ड्राई स्किन से बुरा और कोई स्किनकेयर अभिशाप नहीं है, खासतौर से तब जब वह एक्ने प्रोन हो। ऑयली मॉइश्चराइजर का उपयोग करें तो अपने चेहरे पर जीवन के सबसे खराब ब्रेकआउट को देखने के लिए तैयार रहें। और अगर ऑयल फ्री प्रोडक्ट यूज करें तो स्किन और भी डल और ड्राई होने लगती है।
ड्राई, डल स्किन और उस पर मुंहासे – अब क्या कहा जाए।
लेकिन अगर मम्मी हैं, और वह भी ऐसी जिनके पास दुनिया भर के समाधान हैं, तो घबराने की बात नहीं।
दिन पर दिन मेरी त्वचा की बिगड़ती हालत और मेरी बेबसी देख कर, मम्मी ने मुझे सबसे सस्ती और हल्की मॉइश्चराइजर की एक शीशी सौंपी, जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते।
मैं ग्लिसरीन के बारे में बात कर रही हूं, जो हमारे द्वारा उपयोग किए जाने वाले अधिकांश स्किनकेयर उत्पादों में मौजूद होती है। मॉइश्चराइजर से लेकर साबुन तक – बिना ग्लिसरीन के कोई भी प्रोडक्ट कंप्लीट नहीं हो पाता। फिर भी यह इंग्रीडिएंट कभी मेरी कल्पना में भी नहीं आ पाया।
मेरी स्मार्ट मॉम हालांकि, इसके बारे में बहुत पहले से जानती थीं। शायद वे मेरी बेबसी को पीक पर पहुंचने का इंतजार कर रहीं थीं। ताकि मैं वास्तव में उनकी सलाह को गंभीरता से ले सकूं।
मैंने हर रात अपने चेहरे को धोने के बाद उस पर ग्लिसरीन और रोजवॉटर का मिश्रण लगाना शुरू किया। हर दिन सुबह मेरी स्किन कोमल और चमकती हुई हुआ करती है और उस पर मुहांसे न के बराबर हैं।
जल्दी और अच्छे परिणामों के कारण मां के इस चमत्कारी उपाय पर मेरा विश्वास और भी मजबूत कर दिया। इसीलिए अब मैं अपनी स्किन पर नियमित रूप से ग्लिसरीन का इस्तेमाल करती हूं।
कई अध्ययनों के अनुसार, ग्लिसरीन त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है:
1. यह आपकी त्वचा को किसी और चीज़ के मुकाबले ज़्यादा नमी प्रदान करता है।
ब्रिटिश जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन, ग्लिसरीन को एक “humectant” कहता है, जो एक प्रकार का मॉइश्चराइजिंग एजेंट है जिसमें अपने निकटतम स्रोत से पानी और नमी खींचने की प्रवृति होती है।
इसीलिए, यह त्वचा की आंतरिक परतों के साथ-साथ आस-पास की हवा में मौजूद नमी भी आपकी स्किन की बाहरी परतों के लिए लाभदायक होती है। यह आपकी त्वचा की बाहरी परत को किसी अन्य चीज़ के मुकाबले ज्यादा हाइड्रेट कर सकती है।
2. यह आपको स्किन एजिंग के संकेतों से बचाती है
जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, ग्लिसरीन आपकी त्वचा को नरम और झुर्रियों के संक्रमण से बचाती है, और नई त्वचा कोशिकाओं को अपर लेयर तक ले आती है। जिससे आपकी त्वचा पर झुर्रियां, महीन रेखाएं और टैनिंग जैसे उम्र बढ़ने के संकेत कम होते हैं।
3. यह मुहांसों का भी निदान करता है
ऊपर बताई गई समस्याओं के समाधान के साथ ही यह आपको मुंहासों से बचाने में भी मददगार होती है। वास्तव में, ग्लिसरीन ऑयल फ्री होने के बावजूद आपके छिद्रों को बंद नहीं करती है। जिससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है और उस पर मुंहासे नहीं होते।
तो अब आपको यकीन हो गया? अब हम आपको बताते हैं कि ग्लिसरीन को अपने स्किनकेयर रूटीन में एड करने का तरीका –
सबसे बेहतर तरीका है कि ग्लिसरीन को डिजिटिल्ड वॉटर या गुलाब जल के साथ मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इसे हर रोज क्लींजर या नाइट मॉइश्चराइजर के तौर पर अपनी त्वचा पर अप्लाई करें। यदि, इसको लगाने के बाद आपकी त्वचा में खुजली या रेशेस हों, तो तुरंत इसे धो लें। यानी यह रेमेडी आपकी स्किन के लिए नहीं बनी है।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।