जायफल हाई ब्लड प्रेशर को भी कर सकता है कंट्रोल, जान लीजिए इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

जायफल को ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में बेहद कारगर माना जाता है। यदि किसी को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, तो वे इसे अपनी नियमित डाइट में शामिल कर सकते हैं।
dard se rahat dilata hai nutmeg
जायफल में सैबिनीन, टरपीनॉल और पिनीन सहित मोनोटेरपीन होते हैं। इसके कारण यह एंटी इन्फ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक गुण वाला होता है। चित्र: शटरस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 16 Aug 2024, 03:11 pm IST
  • 124

जायफल को मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। तरह-तरह के व्यंजनों में स्वाद, फ्लेवर और खुशबू ऐड करने के लिए इसे खड़ा या फिर पाउडर के रूप में इस्तेमाल करते हैं। आपको बताएं कि इसके फायदे यही तक सीमित नहीं हैं, यह आपकी सेहत के लिए कई अन्य रूपों में फायदेमंद साबित हो सकता है। खासकर इसे ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में बेहद कारगर माना जाता है। यदि किसी को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, तो वे इसे अपनी नियमित डाइट में शामिल कर सकते हैं।

न्यूट्रीफाई बाई पूनम डायट एंड वैलनेस क्लीनिक की डायरेक्टर, डाइटिशियन और न्यूट्रीशनिस्ट पूनम दुनेजा ने ब्लड प्रेशर को मैनेज करने में जायफल के कुछ खास फायदे बताए हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में अधिक विस्तार से।

जानें हाई ब्लड प्रेशर में जायफल के फायदे (benefits of nutmeg in high blood pressure)

1.एंटीऑक्सीडेंट कम करते हैं ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस

जायफल में एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता पाई जाती है, साथ इसमें फेनोलिक कंपाउंड भी मौजूद होते हैं, जो आपकी बॉडी पर फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करते हुए इसे ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से प्रोटेक्ट करते हैं। शरीर में बढ़ता ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे कि ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। इसके साथ ही एंटीऑक्सीडेंट कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम को भी प्रोटेक्ट करता है।

symptoms of low blood pressure
जायफल ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन कम करती हैं एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी

जायफल में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो बॉडी में क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन को कम करता है। क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन ब्लड वेसल्स को डैमेज कर देते हैं, जिसकी वजह से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आपको परेशान कर सकती है। वहीं इस स्थिति में आर्टिरियल स्टीफनेस का भी सामना करना पड़ सकता है। नियमित रूप से जायफल के सेवन से इन्फ्लेमेशन कम हो जाता है, साथ ही साथ ब्लड वेसल्स की फ्लैक्सिबिलिटी भी बनी रहती है। इससे ब्लड फ्लो हेल्दी रहता है, और ब्लड प्रेशर भी सामान्य रहता है।

यह भी पढ़ें : डायबिटीज की ओर इशारा करते हैं ये 8 शुरुआती संकेत, एक्सपर्ट से जानें इन्हें मैनेज करने के टिप्स

3. न्यूट्रिएंट्स का पावर हाउस है

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार जायफल में कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। ये सभी पोषक तत्व ब्लड प्रेशर को मैनेज करने में बेहद प्रभावी रूप से कार्य करते हैं। हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को इन पोषक तत्वों से युक्त खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है। यदि आप इन सभी की गुणवत्ता को एक साथ प्राप्त करना चाहती हैं, तो नियमित रूप से जायफल का सेवन करें।

Shareer mei hemoglobin ki matra ka poora hona kyu hai jaruri
खून की कमी शरीर में निर्जलीकरण के जोखिम को बढ़ा देती है। चित्र: शटरस्टॉक

4.ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है

जायफल ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देते हुए ब्लड फ्लो में सुधार करता है, जिससे कि ब्लड वेसल्स हेल्दी रहते हैं। इस प्रकार ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है और आपका हृदय भी सामान्य रूप से ब्लड पंप करता है। वहीं हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

जानें जायफल को किस तरह डाइट में शामिल किया जा सकता है (how to add nutmeg into your diet)

1.चुटकी भर जायफल पाउडर को ओटमील, सूप, सब्जी और टोस्ट आदि पर स्प्रिंकल कर सकती हैं।

2.गुनगुने दूध, पानी, चाय या फिर कॉफी के साथ 1/4 चम्मच जायफल का पाउडर ऐड करने से उनकी गुणवत्ता काफी हद तक बढ़ जाएगी।

3.बेकिंग फूड्स जैसे कि कपकेक, मफिन, ब्रेड, कूकीज आदि में आवश्यकता अनुसार जायफल पाउडर मिलाएं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

4.अपनी नियमित स्मूदी में जायफल ऐड करें, इससे स्मूदी की गुणवत्ता अधिक बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें : हार्टबर्न से छुटकारा दिला सकते हैं ये 5 जांचे-परखे घरेलू नुस्खे

  • 124
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख