scorecardresearch

मम्‍मी कहती हैं और साइंस ने भी साबित किया, मौसमी फ्लू से बचाता है गिलोय का पानी

मानसून के आने पर अगर आपको सर्दी-जुकाम की समस्या रहती है, तो आपको अभी से गिलोय का पानी पीना शुरू कर देना चाहिए।
Updated On: 2 Jul 2020, 06:58 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
मम्‍मी अगर कह रहीं हैं, तो मान लेना चाहिए कि गिलोय मौसमी संक्रमण से बचाता है। Gif: giphy

मुझे बरसात का मौसम बहुत पसंद है, मैं इस मौसम में खूब एन्जॉय करना चाहती हूं पर मेरी मम्माद हैं कि मुझे हरदम हिदायते देती रहती हैं। हम दोनों बस ऐसे ही हैं।

पर एक बात कहूं, मम्मी की हिदायत देने की आदत भले ही बुरी लगती हो, पर उनके नुस्खे हमेशा कमाल के होते हैं।

आज हम आपके लिए लाए हैं मां का रामबाण इलाज-गिलोय का पानी, और यह भी जानते हैं कि वैज्ञानिक इस नुस्खे पर क्या कहते हैं।

गिलोय मम्‍मी का फेवरिट है, और आपको भी इसे पीने की आदत डाल लेनी चाहिए। चित्र: शटरस्‍टॉक

जाने क्यों है गिलोय आपकी मम्मी का भरोसेमंद-

गिलोय की बेल हमारे गार्डन में ज़रूर होती है और इसकी पहचान होती है इसकी दिल शेप की पत्तियां। हल्के से इन्फेक्शन पर ही मम्मी इसकी डंडियों को पानी में उबाल कर काढ़ा बनाती हैं और दो हफ्तों तक हर दिन आपको पिलातीं हैं। और इस घरेलू इलाज से न केवल आपकी तबियत ठीक हो जाती है, बल्कि ज़ुकाम लौट कर भी नहीं आता।

मां के इस नुस्ख़े को मानता है साइंस भी-

एनशिएंट साइंस ऑफ लाइफ नामक जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार वैज्ञानिकों ने भी गिलोय की इन्फेक्शन से लड़ने की क्षमता को माना है। इसमें मौजूद एक्वस, इथेनॉल और प्राकृतिक क्लोरोफॉर्म इसे एक बेहतरीन एंटीबैक्टीरियल औषधि बनाते हैं।

इतना ही नहीं गिलोय की लकड़ी के गुणों को कई हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए प्रयोग किया जाता है। टायफॉइड, डायरिया, मेनिनजाइटिस और UTI इंफेक्शन जैसी बीमारियों के इलाज के लिए भी गिलोय का इस्तेमाल किया जाता है।

जर्नल ऑफ इम्यूनोलॉजी रिसर्च में प्रकाशित 2017 की एक स्टडी में पाया गया कि गिलोय को स्किन और आंख के इन्फेक्शन के इलाज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

इतना ही नहीं गिलोय के पानी को नियमित रूप से पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और सर्दी खांसी जैसी बीमारियां आपसे कोसों दूर बनी रहती हैं।

इसलिए अगली बार जब भी मम्मी आपको गिलोय का कड़वा काढ़ा पिलायें तो चुपचाप पी जाएं।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख