बदलते मौसम में सर्दी आगाज शुरू कर दिया है। तो ऐसे में खाने के शौकीन तरह-तरह के स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाते हैं। इस मौसम में बहुत से फल और सब्जी आते है जो बहुत फायदेमंद होते है। लेकिन कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ भी होते हैं जो खाने को लेकर काफी कंफ्यूजन रहता है। कि सर्दियों में इसका सेवन किया जाए या नहीं उन्हीं में से एक है दही। लेकिन ठंड में कुछ आहार ऐसे होते हैं खासतौर पर मूली, आलू, मेथी के पराठे जिनके साथ दही या रायता नहीं हो तो स्वाद ही नहीं आता। लेकिन दही की तासीर की वजह से लोग इसका सेवन करना बंद (Facts about Dahi or curd) कर देते हैं। लेकिन आज हम जानेंगे कि क्या सच में सर्दियों में दही (Curd in Winter) खाना चाहिए या नहीं।
दही में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह गुड बैक्टीरिया और प्रोटीन का भी अच्छा स्रोत है। इसमें विटामिन, मैग्नीशियम और पोटेशियम भी शामिल होता है। आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद विटमिन B6 और B12 जैसे पोषक तत्व भी शामिल होते हैं।
आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. दीक्षा भावसार सावलिया के अनुसार, दही स्वाद में खट्टा, प्रकृति में गर्म और पाचन में अधिक समय लगता है। इसका सेवन करने से वजन बढ़ता है, शारीरिक ताकत बढ़ती है और पाचन शक्ति में सुधार आता है।
यह भी पढ़े- काले होंठों का जादुई उपचार हैं ये घरेलू नुस्खे, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल
ठंड में दही खाने से बचाना चाहिए, क्योंकि यह ग्रंथियों से स्राव को बढ़ाता है, जिससे बलगम की परेशानी हो जाती है जो समग्र स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। उन लोगों के लिए बलगम का निर्माण काफी समस्या पैदा करता है, जिन्हें सांस लेने में समस्या होती हो, अस्थमा, सर्दी और खांसी जैसी समस्या हो। इसलिए सर्दियों में और विशेष रूप से रात के समय दही का सेवन करने से बचें।
यह भी पढ़े- कई बार बात करना वाकई मुश्किल होता है, ऐसी स्थिति में आपकी मदद कर सकते हैं ये 8 टिप्स