कच्चा दूध पीना सेहत के लिए अच्छा है बुरा? एक्सपर्ट दे रहीं हैं दूध और पाचन से जुड़े सवालों का जवाब

दूध को संपूर्ण आहार कहा जाता है। इसमें बहुत सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसके बावजूद कुछ लोगों को यह हजम नहीं होता। जानिए क्या हो सकता है इसका कारण।
milk ke fayade
कौन सा दूध है ज्यादा फायदेमंद। चित्र : शटरस्टॉक
अंजलि कुमारी Updated: 21 Dec 2022, 18:34 pm IST
  • 129

ज्यादातर लोगों के मन मे कच्चे और उबले हुए दूध को लेकर सवाल रहता है कि दूध को किस तरह पीना ज्यादा फायदेमंद रहेगा। कुछ लोग कच्चे दूध को पीने की सलाह देते हैं, तो कुछ लोग उबले हुए दूध को ज्यादा फायदेमंद बताते हैं। ऐसे तो भ्रमित होना बिल्कुल सामान्य है। पोषक तत्वों से भरपूर दूध के कई फायदे होते हैं, परंतु गलत समय और गलत तरीके से इनका सेवन सेहत पर भारी पर सकता है। इसलिए इनके पोषक तत्वों का लुत्फ उठाने के लिए दूध पीने का सही समय और तरीका मालूम होना जरूरी है। आज हम आपके लिए लाए हैं कच्चे और उबले दूध से जुड़े कुछ जरूरी फैक्ट।

भारतीय योगा गुरु, योगा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर और टीवी की जानी-मानी हस्ती डॉक्टर हंसाजी योगेंद्र ने कच्चे दूध और दूध पीने के सही तरीकों के बारे में बताया है। तो चलिए जानते हैं, इसके बारे में विस्तार से।

सबसे पहले जानें कच्चा दूध और उबले हुए दूध में से कौन सा दूध है ज्यादा बेहतर

कच्चे दूध को डाइजेस्ट करना होता है मुश्किल

एक्सपर्ट के अनुसार दूध में कैल्शियम, पोटेशियम और विटामिन डी की भरपूर मात्रा मौजूद होती है। साथ ही यह हैप्पी हॉर्मोन्स को रिलीज करने में मदद करता है। और हेल्दी स्लीप को भी प्रमोट करता है। आयुर्वेद के अनुसार दूध में ऑयली और कूलिंग प्रॉपर्टी पाई जाती हैं। कच्चा दूध सेहत के लिए तो काफी फायदेमंद होता है, परंतु इसे डाइजेस्ट करना मुश्किल है।

Thanda doodh apke liye faydemand ho sakta hai
ठंडा दूध आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

दूध के बारे में क्या कहता है आयुर्वेद

ऐसे में आयुर्वेद के अनुसार गाय के दूध को डाइजेस्टिव फ्रेंडली बनाने के लिए पीने से पहले उबालने की सलाह दी जाती है। कच्चे दूध को उबालकर पीने से पाचन क्रिया ठीक तरह से काम करते हुए इसके जरूरी पोषक तत्वों को शरीर के सभी अंगों तक पहुंचाती है।

एक्सपर्ट के अनुसार कच्चे दूध में कई गुड बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, जैसे कि ई कोली बैक्टीरिया, लिस्टेरिया और सालमोनेला। परंतु इन्हें आप कच्चा नहीं ले सकती। इसलिए दूध को कच्चा पीने से परहेज रखने की सलाह दी जाती है। कच्चा दूध पीने से उल्टी, डायरिया और अन्य प्रकार की इंटेस्टाइनल प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। इसलिए हमेशा उबला हुआ दूध पीना ही बेहतर होगा।

यदि आप प्रेगनेंट हैं, तो कच्चे दूध से पूरी तरह परहेज रखने की कोशिश करें। इसके साथ ही बच्चे और बुजुर्ग भी इसका सेवन न करें। वहीं यदि किसी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या है या उनका इम्यून सिस्टम कमजोर है, तो कच्चे दूध से पूरी तरह परहेज रखना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : क्रिसमस पर नॉनअल्कोहलिक पार्टी करनी है सेलिब्रेट, तो नोट करें 5 हेल्दी मॉकटेल रेसिपी

क्या है दूध पीने का सही समय

एक्सपर्ट के अनुसार वयस्कों को रात बेड पर जाने से पहले दूध पीना चाहिए। यह उनके डाइजेशन को संतुलित रखता है। साथ ही उन्हें एक अच्छी नींद लेने में भी मदद मिलती है।

बच्चों को सुबह उठकर दूध पीने की सलाह दी जाती है। यह उनके शरीर को हील करता है और उन्हें जरूरी पोषण प्रदान करता है।

swad ke sath sehat ke liye bhi adhik faydemand rhega yah dalchini flavored milk.
दालचीनी वाला दूध है काफी फायदेमंद। चित्र शटरस्टॉक

इन तरीकों से बढ़ा सकती हैं दूध का पोषण मूल्य

एक्सपर्ट के अनुसार ऐसे कई खास मसाले हैं, जिन्हें दूध में मिलाकर पीने से इसे आसानी से पचाया जा सकता है। यदि दूध सही से पच जाए, तो यह शरीर को आवश्यक पोषण प्रदान करता है। साथ ही माइंड को भी शांत रखती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इसके लिए अपने नियमित गर्म दूध के कप में एक चुटकी हल्दी पाउडर और एक चुटकी काली मिर्च पाउडर डालकर दोनों को अच्छी तरह मिला दें। यह दूध को आसानी से डाइजेस्ट होने में मदद करेगा।

वहीं किसी अन्य दिन स्वाद बदलने के लिए इलायची और दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह दोनों भी पाचन प्रक्रिया के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं।

क्रश किये हुए अदरक और अदरक पाउडर को मिलाकर दूध पीना भी काफी कारगर हो सकता है।

यह भी पढ़ें : ठंड और धुंध के साथ आपके दिल के लिए भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें, याद रखें कार्डियोलॉजिस्ट के ये 8 सुझाव

  • 129
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख