Follow Us on WhatsApp

बाल सफेद होने लगे हैं तो अपनी डाइट को करे चेक, ये 9 सुपरफूड्स हैं या नहीं

क्या आपके भी कम उम्र में बाल सफेद होने लगे हैं? और क्या आप भी उन सारे शैम्पू और हेयर डाई को ट्राई कर कर के थक गई हैं, जो बालों को काला करने का दावा करते हैं? खैर आपकी परेशानी का हल हमारे पास है।

Ye asan balo ke liye faydemand ho sakte hain
ये आसन बालों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

आजकल कम उम्र में बाल सफेद होना आम बात है। यह सब बिगड़ते खानपान और जीवन शैली के कारण होता है। बाल सफेद होना, टूटना, झड़ना, रूखापन – आपको बालों (Hair) में किसी भी तहा की समस्याएं आ सकती हैं। फिर चाहें आप कितने भी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कर लें, इससे कोई भी फरक नहीं पड़ने वाला। ऐसे में कोई लोग हेयर ट्रीटमेंट (Hair Treatment)लेने की सोचते हैं। मगर बालों का उपचार बहुत महंगा और परेशानी भरा है।

तो क्या आपके सफेद बालों को ठीक नहीं किया जा सकता? नहीं ऐसा नहीं है। बालों को फिर से पहले की तरह स्वस्थ, काला और चमकदार बनाने के लिए आपको बेसिक पर वापस जाना होगा। जी हां… इस समस्या को हल करने के लिए इसके कारण को पहचानना बहुत ज़रूरी है। और कारण है खराब जीवन शैली और असंतुलित खानपान।

तो अब आप समझ ही गई होंगी कि यदि आपको बालों को काला करना है, तो अपने खानपान और पोषक तत्वों के सेवन पर ध्यान देना होगा।

तो चलिये जानते हैं ऐसे कुछ फूड्स के बारे में, जो आपके बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में सक्षम हैं

अखरोट (Walnut)

एनसीबीआई केई अनुसार ओमेगा -3 फैटी एसिड से भरपूर अखरोट बालों के विकास को बढ़ावा देता है और स्कैल्प की नमी को बनाए रखता है। इसमें बायोटिन भी होता है जो बालों और स्कैल्प को स्वस्थ रखता है। कॉपर सामग्री बालों के रंग को निखारती है और चमकदार रखती है।

हरी पत्तेदार सब्जियां (Green Vegetables)

पालक, काले, ब्रोकली जैसे साग आयरन, फोलेट, कैल्शियम, विटामिन ई और बीटा-कैरोटीन से भरपूर होते हैं जो रोम और खोपड़ी को स्वस्थ रखते हैं।

green vegetable baalo ko banaenge strong
हरी सब्जिया बालों को बढ़ाने में रहेंगी फायदेमंद। चित्र शटरस्टॉक।

अंडे (Eggs)

अंडे जिंक, सेलेनियम, सल्फर, आयरन और प्रोटीन जैसे खनिजों से भरपूर होते हैं जो बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं और इसे स्वस्थ रखते हैं।

बीन्स (Beans)

बीन्स, दाल जैसे फलियों में बालों के विकास और मजबूती के लिए आवश्यक प्रोटीन, आयरन, जिंक और बायोटिन होता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

ब्राउन राइस (Brown Rice)

बायोटिन नामक समूह बी-कॉम्प्लेक्स के पानी में घुलनशील विटामिन से भरपूर। ओट्स, फलियां और नट्स में भी बायोटिन पाया जाता है जो बालों और स्कैल्प को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है।

बैरीज़ (Berries)

ये विटामिन सी से भरपूर कोलेजन को बढ़ावा देने में मदद करती हैं। शरीर में कोलेजन की कमी बालों की सभी समस्याओं का कारण बनती है। कोलेजन एक प्रोटीन है जो बालों के प्रत्येक स्ट्रैंड को घेरता है। विटामिन सी आयरन और जिंक के अवशोषण के लिए भी आवश्यक है जो स्वस्थ बालों के लिए भी आवश्यक है।

Berries baalon ke liy efaydemand hain
सारी बेरीज बालों के लिए फायदेमंद हैं। चित्र-शटरस्टॉक

ऑलिव (Olive)

आवश्यक फैटी एसिड से समृद्ध विटामिन ई भी डैमेज बालों को पोषण देने और ब्रेकआउट को रोकने में मदद करता है।

खीरा (Cucumber)

खनिज सिलिका का प्राकृतिक स्रोत जो बालों के विकास के लिए आवश्यक है। सिलिका युक्त खाद्य पदार्थों के अन्य उदाहरण आम, साग, बीन्स आदि हैं।

नट्स (Nuts)

काजू, बादाम जैसे मेवे आयरन, जिंक, विटामिन ई, बायोटिन से भरपूर होते हैं जो स्वस्थ और चमकदार बालों के लिए आवश्यक हैं। आयरन बहुत महत्वपूर्ण कारक है क्योंकि एनीमिया बालों की समस्या के प्रमुख कारणों में से एक है। रोजाना मुट्ठी भर मेवे खाने से एनीमिया और अन्य पोषक तत्वों की कमी से निपटने में मदद मिल सकती है।

चलते – चलते

खुद को हमेशा अच्छी तरह से हाइड्रेट रखें। रोजाना 8-10 गिलास पानी पिएं। डैंड्रफ से बचें क्योंकि इससे हेयर हॉल भी हो सकता है। सुनिश्चित करें कि आप आयरन और जिंक के अवशोषण के लिए पर्याप्त विटामिन C लें।

शारीरिक और मानसिक तनाव को दूर रखने के लिए व्यायाम, योग और ध्यान का अभ्यास करें। जंक फूड को न कहें। इन टिप्स का पालन करने और इन फूड्स को अपने आहार में शामिल करने से आप अपनी हेयर हेल्थ में फर्क महसूस कर पाएंगी।

यह भी पढ़ें : How to get rid of acne marks : इन 7 असरदार तरीकों से घर पर ही पाएं मुंहासों के निशान से छुटकारा

  • 140
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख