मम्मियां सेहत को लेकर बहुत सजग और सतर्क रहती हैं। उनके पास कोई दवा नहीं होती, लेकिन अपने घरेलू उपचार (Home remedies) से वे आपको स्वस्थ रखती हैं। इस मामले में मेरी मम्मी की पसंदीदा सामग्री है नारियल (Coconut) । जिसके लिए वे मानती हैं कि यह मुझे स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रख सकता है। वे अक्सर हर मीठे या जरूरी व्यंजन में सूखा नारियल (Dry coconut) डालती हैं। उनका मानना हैं कि नारियल एक ऐसा खाद्य पदार्थ हैं जिसका हर रूप आपको स्वस्थ रख सकता हैं। अगर आप नियमित रूप से इसका सेवन करते हैं, तो यह आपके सौंदर्य और स्वास्थ्य (Health and beauty benefits ) दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
मेरी मम्मी बताती हैं कि सूखा नारियल सबके लिए फायदेमंद हैं, लेकिन महिलाओं को इसका खास सेवन करना चाहिए। जी हां, महिलाओं के लिए यह रामबाण हैं। सूखे नारियल के नियमित सेवन से हृदय रोगों का जोखिम काम हो सकता हैं। साथ ही प्रेगनेंसी में भी इसका सेवन किया जा सकता हैं और यह यूटीआई (UTI) की समस्या से भी बचाता हैं। इतना ही नहीं सूखे नारियल के कुछ और लाभ भी हैं, जैसे-
अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो सूखे नारियल का नियमित सेवन जरूर करें। इसमें मौजूद हेल्दी ऑयल आपकी त्वचा को हाईड्रेटेड रखने में मदद करता हैं। यह आपकी त्वचा को जरूरी पोषण देता है। इससे आपकी स्किन कोमल और चमकदार होती हैं। इतना ही नहीं इसके सेवन से त्वचा का रूखापन कम होता है, जिससे आपकी स्किन को झुर्रियों से राहत मिलती हैं।
सूखा नारियल गर्भावस्था की स्थिति में भी खाया जा सकता हैं। इसमें मौजूद फैटी एसिड आपके लिए फायदेमंद होते हैं। यह खाने में स्वादिष्ट लगता हैं और आपके भ्रूण के विकास में भी मदद करता हैं। यह प्रेगनेंट महिलाओं की इम्युनिटी को बढ़ाता हैं।
इतना ही नहीं सतनपान कराने वाली महिलाएं भी इसका सेवन कर सकती हैं। यह दूध के उत्पादन को बढ़ाता हैं और शिशु को जरूरी पोषण भी देता हैं।
अगर आप यूरिन इन्फेक्शन से परेशान हैं तो मेरी मम्मी की इस फेवरिट समग्री का सेवन जरूर करें। सूखे नारियल में मौजूद पोषक तत्व बुरे बैक्टीरीया को पैदा होने से रोकता हैं। यह यूटीआई (UTI) जैसी गंभीर समस्याओं से भी राहत दे सकता हैं।
सूखे नारियल में एंटीऑक्सीडेंट (anti-oxidant) की मात्रा ज्यादा होती है। इससे खून में आयरन अब्सॉर्प्शन बढ़ जाता हैं। साथ ही यह हृदय रोगों के जोखिम को कम करता हैं। सूखा नारियल खाने से हार्ट अटैक या हार्ट ब्लॉकएज की समस्या भी नहीं होती है।
बढ़ती उम्र के साथ अर्थराइटिस की बीमारी आम समस्या हो गई हैं। मगर शायद आप नहीं जानती कि सूखे नारियल का सेवन इसका समाधान है। इसमें मौजूद कैल्शियम आपकी हड्डियों को मजबूत रखता हैं। इससे गठिया रोग होने का खतरा कम हो जाता हैं।
तो लेडीज, ड्राई कोकोनट के स्वास्थ्य लाभ पाने के लिए इसे जल्दी अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं।
यह भी पढ़ें: याद्दाश्त बढ़ाने के लिए मेरी मम्मी करती हैं इन 4 सुपरफूड्स पर भरोसा