ही घर पर आप सभी सामग्री को अपने अनुरूप इस्तेमाल करती हैं, जिससे आपको एक हेल्दी चॉइस मेंटेन करने में मदद मिलती है। इसके अलावा इसके माध्यम से आपको फाइबर और सब्जियों से अन्य विटामिन एवं मिनरल्स की गुणवत्ता प्राप्त होती है, जो आपके समग्र सेहत में सुधार के लिए जाने जाते हैं।

वहीं यह पौष्टिक होने के साथ ही बेहद स्वादिष्ट होता है, जिससे बच्चे इसे बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं। इस प्रकार बच्चों को जरूरी पोषण प्राप्त होता है, साथ ही उन्हें बाहर के अनहेल्दी नूडल्स की क्रेविंग भी नहीं होती। वहीं जो लोग डाइट पर हैं, उनके लिए भी ये एक बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि यह बॉडी में बहुत अधिक कैलोरिज नहीं जोड़ता है। यह एक हेल्दी स्नैकिंग विकल्प है, और हम सभी इसे स्नैक्स में एंजॉय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें आपके ब्रेन को बीमार और बूढ़ा बना देती हैं ये 5 तरह की चीजें, इनसे बचना है जरूरी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख