लेमनग्रास टी है आपकी सेहत को देती है ये 8 फायदे, अपनी रेगुलर चाय से करें रिप्लेस और लें लाभ

लेमनग्रास को डाइट में शामिल करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है इसकी चाय (lemongrass tea)। इस औषधीय पौधे की चाय में एक बेहतरीन फ्लेवर होता है साथ ही इसका स्वाद सभी को बेहद पसंद आता है।
lemongrass tea ke 8 fayde
लेमनग्रास चाय में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो इम्युनिटी को मजबूत करने में मदद करते हैं। चित्र : अडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 20 Sep 2024, 08:10 pm IST
  • 111

लेमनग्रास एक औषधि पौधा है, जिसका अपना एक बेहद खास सुगंध और फ्लेवर होता है। सिट्रस फ्लेवर के इस पौधे में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता पाई जाती है। वहीं इसके चिकित्सीय गुण इसे तमाम तरह की सेहत संबंधी समस्याओं का एक प्रभावी नुस्खा बनाते हैं। लेमनग्रास को डाइट में शामिल करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है इसकी चाय (lemongrass tea)। इस औषधीय पौधे की चाय में एक बेहतरीन फ्लेवर होता है साथ ही इसका स्वाद सभी को बेहद पसंद आता है।

मेरी मां सालों से दूध की चाय की जगह इसे पीती आ रही हैं, उन्होंने मुझे भी इसे पीने का सलाह दिया, जबसे मैने अपनी डाइट में लेमनग्रास जूस शामिल किया है, मै अधिक एनर्जेटिक रहती हूं साथ ही मेरी त्वचा भी पहले से ज्यादा ग्लोइंग नज़र आ रही, तो क्यों न आप भी इसे ट्राई करें (benefits of lemongrass tea)। तो क्यों न आप भी इसे ट्राई करें।

जानें लेमनग्रास की चाय के फायदे (benefits of lemongrass tea)

1. एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है

लेमनग्रास टी (lemongrass tea) में क्लोरोजेनिक एसिड, आइसोरिएंटिन और स्वर्टियाजापोनिन सहित कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपके शरीर में फ्री रेडिकल्स को नष्ट करने में मदद कर सकते हैं। फ्री रेडिकल्स बॉडी सेल्स को नुकसान पहुंचाते हैं, और तमाम बिमारियों का कारण बनते हैं।

lemongrass tea ke 8 fayde
इसके चिकित्सीय गुण इसे तमाम तरह की सेहत संबंधी समस्याओं का एक प्रभावी नुस्खा बनाते हैं। चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज

लेमनग्रास चाय में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो इम्युनिटी को मजबूत करने में मदद करते हैं। लेमनग्रास में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो ओरल इन्फेक्शन और कैविटी के इलाज में मदद कर सकते हैं। इसके साथ ही यह विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया और फंगस के खिलाफ प्रभावी रूप से कार्य करते हैं। लेमनग्रास चाय का नियमित सेवन संक्रमण से बचाव में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें : हार्ट हेल्थ के लिए सुपरफूड है फिश, यहां जानिए आपके हृदय स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

3. पाचन में सुधार करती है लेमनग्रास की चाय

लेमनग्रास चाय (lemongrass tea) का उपयोग पारंपरिक रूप से अपच, सूजन और कब्ज जैसी पाचन संबंधी समस्याओं को शांत करने के लिए किया जाता है। यह मल त्याग को उत्तेजित करने और पाचन में सुधार करने में मदद करते हैं। साथ ही गैस्ट्रिक अल्सर के खिलाफ भी प्रभावी साबित हो सकती है।

4. सामान्य रहता है ब्लड प्रेशर

लेमनग्रास चाय में ब्लड वेसल्स को फैलाने, सर्कुलेशन में सुधार करने और हाई ब्लड प्रेशर को कम करने की क्षमता होती है। इसलिए इसे हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए कारगर माना जाता है। लेमनग्रास चाय के नियमित सेवन से उच्च रक्तचाप का जोखिम कम हो जाता है।

Heart ka kaise rakhein khayal
आपकी हृदय के लिए फायदेमंद है लेमनग्रास । चित्र : अडोबी स्टॉक

5. कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करता है

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन के अनुसार लेमनग्रास टी (lemongrass tea) बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) के स्तर को कम करने में मदद कर करती है, वहीं हेल्दी कोलेस्ट्रॉल को बढ़ावा देती है। इस प्रकार इसके नियमित सेवन से हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है और एक स्वस्थ ह्रदय के निर्माण में मदद मिलती है।

6. वेट लॉस में मददगार है

लेमनग्रास टी मेटाबॉलिज्म बूस्ट करती है और फैट बर्निंग कैपेसिटी को बढ़ावा देती है, इस प्रकार यह वजन घटाने में सहायता कर सकती है। यह भूख को नियंत्रित करते हुए आपको लंबे समय तक संतुष्ट रखती है और क्रेविंग्स को कम करने में आपकी मदद करती है। इस प्रकार आपका कैलोरी इंटेक सिमित रहता है और आपका वजन नहीं बढ़ता।

lemongrass
लेमनग्रास आपके पाचन को स्वस्थ रखता हैं. चित्र: शटरस्‍टॉक

7. त्वचा एवं बालों की सेहत में सुधार करता है

लेमनग्रास टी में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया होता है। एंटीऑक्सीडेंट को त्वचा और बालों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण प्रॉपर्टी के रूप में जाना जाता है। लेमनग्रास टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम कर देते हैं और आपकी त्वचा को समय से पहले बूढ़ा नहीं होने देते। इसका नियमित सेवन आपको एक स्वस्थ एवं चमकदार त्वचा प्रदान करता है, वहीं यह स्कैल्प स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हुए आपके बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं।

8. तनाव और चिंता को नियंत्रित रखता है

इस चाय की सुगंध और स्वाद मन पर शांत प्रभाव डालती है और तनाव एवं चिंता को कम करने में मदद कर सकती है। यह आपके नींद की गुवत्ता को बढ़ावा देती है और आपके शरीर को पर्याप्त आराम प्रदान करती है। लेमनग्रास की चाय आपकी मांसपेशियों में तनाव को कम कर देती है, साथ ही साथ तनाव और चिंता की भावनाओं पर नियंत्रण पाने में मदद करती है।

यह भी पढ़ें : डायबिटीज है और बाहर खाना खा रहे हैं, तो ये 7 टिप्स हैं आपके लिए

  • 111
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख