आपके बालों को भी मजबूत बना सकती है अदरक, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

आपकी चाय का स्वाद बढ़ाने वाली अदरक आपके बालों को भी मजबूत और चमकदार बना सकती है। बस आपको इसके इस्तेमाल का तरीका पता होना चाहिए।
How-to-use-ginger-for-hair
अदरक आपके बालों को मजबूत और चमकदार बना सकती है। चित्र शटरस्टॉक
निशा कपूर Published: 1 Sep 2022, 11:00 pm IST
  • 149

दूसरों के खूबसूरत और स्वस्थ बाल देखने के बाद अधिकतर लोग सोचते हैं कि इनके जैसे बाल हमारे पास क्यों नहीं हैं। ऐसा बालों का ठीक से ख्याल न रखने या फिर पर्याप्त पोषक तत्व न मिलने की वजह से होता है। यदि आप भी अपने बालों को स्वस्थ रखना चाहती हैं, तो हम आपको बालों की देखभाल के लिए उन चीजों की तरफ ध्यान देना होगा, जो न सिर्फ बालों को पोषण दे सकती हैं, बल्कि वे केमिकल फ्री भी हैं। ऐसा ही एक सुपरफूड है अदरक। जी हां, अदरक भी आपके बालों (Ginger benefits for hair) को मजबूत बनाने में मदद कर सकती हैं। आइए जानते हैं बालों के लिए कैसे इस्तेमाल करनी है अदरक (How to use ginger for hair)।

क्या सचमुच बालों के लिए अदरक लाभकारी है?

1. बालों के स्वास्थ्य के लिए

रिसर्चगेट द्वारा अदरक पर की गयी एक रिसर्च के अनुसार, अदरक में सिलिकॉन नामक कार्बनिक यौगिक पाया जाता है। वैज्ञानिक अध्ययन के मुताबिक, सिलिकॉन बालों को स्वस्थ बनाए रखने में सहायता कर सकता है।

barsaat ke mausam mein baalon ka jhadna kam karein
बालों का झड़ना रोकें। चित्र : शटरस्टॉक

2. हेयर फॉल रोक सकती है

जिंक और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों की कमी से बालों के झड़ने की परेशानी उत्पन्न हो सकती है। अदरक में जिंक और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है और शरीर में इन दोनों पोषक तत्वों की पूर्ति अदरक का सेवन कर की जा सकती है।

3. डैंड्रफ को कम करती है

डैंड्रफ को खत्म करने के लिए अदरक का लाभकारी प्रभाव देखा जा सकता है। अदरक में जिंक पाया जाता है और जिंक युक्त शैम्पू का प्रयोग करने से रूसी की परेशानी में सुधार किया जा सकता है।

balon ke liye faydemand hai haleem
बालों के लिए फायदेमंद है अदरक। चित्र: शटरस्टॉक

हेल्दी हेयर के लिए जानिए कैसे करना है अदरक का इस्तेमाल

1. अदरक और प्याज बालों को बढ़ाने के लिए

सामग्री- अदरक का रस 2 चम्मच, प्याज का रस एक छोटा चम्मच

प्रयोग का तरीका:

एक बाउल में अदरक और प्याज का रस डालें।
फिर इसे हल्के हाथों से बालों की जड़ों में लगा कर मसाज करें।
10-15 मिनट लगा रहने के बाद बालों को पानी से धो लें।

mask banana aasan hai
जानिए हेयर मास्क लगाने के फायदें । चित्र: शटरस्‍टॉक

2. अदरक और नारियल तेल का मास्क

सामग्री: अदरक के छोटे टुकड़े बालों की ग्रोथ के मुताबिक, नारियल का तेल आवश्यकतानुसार

प्रयोग का तरीका:

अदरक का पेस्ट तैयार कर लें।
फिर इस पेस्ट में नारियल के तेल को मिक्स कर लें।
अब बालों में इस पेस्ट को लगाकर 5-10 मिनट तक लगा रहने के बाद बालों को शैम्पू से धो लें।

3. अदरक और नींबू तेल का हेयर मास्क

सामग्री- अदरक का रस एक बड़ा चम्मच, नींबू का तेल एक छोटा चम्मच

प्रयोग का तरीका:

एक बाउल में अदरक का रस और नींबू का तेल डालें।
अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों तक लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
इस मिश्रण को 5 से 10 मिनट तक लगा रहने के बाद बालों को शैम्पू से धो लें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़े: खाना खाने के बाद सैर करना कम कर सकता है डायबिटीज का जोखिम, जानिए क्या कहते हैं अध्ययन

  • 149
लेखक के बारे में

देसी फूड, देसी स्टाइल, प्रोग्रेसिव सोच, खूब घूमना और सफर में कुछ अच्छी किताबें पढ़ना, यही है निशा का स्वैग। ...और पढ़ें

अगला लेख