मेरी दीदी अभी हाल ही में मां बनी हैं। और मम्मी जब उनसे मिलने पहुंची, तो उन्होंने सबसे पहले उनसे उनकी ब्रेस्टफीडिंग के बारे में पूछा। हालांकि दीदी के लिए यह असहज था। पर मम्मी ने उन्हें कुछ ऐसे तरीके बताए जिससे वे अब आराम से अपने बेबी को फीड करवा पा रहीं हैं। मम्मी का कहना है कि यह बेबी के लिए तो हेल्दी है ही, मां की ब्रेस्ट हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद है। जानना चाहती हैं कैसे? तो आइए मैं आपको बताती हूं।
मम्मी का कहना है कि स्तनपान मां के लिए भी फायदेमंद है। इससे ब्रेस्ट हेल्थ को कई लाभ होते हैं। सेंटर फॉर डीजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Centre for Disease Control and Prevention) का भी यही कहना है कि ब्रेस्टफीडिंग मां और बच्चे दोनों को कई बीमारियों से बचा सकती है।
ऐसा देखा गया है कि बच्चे को स्तनपान कराने से, प्रेगनेंसी के बाद मां को वज़न कम करने में मदद मिलती हैं। ब्रेस्टफीडिंग से आप एक दिन में लगभग 500 अतिरिक्त कैलोरी (Calories) बर्न कर सकती हैं।
स्तनपान कराने में मां के शरीर में ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) हार्मोन रेलीज होता है, जिसे हैप्पी हार्मोन के नाम से भी जाना जाता है। यह गर्भाशय को सिकुड़ने और सामान्य आकार में लौटने के लिए उत्तेजित करता है।
बच्चा पैदा करने के बाद भारी मात्रा में रक्तस्राव (Bleeding) होता है। यह कभी – कभी शरीर में एनीमिया का कारण भी बन सकता है। मगर, जो माएं अपने शिशुओं को अच्छे से ब्रेस्टफीड कराती उनमें ब्लीडिंग औरों के बजाय कम होती है।
प्रेगनेंसी के बाद यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फ़ैकशन (Urinary Tract Infection) का जोखिम भी बढ़ने लगता है। ऐसे में स्तनपान करवाना मां के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
स्तनपान प्रसवोत्तर अवसाद (Postpartum Depression) के जोखिम को कम करता है और अधिक सकारात्मक मनोदशा को बढ़ावा देता है। साथ ही, यह आपको अपने नवजात शिशु के साथ एक नए बंधन में बंधने में भी मदद करता है।
यह भी पढ़ें ऑफ सीजन में लेना है सीजनल फूड्स का मज़ा, तो मेरी मम्मी के ट्रेडिशनल तरीके से करें उन्हें स्टोर
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।