scorecardresearch facebook

मेरी दीदी ने ऑनलाइन खरीदी ‘ईटिंग चॉक’, पर मम्मी मानती हैं इसे बहुत नुकसानदायक, जानिए क्‍या है सच्‍चाई

ऑनलाइन शॉपिंग में ‘काउ डग केक’ से लेकर ‘ईटिंग चॉक’ तक सभी कुछ उपलब्‍ध है। पर इन्‍हें लेने से पहले कस्‍टमर रिव्‍यू की बजाए विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है।
अगर आप चॉक खाती हैं तो हो जाइये सावधान, ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक है. चित्र : शटरस्टॉक
अगर आप चॉक खाती हैं तो हो जाइये सावधान, ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक है. चित्र : शटरस्टॉक
Updated On: 18 Mar 2021, 11:09 am IST

मेरी दीदी आजकल प्रेगनेंट हैं। और खाने को लेकर उनका व्‍यवहार कभी-कभी बहुत अजीब हो जाता है। हालांकि मम्‍मी इसे बहुत सामान्‍य मानती हैं। पर इस बार जब दीदी ने ऑनलाइन शॉपिंग में ईटिंग चॉक मंगवाई तो मम्‍मी ने उन्‍हें अच्‍छी-खासी डांट लगा दी। और साथ में मुझे भी क्‍योंकि ये ऑर्डर दीदी के कहने पर मैंने ही किया था।

असल में ऑनलाइन शॉपिंग मेरे लिए कभी-कभी टाइम पास करने का बेस्ट ऑप्शन है। कुछ दिन पहले जब यूं ही सर्च करते-करते मैंने ‘ईटिंग चॉक’ देखी, तो दीदी को बताया। और दीदी की क्रेविंग के तो क्‍या कहने। वे इसे खाने के लिए मचलने लगीं। मैं भी हैरान थी कि क्‍या चॉक खाया जा सकता है! हालांकि मैंने सुना है कि बचपन में कुछ बच्‍चे चॉक खाते हैं। पर क्‍या ये इतनी लोकप्रिय चीज है कि ऑनलाइन शॉपिंग में उपलब्‍ध है?

ऐसी बातें अभी तक मैंने सिर्फ सुनी थीं। तभी मैं अपनी जिज्ञासा लेकर मम्मी के पास गई। तब मम्‍मी ने अपनी नाराजगी का कारण बताया कि यह मां और बच्‍चे दोनों की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है।

इस बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए मैंने ऑनलाइन सर्च करने की कोशिश और देखिये मुझे क्या मिला?

चाक या सलेटी कैल्शियम कार्बोनेट से बनाई जाती है और जब शरीर में कैल्शियम और आयरन की कमी होती है, तो व्यक्ति, न चाहते हुए भी चॉक की तरफ आकर्षित होता है। इसके साथ ही, जो लोग चॉक खाते हैं और यदि उनका मन रॉ स्टार्च, मिट्टी, बर्फ या ऐसी ही अन्य चीजें खाने करता है, तो वे पिका (Pica) नामक डिसऑर्डर से ग्रसित होते हैं।

यह एक ईटिंग डिसऑर्डर है और ओब्सेस्सिव-कॉम्पलसिव बिहेवियर, कुपोषण और गर्भावस्था से जुड़ा हुआ है।

क्‍या कहते हैं अध्‍ययन

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन के 2015 के एक अध्ययन के अनुसार तकरीबन 6000 पिका रोगियों के शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं और जिंक की कमी होती है। इसके साथ ही, जिन लोगों को एंग्जायटी और OCD होती हैं वे चॉक खाना पसंद करते हैं क्योंकि यह उनकी क्रेविंग्स को शांत करती है।

अगर आपको भी चॉक खाने की आदत है तो आप पिका बीमारी से ग्रसित हो सकती हैं. चित्र : शटरस्टॉक
अगर आपको भी चॉक खाने की आदत है तो आप पिका बीमारी से ग्रसित हो सकती हैं. चित्र : शटरस्टॉक

हालांकि, चॉक में किसी तरह के टोक्सिंस या ज़हर नहीं होता, लेकिन इसे खाना आपकी सेहत के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, ये आपके इंटरनल ऑर्गन को भी नुकसान पहुंचा सकती है।

यहां जानिए चॉक खाने के नुकसान

1. अगर आप रोजाना बार-बार चॉक खाती हैं, तो इससे आपके पेट में सोडियम सिलिकेट के कण जमा होने लगते हैं, जिससे किडनी में पथरी बन सकती है।

2. लंबे वक्‍त तक चॉक खाने से मुंह में घाव हो सकते हैं या आपके दांत झड़ सकते हैं और कैविटी का खतरा भी बढ़ सकता है।

3. चॉक खाने से धीरे-धीरे भूख खत्‍म होने लगती है, क्योंकि मस्तिष्क इसे भोजन के तौर पर ग्रहण करना सीख जाता है। इसे खाने की वजह से अन्य भोजन सही से नहीं पच पाता है और कमज़ोरी आने लगती है।

4. चॉक खाने से बच्चों के मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न हो सकती है और वयस्कों का दिमागी संतुलन बिगड़ सकता है।

5. लंबे वक़्त तक चॉक खाने से शरीर भोजन से पोषक तत्व निकालना बंद कर देता है, जिससे शरीर में आयरन और विटामिन्स की कमी होने लगती है।

6. लंबे वक़्त तक इसे खाने से शरीर में जहर भी फैल सकता है और पैरासाइट जन्म ले सकते हैं।

डॉक्टर्स के मुताबिक चॉक खाना शरीर में कैल्शियम, आयरन, जिंक और खून की कमी को दर्शाता है, जिसे ठीक किया जाना बेहद ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें : मम्‍मी कहती हैं बदलते मौसम में और भी ज्‍यादा जरूरी है पर्याप्‍त पानी पीना, यहां जानिए क्‍यों

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख