scorecardresearch

Pain Awareness Month : दर्द से छुटकारा दिला सकती हैं 5 बरसों पुरानी ये घरेलू औषधियां

पेन किलर का प्रचलन तेज़ी से बढ़ा रहा है, जिसके चलते एक बड़ी आबादी को एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जड़ी बूटियों के सेवन से न केवल शरीर को आराम मिलता है बल्कि साइड इफेक्ट का खतरा भी कम होने लगता है
Published On: 13 Sep 2024, 07:00 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
ayurvedic herbs se kare
त्रिफला, नागर मोठ और मंजिष्ठा की मदद से शरीर में जमा चर्बी को बर्न किया जा सकता है। चित्र : शटर स्टॉक

दादी के घुटनों में उठते-बैठते वक्त अक्सर दर्द बना रहता था। ऐसे में मां तेल की मसाज से लेकर हल्दी और घी को दूध में मिलाकर उन्हें दिया करती थी। मां की रसोई में मौजूद ये सभी नुस्खे बेहद कारगर है, जो आज भी दर्द को चुटकियों में गायब कर देते हैं। हांलाकि इन दिनों पेन किलर (Pain killer) का प्रचलन तेज़ी से बढ़ा रहा है, जिसके चलते एक बड़ी आबादी को एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस (antibiotic resistance) का सामना करना पड़ रहा है। औषधीय गुणों से भरपूर जड़ी बूटियों के सेवन से न केवल शरीर को आराम मिलता है बल्कि साइड इफेक्ट का खतरा भी कम होने लगता है। जानते हैं मां की रसोई में मौजूद वो चीजें जो दर्द को दूर करने में होती हैं कारगर साबित (Pain relief home remedies)

दर्द जागरुकता माह 2024 (Pain Awareness month 2024)

पेन अवेयरनेस मंथ (Pain awareness month) की शुरूआत अमेरिकन क्रॉनिक पेन एसोसिएशन (American chronic pain association) की ओर से साल 2001 में की गई थी। सालाना सितंबर में मनाए जाने वाले इस अवेयरनेस मंथ का मकसद लोगों को दर्द और उसके इलाज की जानकारी देना है ताकि वो क्रॉनिक रूप धारण न कर सके। इस साल मनाए जाने वाले इस अवेयरनेस मंथ की थीम सॉल्व पेन टूगेदर (solve pain together) है। इस मौके पर स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और कई अन्य संस्थानों में सेमिना और कार्यक्रमों के ज़रिए लोगों में जागरूकता पैदा की जाती है।

ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज स्टडी 2016 के अनुसार दर्द मुख्य रूप से पीठ के निचले हिस्से, ऑस्टियोआर्थराइटिस, गर्दन और माइग्रेन के कारण (Causes of migraine) बढ़ जाता है। इसके अलावा तनाव, कैंसर, मधुमेह और अल्जाइमर रोग में ये गंभीर रूप धारण कर लेता है।

Back pain ke kaaran
लगातार बढ़ने वाला दर्द शारीरिक समस्याओं के खतरे को बढ़ा सकता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

दर्द के कितने प्रकार होते हैं (Different types of pain)

इस बारे में नैचुरोपैथ अनिल बंसल बताते हैं कि कई कारणों से होने वाला दर्द दो तरह का होता है, एक एक्यूट और दूसरा क्रॉनिक पेन (Causes of chronic pain) । एक्यूट पेन अल्पकाल यानि कुछ घंटों से दिनों तक रहता है। उसके बाद ठीक हो जाता है। मगर क्रॉनिक पेन उस स्थिति को कहते है, जो लंबे वक्त तक बनी रहती है, जैसे कमर में दर्द (causes of back pain), घुटनों में दर्द और अन्य पेन। दर्द को दूर करने के लिए हल्दी का दूध (turmeric milk benefits) में मिलाकर पीने, मसाज, और सिकाई कारगर उपाय है। इसके अलावा सूजन को दूर करने के लिए ठंडी सिकाई (cold compress benefits) भी फायदेमंद साबित होती है। लगातार बढ़ने वाला दर्द शारीरिक समस्याओं के खतरे को बढ़ा सकता है।

दर्द से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय (Pain relief home remedies)

1. हर्बल चाय, लहसुन और हल्दी

दर्द दूर करने के लिए लहसुन को दूध में उबालकर पीने से फायदा मिलता है। रीढ़ की हड्डी में होने वाले दर्द और मसल्स पेन को कम करने के लिए 1 कप दूध में चुटकी भर हल्दी, लहसुन, छुआरा और एक चौथाई चम्मच हर्बल चाय को उबाल लें। अब इसे छालकर पीएं, जिससे दर्द की समस्या दूर होने लगती है।

Herbal milk benefits
मसल्स पेन को कम करने के लिए 1 कप दूध में चुटकी भर हल्दी, लहसुन, छुआरा और एक चौथाई चम्मच हर्बल चाय को उबाल लें। चित्र- अडोबी स्टॉक

2. ज्वार के आटे का सेवन करें

नैचुरोपैथ अनिल बंसल बताते हैं कि ज्वार के आटे में एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते है। इससे शरीर में रहने वाली दर्द और सूजन को कम किया जा सकता है। दर्द को दूर करने के लिए ज्वार के आटे का रोस्ट कर लें। उसके बाद उस आटे से रोटी बनाकर खाएं। इसके अलावा ज्वार के आटे में पाई जाने वाली फाइबर की मात्रा डाइजेशन को बूस्ट करती है।

3. हॉट व कोल्ड क्रप्रैंस

टांगों और कंधों की मांसपेशियों में होने वाले के दूर करने के लिए गर्म सिकाई करें। इससे मसल्स को गर्माहट मिलती है और ब्लड वेसल्स रिलैक्स होने लगती हैं। इसके अलावा जोड़ों में मौजूद ल्यूब्रिकेशन में भी सुधार आने लगता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन में मदद मिलती है और दर्द कम होने लगता है। वहीं कोल्ड कंप्रैस यानि ठंडी सिकाई से मांसपेशियों में मौजूद सूजन को कम किया जा सकता है।

4. सॉल्ट बाथ

पैरों में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए सॉल्ट बाथ की मदद लें। इसके लिए बाल्टी को गुनगुने पानी से आधा भर लें और उसमें आधा कप एप्सम सॉल्ट डालें। अब इसमें 10 से 15 मिनट तक पैरों को भिगोकर रखें। इससे मसल्स रिलैक्स होते हैं और दर्द कम होने लगता है।

salt hai faydemand
पैरों में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए सॉल्ट बाथ की मदद लें। चित्र : शटरस्टॉक

5. जायफल के तेल से करें मसाज

अधिकतर लोग दर्द से छुटकारा पाने के लिए मसाज की मदद लेते है। इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार आता है और मांसपेशियों को आराम मिलने लगता है। जायफल के तेल से मसाज करने से शरी में बढ़ने वाली सूजन को भी कम किया जा सकता है। जायफल के तेल को नारियल के तेल में बराबर मात्रा में मिलाकर लगाएं। इसे घुटनों, पैरों, पीठ, बाजूओं और कंधों में होने वाले दर्द को दूर करने में मदद मिलती है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख