हर रोज दूध पीना आपको 30s में होने वाले पैरों के दर्द से बचा सकता है, मम्‍मी की इस बात का साइंस भी करता है समर्थन 

जब मैं स्‍कूल जाती थी, तब मम्‍मी से हमेशा दूध न पीने पर डांट पड़ती थी। अब जब पैरों में दर्द शुरू होने लगा है तब समझ आ रहा है कि क्‍या था मम्‍मी की इस जिद का लॉजिक। 
अगर आप भी अकसर दूध पीने से इन्‍कार कर देती है, तो जानिए यह आपके लिए क्यों जरूरी है। चित्र: शटरस्टॉक
अगर आप भी अकसर दूध पीने से इन्‍कार कर देती है, तो जानिए यह आपके लिए क्यों जरूरी है। चित्र: शटरस्टॉक
प्रेरणा मिश्रा Updated: 4 May 2022, 11:01 am IST
  • 89

फ्रेंड्स आप जानती हैं, मेरे बोर्ड एग्‍जाम के दिनों में भी मुझे सबसे ज्‍यादा डांट किस बात पर पड़ती थी? न, न, पढ़ने के लिए तो बिल्‍कुल नहीं। हालांकि मैं बहुत ज्‍यादा पढ़ाकू नहीं थी पर अपने हर सब्‍जेक्‍ट को बहुत ध्‍यान से पढ़ती थी। असल में मुझे मम्‍मी से सबसे ज्‍यादा डांट पड़ती थी दूध न पीने के लिए। मम्‍मी इस तरह दूध की वकालत किया करती थीं कि जैसे दुनिया में सबसे जरूरी चीज है वह दूध ही है। उस पर उनकी एक ही रट, लड़कियों के लिए हर रोज दूध पीना सबसे ज्‍यादा जरूरी है। 

सीरियसली! मैं पक गई थी उनकी यह बात सुन-सुनकर। फि‍र जब कॉलेज जाना शुरू हुई तो मुझे एक आइडिया आया। मैंने मम्‍मी से कहना शुरू कर दिया कि मुझे दूध पीकर कॉलेज जाने से सिर में दर्द होता है। यकीनन आप में से बहुतों ने यह बहाना बनाया होगा। 

पर मम्‍मी भी कहां मानने वाली थीं, उन्‍होंने हर रोज रात को सोने से पहले मुझे गुनगुने  दूध का गिलास पकड़ाना शुरू कर दिया। फि‍र भी मेरी कोशिश होती थी कि मैं मम्‍मी के इस मिल्‍क टॉर्चर से बच ही जाऊं।  

हल्दी वाला दूध आपके स्‍वास्‍थ्‍य को डबल फायदा देता है। चित्र: शटरस्टॉक
हल्दी वाला दूध आपके स्‍वास्‍थ्‍य को डबल फायदा देता है। चित्र: शटरस्टॉक

मेरी इस प्रैक्टिस और ट्रिक्‍स ने मुझे दूध से बचाने में काफी मदद की। पर अब जब वर्कआउट के दौरान मेरे पैरों में दर्द होने लगा है, तो मेरी फि‍टनेस कोच ने भी वही मम्‍मी वाली सलाह दोहरानी शुरू कर दी है। यानी दूध से बचना मेरी ट्रिक्‍स की कामयाबी नहीं, मेरी सेहत का नुकसान है। 

तो अब टाइम आ गया है कि मुझे भी दूध के पोषण और फायदों पर थोड़ी सी रिसर्च कर ही लेनी चाहिए। 

महिलाओं के लिए क्‍यों जरूरी है दूध पीना 

नेशनल डेयरी काउंसिल के अनुसार, दूध में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी सेहत के लिए लाभकारी माना जाता है। विशेषकर महिलाओं के लिए क्‍योंकि 30 के दशक तक उनकी बोन्‍स कमजोर होने लगती हैं।

बोन हेल्‍थ को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको हर रोज दूध पीना चाहिए। चित्र: शटरस्‍टॉक
बोन हेल्‍थ को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको हर रोज दूध पीना चाहिए। चित्र: शटरस्‍टॉक

साथ ही यह भी कि महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले कैल्शियम की ज्‍यादा जरूरत होती है और उनका शरीर जल्‍दी ही इसे खोने लगता है। दूध में मौजूद  नौ अत्‍यावश्‍यक पोषक तत्वों सहित दूध का पूरा लाभ प्राप्त करने के लिए यूएसडीए का सुझाव है कि महिलाओं को अपनी युवावस्‍था के शुरूआती चरण में हर रोज दूध या पनीर या दही का सेवन करना चाहिए।

समझें बोन हेल्‍थ और दूध का कनैक्‍शन 

हाल ही में पोषण संबंधी शोध में यह सामने आया कि 23% महिलाएं और 42% किशोर लड़कियां पर्याप्त कैल्शियम का सेवन नहीं करती हैं, जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक होता है।

कैल्शियम जो आपकी हड्डियों और दांतो को मजबूती प्रदान करता है, दूध उसका एक रिच सोर्स है। साथ ही इसमें पोटेशियम भी होता है जो आपके रक्तचाप को नियंत्रित करने में सहायक होता है। फास्फोरस से आपको ऊर्जा प्राप्त होती है। दूध में प्रोटीन की मात्रा अत्यधिक पाई जाती है, जो आपके शरीर के लिए लाभकारी मानी जाती है। दूध में इनके अलावा विटामिन डी, विटामिन बी 12, विटामिन ए, राइबोफ्लेविन बी 2, नियासिन की मात्रा भी मिलती है।

बोन्‍स की हेल्‍थ के लिए जरूरी कैल्शियम हमें दूध से मिल सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
बोन्‍स की हेल्‍थ के लिए जरूरी कैल्शियम हमें दूध से मिल सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

सेफ फूड की डॉ फोली नोलन बताती हैं कि, सेफफूड शोध में महिलाओं और किशोर लड़कियों की एक धारणा सामने आई है कि दूध एक उच्च वसा वाला भोजन है। परन्तु, इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और स्वस्थ आहार के लिए आवश्यक पानी में घुलनशील बी विटामिन सहित कई आवश्यक पोषक तत्व होते हैं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

कनाडा के ब्रॉक विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ब्रायन रॉय कहते हैं, दूध में पाए जाने वाले सभी पोषक तत्व हमारे समग्र स्वास्थ्य और कल्याण में योगदान करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ये वेट लॉस में भी प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। 

दूध पीना पसंद नहीं, तो अपना सकती हैं ये ट्रिक्‍स 

डॉ फोली नोलन बताती हैं, “आजकल फ्लेवर्ड मिल्‍क का प्रचलन बढ़ गया है। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो  दूध पीने से परहेज करते हैं। 

सादा दूध नहीं है पसंद तो, अपनाए नए नए तरीके दूध को स्वादिष्ट बनाने के। चित्र: शटरस्टॉक
सादा दूध नहीं है पसंद तो, अपनाए नए नए तरीके दूध को स्वादिष्ट बनाने के। चित्र: शटरस्टॉक

दूध का इस्तेमाल आज चाय, कॉफी के अलावा रूह अफजा, हॉर्लिक्स, एनर्जी ड्रिंक्स और कोल्ड कॉफी के नाम पर किया जा रहा है। पर दूध को उसके मौलिक रूप में पीना ज्‍यादा स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक माना गया है। इसमें अपनी इच्‍छानुसार आप बादाम, गुड़, हल्‍दी या शहद मिलाकर पी सकती हैं। ये सभी हेल्‍दी ऑप्‍शन हैं।

  • 89
लेखक के बारे में

हेल्‍दी फूड, एक्‍सरसाइज और कविता - मेरे ये तीन दोस्‍त मुझे तनाव से बचाए रखते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख