पर्सनलाइज्ड कंटेंट, डेली न्यूजलैटरससाइन अप

Potli Massage for hair : स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सुधार कर हेयर ग्रोथ में मदद करती है पोटली मसाज, जानें इसे कैसे करना है

महिलाओं में बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं, लगभग 90% महिलाएं हेयर फॉल से परेशान हैं। ऐसे में बालों को पतला होने से बचाना है, तो पोटली मसाज जरूर ट्राई करें।
Published On: 23 Jun 2024, 01:00 pm IST
शरीर के किसी भी हिस्से पर मसाज करने से मांसपेशियों को आराम मिलता है। आइए जानते हैं कि पोटली मसाज के फायदे। चित्र अडोबी स्टॉक

पोटली मसाज एक बेहद पुराना आयुर्वेदिक नुस्खा है, जिसे लोग सदियों से बालों के विकास के लिए इस्तेमाल करते आ रहे हैं। पुराने समय में महिलाएं आयुर्वेदिक नुस्खों पर अधिक भरोसा करती थी, और अब वापस से आयुर्वेद काफी चलन में है। केमिकल युक्त प्रोडक्ट के इस्तेमाल से फायदों से कहीं ज्यादा साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं, ऐसे में लोगों ने अब इन्हें इस्तेमाल करने की जगह प्राकृतिक समस्याओं पर अधिक भरोसा करना शुरू कर दिया है। वहीं पोटली मसाज भी काफी चलन में हैं। महिलाओं में बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं, लगभग 90% महिलाएं हेयर फॉल से परेशान हैं। ऐसे में बालों को पतला होने से बचाना है, तो पोटली मसाज जरूर ट्राई करें।

बालों के लिए पोटली मसाज के फायदे जानने के लिए हेल्थ शॉट्स ने आयु शक्ति की को फाउंडर और आयुर्वेद स्मिता नरम से बात की। डॉक्टर ने हेयर ग्रोथ के लिए हर्बल पोटली मसाज के फायदे बताते हुए, इसे तैयार करने का तरीका भी बताया है (potli massage for hair)। तो चलिए जानते हैं इसे कैसे बनाना है।

पहले समझें क्या है पोटली मसाज (potli massage for hair)

भारत में प्रचलित सबसे लोकप्रिय मालिश उपचारों में से एक, पोटली का उपयोग दक्षिण पूर्व एशिया में, विशेष रूप से थाईलैंड में, सदियों से एक प्राकृतिक उपचार के रूप में किया जाता रहा है। पोटली मसाज चिकित्सा गर्म हर्बल पाउच के उपयोग से की जाती है, जिसे पोटली (या पोल्टिस) के रूप में भी जाना जाता है। इसका उपयोग प्रभावित क्षेत्र को पोषण देते हुए फिर से जीवंत करने के लिए किया जाता है। जब इन पोटलियों को शरीर पर रखा जाता है, तो इनका चिकित्सीय प्रभाव होता है।

पोटली मसाज, जानें इसे कैसे करना है. चित्र : शटरस्टॉक

आयुर्वेद को भारत की सबसे पुरानी औषधीय परंपराओं में से एक माना जाता है और पोटली मालिश चिकित्सा की जड़ें इसी विज्ञान में हैं। पोटली में आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां होती हैं, जो ताज़ी और सूखी दोनों हो सकती हैं, जिन्हें आपकी आयुर्वेदिक संरचना और जिस समस्या के लिए आप इलाज करवा रहे हैं, उसके आधार पर सावधानी से चुना जाता है।

फिर उन्हें एक मलमल के कपड़े में पैक किया जाता है और गर्म औषधीय तेल (गीली मालिश के लिए) या रेत या कुछ हर्बल पाउडर (सूखी मालिश के लिए) में डुबोया जाता है और फिर शरीर को ठीक करने में मदद करने वाले विशिष्ट दबाव बिंदुओं पर मालिश की जाती है। यह ब्लड सर्कुलेशन को उत्तेजित करने में भी मदद करते हैं, जो तेजी से रिकवरी और स्वस्थ त्वचा को बढ़ावा देता है।

जानें बालों के लिए किस तरह फायदेमंद होती है पोटली मसाज (potli massage for hair)

पोटली मसाज बालों के लिए कई रूपों में फायदेमंद साबित हो सकता है। यह स्कैल्प पर काम करते हुए आपके बालों को उचित पोषण प्रदान करता है। स्कैल्प पर गर्म पोटली से दबाव बनाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बूस्ट होता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचता है, और बाल जड़ से मजबूत होते हैं। एक स्वस्थ हेयर फॉलिकल्स हेल्दी हेयर ग्रोथ में मदद करती है।

यह भी पढ़ें: टूथपेस्ट से लेकर मेयोनीज तक, आपकी त्वचा को बर्बाद कर सकते हैं ये 6 ट्रेंडिंग हैक्स, जानिए इनके जोखिम

पोटली के अंदर के आयुर्वेदिक हर्ब्स आपके स्कैल्प स्किन को आवश्यक पोषण देती हैं, वहीं इसमें इस्तेमाल हुए ऑयल स्कैल्प और बालों के अंदर तक अवशोषित होकर इसे मुलायम बनाती हैं। वहीं स्कैल्प ड्राइनेस को भी कम कर देती है। यह डैंड्रफ और अन्य प्रकार से संक्रमण में बेहद कारगर होती है। यदि आप अपने झड़ते बालों से परेशान हैं, तो पोटली मसाज को बालों पर जरूर ट्राई करें।

जड़ी बूटियों और तेल को मिलाकर मलमल के कपड़ें को बांधकर बनाई गई पोटली दर्द से राहत पहुंचाती है। चित्र अडोबीस्टॉक

जानें स्कैल्प पर कैसे करना है पोटली मसाज

मलमल के कपड़े का उपयोग करके छोटी-छोटी पोटली बनाएं। सभी पोटली को मेंहदी, आंवला, शिकाकाई, ब्राह्मी और भृंगराज जैसी जड़ी-बूटियों के मिश्रण से भरें।

इन जड़ी-बूटियों में बालों को मजबूत बनाने, हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देने वाले सभी आवश्यक पोषण पाए जाते हैं, साथ ही इसमें कंडीशनिंग गुण भी होते हैं।

पाउच को कुछ मिनट के लिए गर्म तेल (नारियल, बादाम या तिल) में डुबोए रखें।

इससे जड़ी-बूटियों में तेल मिल जायेगा, और आपके स्कैल्प में सुखदायक गर्माहट पैदा करेगा।

गर्म पाउच से अपने सिर पर गोलाकार गति में धीरे-धीरे मालिश करें।

रक्त प्रवाह को उत्तेजित करने और बालों के रोम तक पहुंचने के लिए दबाव डालें।

जब यह ठंडा हो जाए तो इसे वापस से तावे पर गर्म करें और स्कैल्प पर अप्लाई करें।

पोटाली को अपने सिर पर 15-20 मिनट या चाहें तो अधिक समय तक दोहरा सकती हैं।

फिर अपने बालों को हल्के शैम्पू और कंडीशनर से धोएं।

यह भी पढ़ें: एलोवेरा जेल में मिलाएं केसर और त्वचा को दें एक्स्ट्रा निखार और सॉफ्टनेस, यहां है इस्तेमाल का तरीका

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख