भारतीय घरों में सौंदर्य का राज हर मां के पास होता है। चाहे चेहरे पर दाने निकले हो या होंठ फट रहें हों, मां के पास हर चीज के नुस्खे मौजूद होते हैं। ज्यादातर नुस्खों में एक चीज सबसे कॉमन होती है और वह है हल्दी। रसोई की शान कही जाने वाली हल्दी सौंदर्य के लिए काफी ज्यादा काम आती है। इसमें कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जिसने इसे ब्यूटी प्रोडक्ट की दुनिया में हमेशा से डिमांड में रखा है।
मां के यह घरेलू नुस्खे बहुत खास होते हैं, क्योंकि यह मां को उनकी मां ने दिए होते हैं। यह बात तो हम सभी जानते हैं कि हल्दी एंटी एजिंग तत्वों से भरपूर होती है। ऐसे में आपको जानना चाहिए कि हल्दी से हम अपनी त्वचा में कैसे सुधार कर सकते हैं। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में, क्योंकि सर्दियों में हमारे चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है। हल्दी के कुछ उपाय हमारे चेहरे को दोबारा रौनक से भर देने में सहायता कर सकते हैं।
सबसे पहले हमें थोड़ी कच्ची हल्दी कद्दूकस कर लेनी है। अब उसे अपने चेहरे के अनुसार गुलाब जल में घोल लेना है। जब हल्दी का पेस्ट बन जाए तो उसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 20 मिनट तक हवा में सूखने दें।
उसके बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धोएं। ध्यान रहे कि हल्दी के पेस्ट में चलाते-चलाते चिकनाई आ जाए। मां का यह नुस्खा आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाने में काफी मदद करेगा।
सर्दियों में आप कई तरह के फेस पैक आजमाती होंगी। अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो आपको मां का हल्दी और ऑलिव ऑयल वाला नुस्खा बेहद पसंद आएगा। इसके लिए आपको बस कच्ची हल्दी में ऑलिव ऑयल अच्छे से मिलाना है। इसके बाद इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाए रखना है। सर्दियों में इस फेस पैक रोजाना लगाने से आपके गाल नहीं फटेंगे।
यह तीसरा नुस्खा आपको झुर्रियां हटाने में काफी सहायता करेगा। कई बार हल्की उम्र में भी झुर्रियां चेहरे पर नजर आने लगती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है, तो इसके लिए आपको हल्दी के साथ बराबर मात्रा में बेसन का उपयोग करना है।
इसमें नीम की सूखी हुई पत्तियां या फिर पाउडर में पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना है। इसे 5 से 6 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाए रखना है और धो लेना है।
हमारा चेहरा कितना भी सुंदर क्यों न हो, लेकिन अगर गर्दन पर गंदगी मौजूद हो या गर्दन काली हो तो सारी सुंदरता पर दाग लग जाता है। कभी-कभी हमें इसको लेकर शर्मिंदा भी होना पड़ जाता है। अगर आपके साथ भी समस्या है तो आप मां का हल्दी और मलाई वाला नुस्खा आजमा सकते हैं।
इसके लिए आपको एक चम्मच मलाई, आधा छोटा चम्मच शहद, आधी चम्मच हल्दी, और थोड़ा गुलाबजल ढंग से मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लेना है। अब इस पेस्ट को रोज सुबह नहाते समय अपनी गर्दन पर रगड़ कर साफ़ करना है। कुछ दिनों में आपको नजर आएगा कि आपके गर्दन का रंग साफ हो रहा है।
चेहरे पर निखार पाने के लिए हल्दी का उपयोग बरसों से फेमस है। ऐसे में आप हल्दी को बर्फ के साथ जमा कर मसाज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। मां का यह नुस्खा थोड़ा अलग है, लेकिन आपको बहुत पसंद आने वाला है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंइसके लिए आपको एक गिलास पानी में आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच शहद घोल के फ्रीजर में जमा देना है। आप चाहें तो अपनी आइस ट्रे में भी इसे जमा सकते हैं। कुछ घंटों बाद, जब यह पूरी तरह जम जाए तो इसे निकाल कर अपने चेहरे पर मसाज करें। यह बेहद लाभदायक है।