ओमेगा 3 फैटी एसिड की कमी है तो ट्राई करें ये हेल्दी और गिल्ट फ्री रेसिपी, बढ़ेगा फोकस और मेमोरी

हेल्दी स्नैकिंग के लिए प्रोसेस्ड फूड की जगह प्रोटीन, आमेगा 3 फैटी एसिड और फाइबर से भरपूर चॉकलेटी एनर्जी बॉल्स एक बेहतरीन विकल्प है। इसे खाने से जहां शरीर को पोषण मिलता है, तो वहीं इसे बनाना भी बेहद आसान है।
Chocolate energy balls ke fayde
ठंड में स्वास्थ्य की देखभाल के लिए चॉकलेट एनर्जी बॉल्स से शरीर को कई फायदे मिलते है। चित्र- अडोबीस्टॉक
Published On: 22 Dec 2024, 08:00 am IST
  • 140
Preparation Time
Preparation Time 30 mins
Cook Time
Cook Time 15 mins
Total Time
Total Time 45 mins
Serves
Serves 4

सर्दियों की शुरूआत के साथ जोड़ों में दर्द और सूजन का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा त्वचा का रूखापन भी बढ़ने लगता है। इन समस्याओं से राहत पाने के लिए आहार में ओमेगा 3 फैटी एसिड को शामिल करना आवश्यक है। ऐसे में स्नैकिंग के लिए प्रोसेस्ड फूड की जगह प्रोटीन, आमेगा 3 फैटी एसिड और फाइबर से भरपूर चॉकलेटी एनर्जी बॉल्स एक बेहतरीन विकल्प है। इसे खाने से जहां शरीर को पोषण मिलता है, तो वहीं इसे बनाना भी बेहद आसान है। ठंड में स्वास्थ्य की देखभाल के लिए चॉकलेट एनर्जी बॉल्स (chocolate energy balls recipe) से शरीर को कई फायदे मिलते है। जानते हैं इसे बनाने की विधि और इससे मिलने वाले फायदे भी।

ओमेगा 3 फैटी एसिड क्यों है आवश्यक (Importance of Omega 3 fatty acid)

डायटीशियन अंजलि मुखर्जी बताती हैं कि ओमेगा 3 फैटी एसिड के तीन प्रकार होते हैं अल्फा लिनोलेनिक एसिड यानि एएलए, दूसरा है ईकोसापेंटेनोइक एसिड यानि ईपीए और तीसरा है डोकोसाहेक्सैनोइक एसिड यानि डीएचए। अखरोट, अलसी के बीज और चिया सीड्स समेत कई फूड्स में मौजूद ये फैटी एसिड स्वास्थ्य को मज़बूती प्रदान करता है। इससे तनाव दूर होता है और हृदय रोगों को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा बच्चों में पाई जाने वाली अटेंशन.डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर को दूर करने में भी मदद मिलती है।

energy balls bnayen
अखरोट, अलसी के बीज और चिया सीड्स समेत कई फूड्स में मौजूद ये फैटी एसिड स्वास्थ्य को मज़बूती प्रदान करता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

चॉकलेट एनर्जी बॉल्स को बनाने के लिए इन इंग्रीडिएंटस का करें इस्तेमाल, जानें इनके फायदे

1. अलसी के बीज

आहार में फ्लैक्स सीड्स को शामिल करने से शरीर को अल्फा लिनोलेनिक एसिड की प्राप्ति होती है। पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। इसमें मौजूद सॉल्यूबल और इनसॉल्यूबल फाइबर की मात्रा डाइजेशन को बूस्ट करने में मदद करती है। इसमें मौजूद पॉलीअनसेचुरेटिड और मोनोअनसेचुरेटिड फैट्स की मात्रा कैलेरीज़ के स्टोरज को कम करके हेल्दी वेट मैनेजमें।ट में मदद करती है। साथ ही इसे आहार में शामिल करने से ब्रेन हेल्थ भी बूस्ट होती है।

2. अखरोट का करें सेवन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार अखरोट में मौजूद पॉलीफेनॉल कंपाउड की मात्रा से ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन को दूर करने में मदद मिलती हैं। पॉलीफेनॉल के समूह को एलागिटैनिन कहा जाता है। अखरोट का सेवन करने से पेट में मौजूद गुड बैक्टीरिया एलागिटैनिन को यूरोलिथिन कंपाउड में बदल देते हैं, जिससे सूजन को कम किया जा सकात हैं। इसके सेवन से शरीर को ओमेगा 3 फैटी एसिड, मैग्नीशियम और अमीनो एसिड आर्जिनिन की प्राप्ति होती हैं।

3. कद्दू के बीज हैं फायदेमंद

ओमेगा 3 से भरपूर कद्दू के बीज के सेवन से शरीर को ग्नीशियम, आयरन, फाइबर और प्रोटीन की प्राप्ति होती हैं। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार पंपकिन सीड्स का सेवन करने से शरीर को पॉलीअनसेचुरेटिड फैट्स मिलते हैं। इससे शरीर को गुड फैट्स की प्राप्ति होती है। इसे बेक करेक, रोस्ट करके और सोक करके खाया जा सकता है। इसके अलावा कद्दू के बीज में फाइटिक एसिड पाया जाता हैं, जो पाचन तंत्र में पोषक तत्वों को बाइंड करके अवशोषित करने में मदद करते हैं।

Pumpkin seeds ke fayde
ओमेगा 3 से भरपूर कद्दू के बीज के सेवन से शरीर को ग्नीशियम, आयरन, फाइबर और प्रोटीन की प्राप्ति होती हैं।

4. पिस्ता है हेल्दी फैटी एसिड से भरपूर

पिस्ता में अल्फा लिनोलेइक एसिड पाया जाता है। इससे शरीर में बढ़ने वाली बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करने गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद मिलती है। इसके सेवन से शरीर को प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल की प्रापित होती है। इसे खाने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से भी बचा जा सकता है। इसे छीलने के बाद हल्की गुलाबी परत को हटाने की जगह उसके समेत खाने से शरीर को फाइबर की उच्च मात्रा की प्राप्ति होती है।

यहां जानें एंटी इंफ्लेमेटरी एनर्जी बॉल्स की आसान सी रेसिपी।

चॉकलेट एनर्जी बॉल्स

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

अलसी के बीज 1/2 कप
अखरोट 1/2 कप
बादाम 1/4 कप
पंपकिन सीड्स 1/4 कप
सीडलेस खजूर 8 से 10
पिस्ता 1/2 कप
गुड़ 1 कप
कोकोआ पाउडर 1/2 कप

जानें बनाने की स्टेप बाय स्टेप रेसिपी

  • सबसे पहले अलसी के बीज और तिल को पैन में डालकर ड्राई रोस्ट कर लें। उसके बाद पैन में बादाम और अखरोट डालकर रोस्ट कर लें।
  • इसके बाद पंपकिन सीड्स और पिस्ता को डालकर कुछ देर तक भूनें। अब सभी चीजों को पाउडर तैयार कर लें।
  • सीड्लेस खजूर में 1 से 2 चम्मच पानी मिलाकर उसका थिक पेस्ट तैयार कर लें। अब पैन में घी डालकर उसमें गुड़ को मेल्ट कर लें।
  • गुड़ को पाउडर में मिलाएं और साथ ही आधा कप कोकोआ पाउडर भी एड कर लें।
  • अब मिश्रण को हाथ से गूंथकर लड्डू का आकार दें। तैयार लड्डू को ड्राई फ्रूट से गार्निश करके सर्व करें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख