पर्सनलाइज्ड कंटेंट, डेली न्यूजलैटरससाइन अप

ओआरएस डिहाइड्रेशन से बचाता है, इसे घर पर बना रहे हैं तो जान लें कुछ जरूरी बातें

शरीर में इलेक्ट्रोलाइट का स्तर बिगड़ने से डिहाइड्रेटेड की समस्या बढ़ने लगती है। ऐसी स्थिति में पाचनतंत्र को उचित बनाए रखने के लिए ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन का घोल शरीर के फायदेमंद साबित होता है।
ओआरएस यानि ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन, शरीर को निर्जलीकरण की स्थिति से बाहर निकालने के लिए तैयार किया गया है। चित्र- अडोबी स्टॉक
Published On: 15 Feb 2025, 02:00 pm IST

सर्दी के मौसम में ठंडी हवाओं के कारण स्वैटिंग की कमी बढ़ने लगती है, जिससे प्यास भी कम लगती है। ऐसे में अधिकतर लोग नियमित रूप से पानी का भरपूर मात्रा में सेवन नहीं कर पाते हैं, जिससे कब्ज, दस्त और पेट दर्द संबधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दरअसल, शरीर में इलेक्ट्रोलाइट का स्तर बिगड़ने से डिहाइड्रेटेड की समस्या बढ़ने लगती है। ऐसी स्थिति में पाचनतंत्र को उचित बनाए रखने के लिए ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन का घोल शरीर के फायदेमंद साबित होता है। पहले समझते हैं कि ओआरएस (ORS benefits) क्या है और किस तरह से शरीर के लिए काम करता है।

ओआरएस किसे कहते हैं (What is ORS)

इस बारे में कंसल्टेंट डायटीशियन और डायबिटिक एजुकेटर कनिका मल्होत्रा बताती हैं कि ओआरएस यानि ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन, शरीर को निर्जलीकरण की स्थिति से बाहर निकालने के लिए तैयार किया गया है। इसे तैयार करने के लिए उबले हुआ पानी या मिनरल वॉटर का इस्तेमाल किया जाता है। इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स को संतुलन बना रहता है। साथ ही नर्व फंक्शनिंग, मांसपेशियों के संकुचन, पीएच रेग्यूलेशन और वॉटर बैलेंस को बनाए रखने में विशेष भूमिका निभाते हैं। लगातार को ई कार्य करने या बीमारी की स्थिति में इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन का जोखिम बना रहता है। इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में इस संतुलन को बहाल करने के लिए ओआरएस (ORS benefits) की मदद ली जाती है।

द लेंसेट की रिर्पोट के अनुसार शरीर में सोडियम को ठीक से अवशोषित होने के लिए ग्लूकोज की आवश्यकता होती है। यही कारण है कि ओआरएस में ग्लूकोज और सोडियम दोनों होते हैं। सन् 1975 से विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ ने दस्त के कारण निर्जलीकरण के इलाज के लिए ओआरएस का उपयोग (ORS benefits) शुरू किया था। इसका उपयोग आमतौर पर उन देशों में ज्यादा किया जाता है जहाँ स्वच्छ पानी या अन्य हाइड्रेशन विकल्पों की पहुंच सीमित है।

शरीर में सोडियम को ठीक से अवशोषित होने के लिए ग्लूकोज की आवश्यकता होती है। यही कारण है कि ओआरएस में ग्लूकोज और सोडियम दोनों होते हैं। चित्र : अडॉबीस्टॉक

रिसर्च के अनुसार ओरल रिहाइड्रेशन थेरेपी की सफलता दर बहुत अधिक है। 2018 के शोध के अनुसार ओरल रिहाइड्रेशन थेरेपी (ORS benefits) ने 2007 से दस्त के कारण 54 मिलियन मौतों के जोखिम को कम करने में सफलता हासिल की थी। वहीं 1980 में इस थेरेपी ने बच्चों में दस्त से संबंधित मौतों को भी दो.तिहाई तक कम कर दिया है।

ओआरएस के फायदे

1. डिहाइड्रेशन को रोकने में मददगार

ओआरएस शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करत है। दरअसल, इसके सेवन से शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बना रहता है। वे लोग जो पानी कम पीते हैं उन्हें निर्जलीकरण की स्थिति का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में इसका सेवन फायदेमंद है।

2. ऊर्जा को बढ़ाए

कमज़ोरी की स्थिति में ओआरएस का सेवन शरीर को ग्लूकोज और आवश्यक मिनरल्स प्रदान करता है। इससे लो पोटेशियम की स्थिति को दूर किया जा सकता है। दरअसल, शरीर में पानी की कमी क्रैंप्स, थकान और कमज़ोरी बढ़ाने लगती है। ऐसे में एनर्जी को रीजनरेट के लिए ओरआरएस एक आसान पिकल्प है।

कमज़ोरी की स्थिति में ओआरएस का सेवन शरीर को ग्लूकोज और आवश्यक मिनरल्स प्रदान करता है। इससे लो पोटेशियम की स्थिति को दूर किया जा सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

3. गर्मी से करे बचाव

मौसम के आने वाला बदलाव हीटस्ट्रोक का कारण साबित होता है। ऐसे में शरीर को गर्मी के प्रभाव से बचाने में भी ओआरएस महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे शरीर में पानी का स्तर बना रहता है। इसमें मौजूद सोडियम और पोटेशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स निर्जलीकरण को दूर करके हीट स्ट्रोक से बचाव करते हैं।

4. पाचनतंत्र के लिए फायदेमंद

दस्त, उल्टी और पेट की समस्याओं में राहत पाने में ओआरएस फायदेमंद साबित होता है। दरअसल, निर्जलीकरण के कारण वॉटर लॉस और इलेक्ट्रोलाइट्स को मेंटेन करके डाइजेशन को बूस्ट करने में मदद मिलती है । ओआरएस इलेक्ट्रोलाइट्स को अवशोषित करने में मदद करता है।

 ओआरएस कैसे बनाए

  • इसके लिए 1 लीटर उबालें और ठंडा होने के बाद पानी में 4 चम्मच यानि 40 ग्राम चीनी मिलाएं।
  • चीनी घुलने के बाद पानी मे आधा चम्मच यानि 3.5 ग्राम नमक को एड कर दें और दोबारा से मिलाएं।
  • अच्छी तरह घोलें और दिनभर में इसे थोड़ी.थोड़ी मात्रा में पीएं।
  • इसे 24 घंटे के भीतर खत्म करें और ताजा ओआरएस तैयार करें।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

लेखक के बारे में
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख