scorecardresearch

दांत दर्द ही नहीं सिगरेट और मीठे की लत से भी छुटकारा दिला सकती है लौंग, जानिए इस्तेमाल का तरीका

एंटीवायरस गुणों से भरपूर लौंग बहुत सी बीमारियों, सूजन और दर्द से छुटकारा दिलाने में एक कारगर उपाय है। जानते हैं कि किस तरह ये हमारी क्रेविंग्स को भी करती है शांत
Published On: 23 Feb 2023, 06:07 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Clove tea ke fayde
लौंग में यूजेनॉल जैसे यौगिक होते हैं, जिनमें एंटी-इंफ्लामेंट्री, एनाल्जेसिक और रोगाणुरोधी गुण होते हैं। चित्र: शटरस्टॉक

हर इंसान की ऐसी कोई न कोई आदत ज़रूर होती है,जिसे वह छोड़ नहीं पाता है। अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य ऐसी ही किसी एडिक्शन का शिकार है, तो रसोई की ये सामग्री आपके बहुत काम आने वाली है। अगर हम यूं कहें कि हर मर्ज़ की दवा हमें रसोई में ढूंढने से मिल सकती है, तो यह गलत नहीं होगा। पेट दर्द से लेकर खांसी ज़ुकाम तक हर तकलीफ से निजात दिलाने वाले नुस्खे आपकी रसोई में ही मौजूद हैं। ऐसा ही एक नुस्खा है लौंग (Clove)। जी हां गरम मसालों में शामिल लौंग न केवल आपकी एडिक्शन को दूर कर सकती है, बल्कि आपकी इम्युनिटी को भी मजबूत बना सकती है (Clove benefits)।

जानिए क्यों इतनी खास है लौंग

विटामिन सी से भरपूर लौंग (Clove) बॉडी के इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाने का काम करता है। रसोईघर में इस्तेमाल किए जाने वाले इस मसाले को आयुर्वेदिक दवाओं में जड़ी बूटी के तौर पर भी प्रयोग में लाया जाता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंटस प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जिससे शरीर की मज़बूती बनी रहती है। सुबह की चाय से लेकर सब्जियों तक हर चीज़ में लौंग का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है।

इस बारे में नुट्रिशन एक्सपर्ट सीमा सिंह का कहना है कि आकार में छोटे दिखने वाले लौंग विटामिन्स और मिनरल्स के अलावा एंटीआक्सीडेंटस से भरपूर होते हैं। लौंग शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करते हैं। इसके अलावा लौंग में पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट ऑक्सीडेटिव तनाव को घटाने का काम करते हैं। इसमें यूजेनॉल भी पाया जाता है, जो एक नेचुरल प्राकृतिक एंटीऑक्सिडेंट के तौर पर काम करता है।

एक दिन में लौंग कितनी मात्रा में ले सकते हैं

डेली डाइट में आप दो से तीन लौंग चाय, काढ़ा या पाउडर के तौर पर प्रयोग में ला सकते हैं। इसकी तासीर गर्म होती है। अधिक लौंग लेने से पेटदर्द, सिरदर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ संबधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।

कैसे करें स्टोर

लंबे वक्त तक इसे अपने पास स्टोर रखने के लिए एयरटाइट जार में बंद करके रखें। ध्यान रखें कि जार सूरज की रोशनी के संपर्क में न आए। वहीं क्लोव पाउडर को आप फ्रिज में एयरटाइट पैकिट में बंद करके रख सकते हैं। लौंग को बार बार हवा लगने से उसकी खुशबू उड़ जाती है।

एक चम्मच लौंग में पाया जाने वाले पोषक तत्व

कैलोरीज 6
कार्ब्स 1. 38 ग्राम
प्रोटीन 0.13 ग्राम
फाइबर 1 ग्राम
मैंगनीज 55 फीसदी
विटामिन के 2 फीसदी

जानिए आपकी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है लौंग

1 शुगर और अल्कोहल क्रेविंग से बचाती है

अगर आप लौंग को सही मात्रा में लेते हैं, तो ये आपको कई समस्याओं से राहत दिला सकती है। अगर आप शुगर क्रेविंग को शांत करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप एक लौंग को मुंह में रखें और उसे जब तक संभव हो चूसते रहे। इससे मीठा खाने की चाहत धीरे-धीरे कम होने लगती है।

दरअसल, लौंग में निग्रिसिन पाया जाता है। इससे शरीर में इंसुलिन सेंसिटिविटी में फायदा पहुंचता है। इसके अलावा सिगरेट पीने और अल्कोहल की समस्या भी इससे दूर होने लगती है।

long ke fayde
लौंग इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं , चित्र: शटरस्टॉक

2 बुखार को करे दूर

अगर आप बुखार से ग्रस्त हैं, तो लौंग को बराबर मात्रा में तुलसी की पत्तियों के साथ कुछ देर तक उबालें । उसके बाद उसमें शक्कर या शहद की कुछ बूंदे मिलाकर पी लें।

3 रेस्पिरेटरी सिस्टम का रखे ख्याल

लौंग को एक रूमाल में बांधकर सूंघने से नोज़ ब्लॉक की समस्या नहीं आती है। अगर आप एक गिलास पानी में दो लौंग उबालकर पीती है, तो शरीर में संक्रमण की समस्या से बचा जा सकता है। साथ ही सांस लेने में भी होने वाली तकलीफ से बचा जा सकता है।

4 स्किन एलर्जी से छुटकारा

अगर आपकी स्किन पर रैशेज हो रहे है और खुजली की समस्या बढ़ती जा रही है। इसके लिए नहाने से पहले लौंग के तेल का शरीर पर लगांए और नहा लें। इससे स्किन पर होने वाले दाग धब्बे और इचिंग की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी।

clove oil
स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है लौंग का तेल. चित्र शटरस्टॉक।

5 दांतों के दर्द से छुटकारा दिलाती है

लौंग में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल गुण ओरल हेल्थ को बनाए रखने में कारगर साबित होते हैं। लौंग का तेल और इसका पेस्ट माइक्रो ऑर्गेनिज्म को 70 फीसदी तक घटा सकता हैं। इसके अलावा अगर आप दांत के दर्द से ग्रस्त हैं, तो लौंग को दांत में दबा लें या फिर रूई के फाहे पर लौंग का तेल लगाकर उसे दांतों में दबा लें। इससे सूजन और दर्द से फायदा मिलता है।

ये भी पढ़ें- ऑफ सीजन के लिए करना है हरी मटर को स्टोर, तो ट्राई कर सकती हैं ये 3 तरीके

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख