दांत दर्द ही नहीं, त्वचा संबंधी समस्याओं में भी है कारगर लौंग का तेल, जानिए इसके 6 फायदे

लौंग के तेल में मौजूद पोषक तत्व, स्किन से जुड़ी समस्याओं से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट करने तक में मददगार होते हैं। यहां हैं इस मेजिकल रेमेडी के बेमिसाल फायदे।
clove constipation mei help karta hai
लौंग में कई पोषक तत्व होते हैं जो पाचन में काफी मदद करते है। चित्र शटरस्टॉक।
अंजलि कुमारी Published: 2 Aug 2022, 07:18 pm IST
  • 145

सालों से आयुर्वेद और मां के नुस्खों में प्रयोग किया जाने वाले प्रभावी उपायों में से एक है लौंग का तेल (Clove oil)। लौंग के तेल का प्रयोग कई तरह की आयुर्वेदिक दवाइयों को बनाने में किया जाता है, और यह स्वयं भी एक दवाई के रूप में काम करता है। इसे लौंग के पेड़ों से प्राप्त किया जाता है। वहीं इसमें मौजूद सभी पोषक तत्व कई स्वास्थ्य समस्याओं से निजात पाने (Clove oil benefits) में आपकी मदद कर सकते हैं।

एंटीमाइक्रोबॉयल एक्टिविटी से लेकर एंटी कैंसर प्रॉपर्टी तक इसके गुणों को और ज्यादा बढ़ा देती हैं। यही वजह है कि लौंग का तेल एलर्जी, इनफेक्शन, दांत दर्द, कोल्ड एंड कफ और पाचन क्रिया से संबंधित समस्याओं में काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। तो चलिए आगे जानते हैं इससे जुड़े कुछ जरुरी तथ्य।

पहले जान लेते हैं लौंग के तेल के फायदे

1. स्किन हेल्थ के लिए फायदेमंद

लौंग के तेल में यूगनोल नामक एक कंपाउंड पाया जाता है, जिसमे एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। ये कंपाउंड एक्ने को ठीक करने, स्वेलिंग कम करने से लेकर इन्फेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरियाज से लड़ने में मदद करता है।

skin ke liye faydemand hai laung ka tel
त्वचा के लिए फायदेमद है लौंग का तेल. चित्र : शटरस्टॉक

नेशनल लाइबरेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा किये गए एक अध्ययन के अनुसार त्वचा पर इसका इस्तेमाल लंबे समय से चली आ रही इचिंग से निजात दिलाता है। इसके साथ ही यह एजिंग की समस्या जैसे रिंकल्स और स्किन सैगिंग में भी कारगर होता है। वहीं आयुर्वेद में सालों से इसका प्रयोग पाचन से जुड़ी समस्यायों में होता चला आ रहा है। हेल्दी स्किन के लिए पेट का स्वस्थ होना भी बहुत जरुरी है।

2. इम्युनिटी बूस्ट करे

लौंग के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी कैंसर और दिल से जुड़ी बीमारियां पैदा करने वाले फ्री रेडिकल्स को बॉडी से दूर रखने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व बॉडी में वाइट ब्लड सेल्स के काउंट को बढ़ा देते हैं और इस प्रकार इम्यून सिस्टम भी बूस्ट हो जाता हैं।

3. दांत दर्द को करता है दूर

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार लौंग का तेल दांतो में होने वाले इरोजन को रोकता है। यह इरोजन आगे चल कर कैविटी का कारण बनते हैं। 2016 में पब मेड सेट्रल द्वारा किए गए एक अध्ययन में ओरल कैविटी पैदा करने वाले कीटाणुओं को खत्म करने के लिए 10 प्राकृतिक पौधों से अलग-अलग प्रकार के पदार्थों को लिया गया। इन सभी पदार्थों में से लौंग का तेल सबसे ज्यादा प्रभावी साबित हुआ।

kya aapke danton mein cavity hai
दांत के लिए फायदेमंद है लौंग का तेल. चित्र : शटरस्टॉक

नियमित रूप से प्रयोग किए जाने वाले लगभग सभी टूथपेस्ट में लोंग का इस्तेमाल किया जाता है। लौंग में मौजूद यूजनॉल दांत दर्द जैसी समस्याओं से राहत पाने में मदद करता है। यदि अब दांत दर्द से परेशान रहती हैं, तो कॉटन के ऊपर लौंग का तेल डालें और इसे उस दांत पर लगाएं जहां आपको दर्द का अनुभव हो रहा हो। इसके साथ ही गर्म पानी में लौंग के तेल को मिलाकर कुल्ला करें। ऐसा करने से सांसों की बदबू से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।

4. इंफेक्शन से राहत पाने में मददगार

लौंग में मौजूद एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी लौंग के तेल को काफी ज्यादा खास बना देती हैं। इसे स्किन कट हो जाने पर और घाव, फंगल इनफेक्शन और कीड़ा-मकोड़ा काटने पर भी इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, घाव पर सीधा लौंग का तेल न लगाएं। यह आपके लिए काफी ज्यादा दर्दनाक हो सकता है। परंतु इसे कोकोनट मिल्क के साथ मिलाकर लगा सकती हैं।

5. कोल्ड और कफ जैसी समस्या में फायदेमंद

लौंग के तेल में मौजूद हाई एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी गले की खराश, सर्दी, खांसी और साइनस जैसी समस्या में काफी ज्यादा फायदेमंद होती हैं। यदि आपको लगातार खांसी आ रही है, तो लौंग का तेल मुह में लें। खांसी खुद-ब-खुद शांत हो जाएगी।

clove oil
सर्दी-जुकाम से राहत पाने के लिए करें घरेलू उपचार। चित्र : शटरस्‍टॉक

6. सिर दर्द में देता है राहत

यदि आप भी सिर दर्द से परेशान रहती हैं, तो अपने किचन में मौजूद इस खास सामग्री की मदद से इस समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकती हैं। लौंग में मौजूद फ्लेवोनॉयड और इन्फ्लेमेटरी एजेंट प्रॉपर्टीज शरीर को ठंडा रखने में मदद करती हैं। इसके साथ ही मसल्स पेन और ज्वाइंट पेन के लिए काफी असरदार मानी जाती है।

यह भी पढ़ें : इस मानसून पकौड़ों के साथ सर्व करें ये 3 स्वादिष्ट चटनी, नोट करें रेसिपी

  • 145
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख