scorecardresearch

Coconut water vs Lemon Water : नींबू पानी या नारियल पानी, इस मौसम में सेहत के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद

गर्मी के मौसम में शरीर को हेल्दी रखने और लू से बचने के लिए हाइड्रेट रहना बेहद जरूरी है। हाइड्रेट रहने के लिए पानी के अलावा नींबू पानी और नारियल पानी का खूब सेवन किया जाता है। लेकिन क्या आपको है कि इन दोनों ड्रिंक्स में से बेस्ट कौन सा है, और क्यों?
Updated On: 18 Mar 2025, 03:22 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
coconut water ke fayde
नारियल के पानी में 94 फीसदी पानी और बेहद कम मात्रा में फैट्स पाए जाते हैं। चित्र : अडॉबीस्टॉक

नारियल पानी और नींबू पानी (Coconut water vs Lemon Water) दोनों ही हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। गर्मियों के मौसम में इन दोनों ड्रिंक्स की खूब पिया जाता है। इस मौसम में शरीर की कमजोरी को दूर करने के साथ ही शरीर को लू से बचने के लिए भी नारियल पानी और नींबू पानी पीने की सलाह दी जाती हैं और पिया भी जाता है। लेकिन इन दोनों ड्रिंक्स (Coconut water vs Lemon Water) में से बेहतर कौन है। नींबू पानी, या फिर नारियल पानी आइए जानते हैं।

नारियल पानी या नींबू पानी- कौन सा अधिक स्वास्थ्यवर्धक है (Coconut water vs Lemon Water)

श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट दिल्ली की चीफ डायटिशियन डॉ. प्रिया पालीवाल बताती हैं कि, नारियल पानी और नींबू पानी (Coconut water vs Lemon Water) दोनों ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन इनके लाभ अलग-अलग होते हैं। नारियल पानी प्राकृतिक इलेक्ट्रोलाइट्स, पोटैशियम और मैग्नीशियम से भरपूर होता है, जिससे यह शरीर को हाइड्रेट करने, हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और मांसपेशियों की ऐंठन को कम करने में मदद करता है।

यह खासकर गर्मियों में डिहाइड्रेशन से बचाने और किडनी को स्वस्थ रखने के लिए फायदेमंद होता है। दूसरी ओर, नींबू पानी में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है, जो इम्यूनिटी को मजबूत करता है, पाचन को सुधारता है और शरीर को डिटॉक्स करने में सहायक होता है।

इसके अलावा, नींबू पानी (Lemon water versus coconut water) मेटाबॉलिज्म बढ़ाने और वजन घटाने में मदद कर सकता है। यदि किसी को इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बनाए रखना हो और प्राकृतिक हाइड्रेशन चाहिए, तो नारियल पानी बेहतर विकल्प है, जबकि डिटॉक्सिफिकेशन, पाचन सुधार और विटामिन सी की आपूर्ति के लिए नींबू पानी अधिक लाभदायक हो सकता है।

दोनों ही ड्रिंक्स (Coconut water vs Lemon Water) प्राकृतिक और स्वास्थ्यवर्धक हैं, इसलिए व्यक्ति को अपनी शारीरिक आवश्यकताओं और स्वास्थ्य स्थितियों के आधार पर इनमें से किसी एक या दोनों का सेवन करना चाहिए।

सेहत से लेकर सौंदर्य तक में मददगार है कोकोनट वाटर। चित्र शटरस्टॉक।

यहां जानिए नारियल पानी के फायदे (Coconut water benefits)

1 शरीर को हाइड्रेट रखने में

नारियल पानी में पानी भरपूर मात्रा में पाया जाता है इसलिए ये एक बेहतरीन हाइड्रेटिंग ड्रिंक है। जो शरीर के लिए इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति करता है, तो शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।

2 वजन कम करने में मदद करता है

नारियल पानी में कैलोरी कम और ट्रांस फैट या कोलेस्ट्रॉल नहीं होते है, जिससे इसे पीने से वजन कम करने में मदद होती है। इसे पीने से नेचुरल एनर्जी बूस्टर होती है, यही कारण है कि इसे पीने से भूख कम लगती है और अनियमित खाने की आदतों को रोकने में सहायता मिलती है।

3 इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है

इसमें एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल (Lemon water versus coconut water)और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में सहायता करते हैं। ये शरीर को बीमारियों से बचाने में मदद करता है।

4 ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में

नारियल में पोटेशियम भरपूर मात्रा में पाया है, जो ब्लड प्रेशर को सही रखने में मदद करता है। ये हाई ब्लड प्रेशर के खतरे को कम करने में सहायता कर सकता है।

lemon water se wajan ghatta hai.
विटामिन सी से भरपूर नींबू के रस को पानी में मिलाकर पीने से शरीर को एंटीऑक्सीडेंटस की प्राप्ति होती है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार आने लगता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

अब जानिए नीबू पानी के फायदे (Lemon water benefits)

1 मूड फ्रेश करे

नींबू पानी पीने से मूड (Lemon water versus coconut water) फ्रेश रहता है। ये आपकी मानसिक थकान को कम करने और ताजगी महसूस कराने में आपकी सहायता करता है। इसके सेवन से व्यक्ति फ्रेश और ताजा महसूस करता है।

2 पाचन में सुधार

नींबू पानी पेट में होने वाली जलन को कम करने में सहायता करता है और पाचन प्रक्रिया को सही रखने में मदद करता है। इसके साथ ही शरीर में हाइड्रेशन बनाए रखता है, जो पाचन में सहायता करता है। जिससे कब्ज जैसी समस्या को दूर रहती है।

3 वजन घटाने में मदद करे

नींबू पानी का सेवन करने से वजन कम करने में मदद मिलती है। इसे पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है, यह भूख को कंट्रोल करने में सहायता करता है। जिससे आप ओवरईटिंग कम करते हैं।

4 इम्यून सिस्टम मजबूत करें

नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन C पाया जाता है, ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद करता है। इसे हर दिन पीने से मौसमी बीमारियों का खतरा कम होता है।

नारियल पानी या नींबू पानी क्या है ज्यादा फायदेमंद (Coconut water vs lemon water benefits)

नारियल पानी और नींबू पानी (Lemon water versus coconut water) दोनों ही हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। दोनों के बीच पोषक तत्वों की मात्रा में बहुत ही कम अंतर है। ये बता पाना बेहद मुश्किल है कि इन दोनों में से कौन ज्यादा फायदेमंद है। दोनों ही शरीर को हाइड्रेट रखते हैं। गर्मी के समय में ये दोनों ड्रिंक ही शरीर को फायदा पहुंचाते हैं।

यह भी पढ़ें- लव हैंडल हैं महिलाओं के शरीर का सबसे जिद्दी फैट, छुटकारा पाने के लिए करें ये 6 एक्सरसाइज

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
रूबी शुक्ला
रूबी शुक्ला

रूबी शुक्ला युवा हिंदी कंटेट क्रिएटर हैं। वे स्किन केयर, हेयर केयर, हेल्दी लाइफस्टाइल और पारंपरिक उपचार पद्धति के बारे में लिखती हैं।

अगला लेख