scorecardresearch

आपकी स्किन को नेचुरली सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकती है मलाई, जानिए इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका

मुलायम और चमकदार त्वचा के सभी लोग दिवाने होते है। लेकिन किसी भी रासायनिक क्रीम को कुछ लोग लगाना पसंद नही करते है इसलिए आप मलाई का इस्तेमाल कर सकते है।
Updated On: 12 Aug 2023, 01:07 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
malai for lips
मलाई आपकी त्वचा को गहराई से मॉश्चराइज करती है। चित्र-शटरस्टॉक।

यदि आप भी खूबसूरत और बेदाग त्वचा चाहते है, तो सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, बाजार-आधारित उत्पादों पर भरोसा न करें क्योंकि वे रसायनों से भरे हुए हैं और लाभ से अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए, हम आपको रसोई में जाने की सलाह देते हैं जहां त्वचा को पसंद करने वाली कई सामग्रियों का खजाना है। ऐसी ही एक सामाग्री है मलाई एक ऐसा घटक है जो आपको सुंदर त्वचा पाने में मदद कर सकता है।

स्किन पर मलाई के फायदे

मॉइस्चराइजेशन

मलाई प्राकृतिक वसा और तेल से भरपूर होती है जो त्वचा को गहरी नमी प्रदान करती है। यह शुष्क, खुरदुरी या परतदार त्वचा को हाइड्रेट और नरम करने में मदद करता है, जिससे त्वचा चिकनी और कोमल लगती है।

पोषण

मलाई में मौजूद प्रोटीन और पोषक तत्व त्वचा को पोषण दे सकते हैं, स्वस्थ त्वचा कोशिकाओं को बनाए रखने और स्किन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक बिल्डिंग ब्लॉक प्रदान करते हैं।

malai mask
मलाई प्राकृतिक वसा और तेल से भरपूर होती है जो त्वचा को गहरी नमी प्रदान करती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

ब्राइटनिंग

मलाई मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाकर और नई त्वचा को ताजा, चमकदार बनाकर त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकती है। यह त्वचा को टोन और स्वस्थ बनाने में योगदान दे सकता है।

एंटी एजिंग

मलाई में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट, जैसे कि विटामिन ए और विटामिन ई, उम्र बढ़ने के लक्षणों से निपटने में मदद कर सकते हैं। वे त्वचा की लोच को बनाने में मदद करती है, फाइन लाइन और झुर्रियों को कम कर सकते हैं और पर्यावरणीय क्षति से बचा सकते हैं।

मलाई को स्किन पर कैसे इस्तेमाल करें

मलाई फेशियल मास्क

अपने साफ चेहरे और गर्दन पर ताजी मलाई की एक पतली परत लगाएं। इसे लगभग 15-20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह आपकी त्वचा को नमी, चमक और पोषण देने में मदद कर सकता है।

मलाई स्क्रब

एक कोमल स्क्रब बनाने के लिए मलाई को चीनी या पिसे हुए जई जैसे प्राकृतिक एक्सफोलिएंट के साथ मिलाएं। नम त्वचा पर गोलाकार गति में धीरे-धीरे मालिश करें, फिर त्वचा को साफ पानी से धो लें।

मलाई और हल्दी मास्क

एक चमकदार और स्किन पर सूजन से राहत पाने के लिए मास्क बनाने के लिए मलाई को एक चुटकी हल्दी के साथ मिलाएं। धोने से पहले इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से त्वचा को अच्छे से धो लें।

ऑयली स्किन के लिए कैसे करें मलाई का इस्तेमाल

मलाई और एलोवेरा फेस मास्क

सामग्री

मलाई 1 बड़ा चम्मच
ताजा एलोवेरा जेल 1 बड़ा चम्मच
नींबू का रस 1 चम्मच

कैसे बनाएं फेस मास्क

मलाई और एलोवेरा जेल को एक साथ मिक्स करें।
तेल को नियंत्रित करने के लिए यदि चाहें तो नींबू का रस मिलाएं।
मास्क को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें।
गुनगुने पानी से धो लें।

malai for skin
मलाई में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट, जैसे कि विटामिन ए और विटामिन ई होता है।

मलाई और बेसन फेस मास्क

सामग्री

1 बड़ा चम्मच मलाई (दूध क्रीम)
1 बड़ा चम्मच बेसन
एक चुटकी हल्दी पाउडर (वैकल्पिक)
गुलाब जल (आवश्यकतानुसार)

कैसे बनाएं फेस मास्क

मलाई, बेसन और हल्दी को मिलाकर पेस्ट बना लें।
पर्याप्त मात्रा में गुलाब जल मिलाएं अगर आपको टेक्शचर को स्थिर करना है।
आंखों को बचाते हुए मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं।
इसे लगभग 15-20 मिनट तक सूखने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख