भारत में भाईदूज पर भाई को पान खिलाने की परम्परा काफी पुरानी है। पान के पत्ते में पाए जाने वाले औषधीय गुणों की वजह से इसे सेहत के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। असल में, पान के पत्ता एक बेहतर डिटॉक्सिफायर के रूप में भी काम कर सकता है। जिसकी वजह से यह वेट लॉस को और भी आसान बना देता है। आइए जानते हैं भाई दूज और अन्य विशेष आयोजनों पर इस्तेमाल होने वाले पान के पत्ते के सेहत लाभ।
एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन) में प्रकाशित पबमेड सेंट्रल (PubMed Central) की रिसर्च के मुताबिक, पान के पत्ते में एंटीडायबिटिक (मधुमेह को नियंत्रित करने वाला), एंटी-अल्सर (अल्सर से लड़ने में सहायता करने वाला), एंटी इंफ्लेमेटरी (सूजन से राहत), एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-कैंसर जैसे गुण शामिल होते हैं। जो आपके समग्र स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। पर यह जरूरी है कि पान के पत्ते में तंबाकू का इस्तेमाल न किया जाए।
एनसीबीआई के चूहों पर किए गए एक शोध के मुताबिक, पान के पत्तों में एंटी हाइपरग्लाइसेमिक गुण पाया जाता है, जो ब्लड में मौजूद ग्लूकोज को कंट्रोल करने में मददगार होता है। डॉक्टर भी टाइप 2 मधुमेह में पान के पत्ते का सेवन करने की सलाह देते हैं।
दांतों को मजबूत बनाने और ओरल हेल्थ को दुरुस्त रखने में भी पान के पत्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है। बैक्टीरिया की वजह से दांतों को होने वाले नुकसान को ठीक करने में पान के पत्ते एक दवा की तरह काम करते हैं। इसके साथ ही बैक्टीरिया की वजह से होने वाले मुंह के संक्रमण से भी राहत देने का काम कर सकते हैं।
यह भी पढ़े- विटामिन डी की कमी बढ़ा सकती है खराब कोलेस्ट्रॉल और हार्ट डिजीज का जोखिम, यहां जानिए कैसे
पान के पत्ते का इस्तेमाल पाचन संबंधी समस्याओं से राहत पाने के लिए भी किया जा सकता है। क्योंकि पान के पत्तों को चबाने से जो लार बनती है वो पाचन कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने में मदद करती है। ऐसा पान में पाए जाने वाले डायजस्टिव गुण के कारण होता है।
एनसीबीआई की रिसर्च पेपर के मुताबिक, पान के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-माइक्रोबियल औषधीय गुण पाए जाते हैं। यह गुण खांसी से राहत दिला सकते हैं और संक्रमण को दूर कर खांसी के दौरान गले के कंजेशन से छुटकारा यानी गले को साफ करने का कार्य भी कर सकते हैं।
पबमेड सेंट्रल (PubMed Central) की रिसर्च के मुताबिक, पान के पत्तों के अर्क में एंटी कैंसर गुण शामिल होते हैं, जो कैंसर को पनपने से रोकने में सहायता कर सकता है। एंटी कैंसर गुण ट्यूमर को बढ़ने से रोकने में भी कारगर सिद्ध हो सकता है। इसके साथ ही यह कैंसर की रोकथाम में भी सहायता कर सकता है।
पान के पत्ते शरीर में ऑक्सीडेशन प्रक्रिया को बढ़ाते हैं, जो भूख को प्रभावित किए बिना वजन को कंट्रोल में रखता है। जिससे बढ़ते वजन से राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़े- सुपरफूड हैं भाई दूज पर इस्तेमाल होने वाली ये 5 सामग्रियां, जानिए इनके सेहत लाभ
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें