scorecardresearch

मम्‍मी कहती हैं पोषण का खजाना है खिचड़ी, साइंस बताता है खिचड़ी के और भी 5 फायदे

बचपन में मुझे खिचड़ी खाना बिल्कुल पसंद नहीं था। लेकिन जब इसके गुणों के बारे में पता चला, तो जो खिचड़ी मुझे बेस्वाद लगती थी, वही अब मेरा पसंदीदा आहार बन गई है।
Published On: 7 Jan 2021, 02:49 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Khichadi shighra pachane wala paushtik aahar hai.
खिचड़ी शीघ्र पचने वाला पौष्टिक आहार है। चित्र: शटरस्टॉक

बचपन में मुझे खिचड़ी खाना बिल्‍कुल भी पसंद नहीं था। लेकिन मैं जब भी बीमार पड़ती थी मेरी मां मुझे सिर्फ खिचड़ी ही खाने के लिए देती थी। तब मैं लाख बहाने ढूंढती थी कि किस तरह खिचड़ी से बचा जाए, लेकिन थक हार कर मुझे खिचड़ी खानी ही पड़ती थी। तब मेरे मन में बस एक ही सवाल आता था कि आखिर मां मुझे खिचड़ी ही क्यों खाने के लिए देती हैं?

मुझे खिचड़ी पसंद आने लगे, इसके लिए मां खिचड़ी बनाने के नए-नए तरीके आजमाने लगती थी। लेकिन शायद खिचड़ी के नाम में ही कुछ ऐसा था कि मुझे खिचड़ी पसंद ही नहीं आती थी।
पर मां हैं कि एक के बाद एक, खिचड़ी के इतने फायदे बताती थीं कि मैं सोच में पड़ जाती थी। वे कभी इसे पेट के लिए अच्‍छा बताती तो कभी एनर्जी के लिए। आखिर एक दिन मैंने तय कर ही लिया कि खिचड़ी के फायदों को गूगल कर ही लिया जाए।

और जो हैरान करने वाली जान‍कारियां मुझे मिलीं, मैं वो सब आपके साथ साझा करने वाली हूं

कार्बोहाइड्रेट्स, कैल्शियम, विटामिंस और अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर खिचड़ी असल में एक सुपरफूड है। आइए जानते हैं खिचड़ी के वे स्‍वास्‍थ्‍य लाभ, जिन्‍हें साइंस भी अपना समर्थन देता है-

1 पचने में है आसान

मां के साथ-साथ साइंस भी यह बात मानता है कि खिचड़ी हमारे पेट के लिए अच्छी होती है। जब हम बीमार होते हैं, तब हमारे पेट की पाचन क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में खिचड़ी एकदम सही भोजन है। खिचड़ी जितनी पतली होगी, उतनी ही हमारे पेट और आंतों के लिए फायदेमंद होगी।

खिचड़ी आपके पाचनतंत्र को दुरुस्‍त करती है। चित्र: शटरस्‍टाॅॅक
खिचड़ी आपके पाचनतंत्र को दुरुस्‍त करती है। चित्र: शटरस्‍टाॅॅक

2 पोषण से भरपूर होती है खिचड़ी

चावल और दाल से मिलकर बनी खिचड़ी कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होती है। यूएसडीए नेशनल न्यूट्रिएंट्स डेटाबेस के अनुसार चावल विटामिन्स और मिनरल्स जैसे कि विटामिन-बी, पोटेशियम, फास्फोरस, फोलिक एसिड और मैंगनीज से भरपूर होता है, वहीं दूसरी ओर दालें प्रोटीन और कई अन्य मिनरल्स और विटामिन से भरी होती हैं।

3 शुगर के स्तर को भी करती है कंट्रोल

खिचड़ी में इस्तेमाल होने वाली दालें हमारे शरीर के शुगर के स्तर को कम करती है। 2018 में जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार अगर हम अपने खाने के आधे हिस्से में सिर्फ दाल का सेवन करें, तो हमारे शरीर के शुगर के स्तर में 20% से अधिक कमी आ सकती है। साथ ही साथ हमारे शरीर में मौजूद कार्बोहाइड्रेट्स में भी सुधार हो सकता है।

4 त्रिदोषिक भोजन

खिचड़ी एक आयुर्वेदिक आहार है। आयुर्वेद में भी यह कहा गया है कि इसमें तीनों दोषों- वात, पित्त और कफ को संतुलित रखने की क्षमता होती है। इसी कारण से इसको त्रिदोषिक भोजन भी कहा जाता है। हमारे शरीर को डिटॉक्सिफाई करने के अलावा खिचड़ी हमारे शरीर को संतुलित ऊर्जा भी प्रदान करती है।

हर रोज एक कटोरी दाल आपकी प्रोटीन की आवश्‍यकता को पूरा करती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

5 खिचड़ी होती है ग्‍लूटेन फ्री

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि खिचड़ी ग्‍लूटेन फ्री होती है। जिन लोगों को ग्‍लूटेन से एलर्जी होती है या फिर जो लोग सीलिएक (Celiac) बीमारी से ग्रस्त हैं, उनके लिए खिचड़ी सबसे बढ़िया आहार है। सीलिएक (Celiac) बीमारी से ग्रसित लोगों को डॉक्टर्स ग्‍लूटेन फ्री खाना जैसे कि खिचड़ी खाने की सलाह देते हैं। ऐसे में खिचड़ी उनको वजन घटाने और दस्त जैसी बीमारियों से बचने में मदद करती है।

6 कई जरूरी माइक्रोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर

ताज़ा तैयार खिचड़ी आमतौर पर शुद्ध घी के साथ खाई जाती है। सेन्टर फ़ॉर इंटीग्रेटिव मेडिसिन एंड डिपार्टमेंट ऑफ पैथोलॉजी, ऑहियो स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए की एक रिसर्च स्टडी के अनुसार घी हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

जब आप खिचड़ी में घी एड करती हैं तो यह और भी पौष्टिक हो जाती है। चित्र: शटरस्‍टॉक
जब आप खिचड़ी में घी एड करती हैं तो यह और भी पौष्टिक हो जाती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

इसमें कई माइक्रोन्यूट्रिएंट्स जैसे कि प्रोटीन, काम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट और फैट्स मौजूद होते है, जो हमारे मस्तिष्क और नर्वस सिस्टम के लिए बेहद जरूरी होते हैं। तो आप जब भी खिचड़ी खाएं उसमें घी मिलना न भूलें और अपनी पौष्टिक खिड़की को और भी पौष्टिक बना लें।

यह भी पढ़ें – माँ कहती हैं कान में दर्द से तुरंत राहत देता है लहसुन का तेल, साइंस ने भी दी है मंजूरी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
निधि गहलोत
निधि गहलोत

उपन्‍यास पढ़ना और अच्‍छी फि‍ल्‍में देखना दोनों ही मेरे शौक हैं। फि‍टनेस के लिए डांस से बेहतर कुछ नहीं। बारिश के मौसम में एक कप चाय का प्याला और मेरी पसंदीदा किताब मेरे दिन को बेहतर बनाने के लिए बहुत है।

अगला लेख