scorecardresearch

मम्‍मी कहती हैं, डेंगू होने पर पीना चाहिए पपीते के पत्‍ते का रस, पर साइंस क्‍या कहता है?

मानसून में होने वाली सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है डेंगू। मेरी मम्‍मी को लगता है कि पपीते के पत्‍तों का रस पीने से यह ठीक हो जाएगी! साइंस भी मान रहा है कि पपीते के पत्‍ते वाकई गुणों का भंडार हैं।
Updated On: 14 Sep 2020, 08:43 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
papite ki patti platelet ki sankhya badhane me madad karata hai
डेंगू के दौरान घटती प्लेटलेट की संख्या को बढ़ाने में मदद करता है पपीते का पत्ता। चित्र : शटरस्टॉक

बरसात का मौसम शुरू होते ही मच्‍छर और मच्‍छरों से होने वाली बीमारियां डराने लगती हैं। मैं तो इस तरह की बीमारियों से सबसे ज्‍यादा डरती हूं। इसलिए ध्‍यान रखती हूं कि घर में कहीं किसी छोटी सी चीज में भी पानी इकट्ठा न होने पाए।

इसके लिए मैंने संडे को ड्राई डे बनाया हुआ है। मैं हर रविवार को घर के कोने-कोने, बालकनी और यहां तक कि छत का भी जायजा लेती हूं कि कहीं डेंगू के ये शैतान मच्‍छर अपना घर तो नहीं बना रहे।

एडीस मच्छर से फैलता है डेंगू, इसलिए मच्छरों से बचें। चित्र- शटर स्टॉक।

इस संडे भी जब मैं अपने ड्राई डे अभियान में जुटी हुई थी, कि मम्‍मी मुझे पपीते का पौधा लगाने का सुझाव देने लगीं। इसके पीछे उनका तर्क था कि पपीते के पत्‍ते हमें डेंगू से भी बचा सकते हैं। मैंने ऐसा सुना तो था, पर मुझे यह सच्‍चाई कम और वाट्सएप यूनिवर्सिटी का ज्ञान ज्‍यादा लगा।तो मैंने तय किया कि क्‍यों न मम्‍मी के इस ज्ञान को साइंस की कसौटी पर कस लिया जाए।

आज हम इस घरेलू नुस्खे को साइंस की कसौटी पर तौलेंगे और आपको बताएंगे कि क्या वाकई पपीते के पत्तों का रस डेंगू का इलाज कर सकता है। गुगल ने मेरे सामने पपीते के पत्‍तों के रस के फायदों का भंडार ही खोल दिया –

पहले जान लेते हैं पपीते के पत्ते के गुण

जर्नल ऑफ़ इंटीग्रेटेड मेडिसीन के अनुसार पपीते के पत्तों में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। साथ ही इसमें पपैन नामक एक कंपाउंड होता है, जो प्रोटीन को डाइजेस्ट करने का काम करता है। इसके अलावा पपीते के पत्तो में फ्लैवोनॉइड्स और विटामिन ई भी होता है।

कोमल और नए पत्तों में विटामिन सी की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए रस निकालने के लिए इन्ही पत्तों का इस्तेमाल होता है।

पपीते के पत्तो के रस के फायदे-

1. पाचनतंत्र की समस्याओं से निजात दिलाता है

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसीन, अमेरिका की एक स्टडी में पाया गया कि पपीते के पत्तों में मौजूद पपैन पाचन में सहायक होता है। साथ ही इसमें मौजूद फाइबर पेट साफ करने में मदद करते हैं।
बुजुर्ग व्यक्ति हर दिन एक चम्मच पपीते की पत्ती का रस ले सकते हैं।

बालों के लिए अच्छा है इन पत्तों का रस। चित्र- शटरस्टॉक।

2. बालों के लिए अच्छा है इन पत्तों का रस

पपीते के पत्तों में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों को हेल्दी बनाते हैं। कई स्टडीज यह भी मानतीं हैं कि इसके रस को बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती हैं, हालांकि इस पर ज्यादा रिसर्च मौजूद नहीं है।

3. डायबिटीज़ कंट्रोल करता है पपीते के पत्तों का रस

मेक्सिको में यह ब्लड शुगर को संतुलित करने के लिए एक घरेलू नुस्खे की तरह प्रयोग होता है।
सेन्टर ऑफ डिसीज़ कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के अनुसार पपीते के पत्तों में मौजूद विटामिन सी ब्लड के लिए हेल्दी है। लेकिन यह डायबिटीज की दवाओं की जगह नहीं ले सकता। इसे पोषण के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

अब महत्वपूर्ण सवाल, क्या डेंगू का इलाज है पपीते के पत्तों का जूस

डेंगू है तो पपीते के पत्तों का रस आपको जल्दी स्वस्थ होने में मदद करेगा। चित्र- शटरस्टॉक।

जर्नल ऑफ इंटेग्रेटेड मेडिसीन के शोध में 100 से अधिक डेंगू मरीज़ों को पपीते के पत्ते का रस दिया गया।

पपीते के पत्ते में ब्लड प्लेटलेट्स बढ़ाने की क्षमता होती है। डेंगू और मलेरिया में प्लेटलेट्स तेजी से गिरती हैं। दरसल प्लेटलेट्स हमारे घाव भरने का काम करती हैं। कहीं भी खून निकलने के बाद जो पपड़ी पड़ती है, वह प्लेटलेट्स के कारण ही पड़ती है। प्लेटलेट्स न हों तो चोट लगने पर खून बहना बंद नहीं होता। ऐसे में पपीते के पत्ते का रस बहुत फायदेमंद होता है।

शोध में पाया गया कि यह रस पीने वाले मरीज़ जल्दी रिकवर हुए, और ज्यादा स्वस्थ थे। इसका कारण है पपीते के पत्तों में मौजूद पोषक तत्व।

तो क्या है अंतिम निर्णय?

इन शोध का निष्कर्ष यह निकला कि पपीते के पत्ते का रस डेंगू होने से रोकता नहीं है, लेकिन इसे डेंगू में इस्तेमाल करने से रिकवरी बढ़ जाती है। यह डेंगू के इलाज के मुकाबले काफी सस्ता है, लेकिन इलाज की जगह नहीं ले सकता।

  • ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर आपको पपीते से एलर्जी है तो पपीते के पत्ते भी आपको नुकसान करेंगें।
  • प्रेगनेंट हैं तो भी आप इस नुस्खे का उपयोग न करें।
  • अगर मार्केट से जूस या सप्लीमेंट्स खरीद रही हैं तो विश्वसनीय ब्रांड से ही लें।
  • प्राकृतिक रूप से रस मिल जाये तो ज्यादा अच्छा है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
विदुषी शुक्‍ला
विदुषी शुक्‍ला

पहला प्‍यार प्रकृति और दूसरा मिठास। संबंधों में मिठास हो तो वे और सुंदर होते हैं। डायबिटीज और तनाव दोनों पास नहीं आते।

अगला लेख