चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty products) को चेहरे पर अप्लाई करके फीचर्स को हाइलाइट किया जाता है। कुछ लोग मेकअप रिमूव करना भूल जाते हैं। इससे चेहरे को कई प्रकार के नुकसान का सामना करना पड़ता है। चेहरे की स्किन को हेल्दी रखने और मेकअप रिमूव करने के लिए मम्मी की रसोई में मौजूद इन खास इंग्रीडिएंटस का प्रयोग करें (kitchen ingredients to remove makeup) ।
इस बारे में बातचीत करते हैं फाउंडर डायरेक्टर, आईएलएएमईडी, त्वचा रोग विशेषज्ञ डाॅ अजय राना का कहना है कि नेचुरल इंग्रीडिएंटस (natural ingredients) में मौजूद माइश्चर त्वचा को नमी युक्त रखते हैं। तैलीय पदार्थों से तैयार मेकअप स्किन पोर्स को ब्लाॅक कर देता है। इससे स्किन ब्रीथएबल नहीं रहती है। साथ ही पोर्स में डस्ट जमा होने के चलते स्किन पर मुँहासे, ब्लैकहेड्स (Black heads) और समय से पहले रिंकल्स बनने लगते हैं। दरअसल फाउंडेशन और आई मेकअप चेहरे की त्वचा को नुकसान पहंचाती है। इससे त्वचा का ग्लो गायब होने लगता है।
ब्लीचिंग प्रॉपर्टी से भरपूर कच्चा दूध प्रयोग करने से स्किन पर ग्लो बना रहा है। पोटेशियम और कैल्शियम से भरपूर कच्चा दूध स्किन सेल्स को रिपेयर करता है। इसके अलावा चेहरे की नमी भी बरकरार रहती है। मेकअप रिमूव करने के लिए 2 चम्मच राॅ मिल्क में 1 चम्मच बादाम का तेल मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। इसे आप ब्रश या काॅटन की मदद से भी प्रयोग कर सकते है। इससे स्किन के पोर्स में मौजूद मेकअप को आसानी से रिमूव किया जा सकता है। एंटी एजिंग एजेंट के तौर पर काम करने वाला राॅ मिल्क चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों को भी रिमूव करता है।
एंटी माइक्रोबियल गुणों से संपन्न शहद चेहरे की डल त्वचा को हेल्दी रखने में सहायक होता है। इसके लिए एक चम्मच शहद लेकर उसमें बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा एड कर दें। अब इसे चेहरे पर लगा लें। इसे चेहरे पर लगाकर 1 से 2 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद फेस व्हाइप्स से क्लीन करें।
रोज़ वाॅटर और जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल सभी प्रकार की स्किन टाइप्स के लिए किया जा सकता है। एंटी.इंफ्लामेटरी और एंटीआक्सीडेंटस गुणों से भरपूर ये दोनों इंग्रीडिएंटस स्किन को नमी युक्त रखने में कारगर होते हैं। इन दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिलाकर काॅटन बाॅल से चेहरे पर अप्लाई करें। स्किन में मौजूद मेकअप पूरी तरह से लिकलने के बाद गीले कपड़े से चेहरे को क्लीन कर लें।
एक बेहतर माइश्चराइज़र के तौर पर प्रयोग किया जाने वाला एलोवेरा जेल स्किन संबधी समस्याओं से मुक्ति दिलाता है। इसे चेहरे पर लगाने से जलन, खुजली और सूजन से राहत मिल जाती है। मेकअप रिमूव करने के लिए एलोवेरा जेल को उंगलियों की मदद से चेहरे पर लगाएं और स्किन को क्लीन करें। इससे पोर्स में मौजूद मौजूद मेकअप अपने आप बाहर आने लगता है। साथ ही स्किन को ठण्डक मिलती है।
खीरे में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। गर्मी या मेकअप के चलते चेहरे पर होने वाली इरीटेशन या रैशेज से भी खीरे की मदद से बचा जा सकता है। इसके लिए खीरे को ब्लैण्ड करें और एक कटोरी में रख निकाले। अब उस रस को चेहरे पर अप्लाई करें। इससे चेहरे पर मौजूद मेकअप निकलने लगता है और चेहरे की त्वचा नमीयुक्त होने लगती है। खीरे के रस को चेहरे पर टोनर के तौर पर भी प्रयोग किया जाता है।
चेहरे पर लगे मेकअप को तुरंत रिमूव करने के लिए चेहरे पर कुछ बूंद नारियल का तेल लगाएं और दोनों हाथों से चेहरे की मसाज करें। इसमें मौजूद फैटी एसिड स्किन में मौजूद बेक्टीरिया को बाहर निकालता है। इसके अलावा नारियल के तेल में मौजूद एंटी माइक्रोबियल गुण स्किन को हेल्दी रखते हैं।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें