रोज सुबह खाली पेट पिएं एक कप अजवाइन वॉटर, पाचन दुरूस्त करने के साथ ही मिलेंगे और भी फायदे

सालों से अजवाइन का इस्तेमाल मसाले के तौर पर होता चला आ रहा है। वहीं मम्मी दादी के नुस्खे की बात करें तो अजवाइन उनके पसंदीदा सामग्री में से एक है। परंतु क्या यह सच में किफायती है, आइये पता करते हैं।
ajwain ki chay pien
यहां जानें सुबह खली पेट अजवाइन का पानी पीने के फायदे। चित्र: शटरस्‍टॉक
अंजलि कुमारी Updated: 20 Oct 2023, 09:03 am IST
  • 111

अजवाइन एक प्रकार का भारतीय मसाला है जो लगभग सभी घरों में उपलब्ध होता है। अजवाइन को विभिन्न प्रकार के भारतीय व्यंजनों में मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। परंतु इसका इस्तेमाल केवल यही तक सीमित नहीं है, इसमें कई महत्वपूर्ण प्रॉपर्टी पाई जाती हैं, जो इसे स्वस्थ संबंधी अन्य समस्याओं के लिए भी खास बनाती हैं। स्वस्थ पाचन से लेकर वेट लॉस तक मेडिकल साइंस भी अजवाइन के फायदों को प्रमाणित कर चुका है।

मेरी दादी सालों से एसिडिटी की समस्या में अजवाइन की चाय या अजवाइन का पानी पीपी चली आ रही है। वही वह हम सभी को सुबह खाली पेट खासकर पाचन संबंधी समस्या में इसका सेवन करने की सलाह देती थी। उनके इस बात को ध्यान में रखते हुए मैंने अजवाइन के पानी के फायदों पर कुछ अधिक शोध प्राप्त करने की कोशिश की और परिणाम देखने के बाद सोचा क्यों न इस मैजिकल वॉटर के फायदों को आपके साथ भी शेयर किया जाए।

तो चलिए हेल्थ शॉटस के साथ जानते हैं आखिर खाली पेट अजवाइन का पानी पीना सेहत के लिए किस तरह फायदेमंद हो सकता है (ajwain water benefits)।

Ajwain ke paani ke fayde
नोट कीजिए पाचन को दुरुस्त करने के लिए अजवाइन की चाय बनाने का तरीका, चित्र: शटरस्टॉक

यहां हैं अजवाइन का पानी के कुछ फायदे (ajwain water benefits)

1. पाचन क्रिया को बढ़ावा देता है

नियमित रूप से सुबह उठकर खाली पेट अजवाइन कि पानी का सेवन पेट में गैस नहीं बनने देता, इसके अलावा एसिडिटी की समस्या में भी बेहद फायदेमंद होता है। आप चाहे तो इसकी गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए इसमें अदरक, जीरा, नींबू का रस इत्यादि मिला सकती हैं। अजवाइन के फायदे केवल यहीं तक सीमित नहीं हैं, यह पाचन संबंधी तमाम समस्याओं के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं।

2. नियमित रहता है बॉवेल मूवमेंट

अजवाइन के पानी के सेवन से आपका बॉवेल मूवमेंट नियमित हो जाता है। रिसर्च गेट के अनुसार इसकी प्रॉपर्टी कब्ज की स्थिति पैदा नहीं होने देती। साथ ही अजवाइन की गर्मा गर्म चाय आपके पेट को साफ करती है और मल को मुलायम बनाती है, जिससे कि मल आसानी से बाहर निकल पाता है। यह उन लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है जिन्हें कॉन्स्टिपेशन और डायरिया की शिकायत रहती है।

aapki pet ko prabhavit karti hai
पेट दर्द के लिए भी खास है अजवाइन का पानी। चित्र: शटरस्टॉक

3. पेट दर्द से राहत प्रदान करे

अजवाइन नर्व टॉनिक की तरह काम करता है, जो आपके नसों को रिलैक्स रहने में मदद करती हैं। ऐसे में मेंस्ट्रुएशन और अन्य पाचन संबंधी समस्याओं से होने वाले पेट के दर्द में इसका सेवन फायदेमंद माना जाता है। यह पेट दर्द का एक प्रभावी घरेलू नुस्खा है, इसे जरूर ट्राई करें। इतना ही नहीं यदि आपके पीरियड अनियमित हैं, तो नियमित रूप से अजवाइन के सेवन से आपके पीरियड भी रेगुलर हो सकते हैं।

4. इंफेक्शन से बचाव करे

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित अध्ययन के अनुसार अजवाइन में एंटीमाइक्रोबॉयल, एंटीसेप्टिक और एंटीपैरासिटिक प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो इसे सर्दी खांसी, माउथ इंफेक्शन खासकर बरसात के मौसम में होने वाले संक्रमण का एंटीडोट बनाती हैं। ऐसे तो आपको हर मौसम अजवाइन का पानी पीना चाहिए परंतु बरसात में खासकर इसका सेवन करना महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इस दौरान विभिन्न प्रकार के संक्रमण का खतरा अधिक होता है।

यह भी पढ़ें : Bone Health : फिट और एक्टिव रहने के लिए सबसे पहले जरूरी है हड्डियों का स्वास्थ्य, बढ़ती उम्र में जानिए कैसे रखना है इनका ध्यान

5. रेस्पिरेट्री समस्याओं को नियंत्रित करे

अजवाइन आपके लंग्स को पूरी तरह से साफ कर देता है, जिससे कि ब्लॉकेज नहीं होता और आपको रेस्पिरेट्री संबंधी समस्याएं परेशान नहीं करती। यह उन लोगों के लिए अधिक प्रभावी साबित हो सकता है, जो अस्थमा से पीड़ित हैं। अस्थमा के मरीजों में यह एयर पासेज को बढ़ा देता है जिससे कि आप बेहतर तरीके से सांस ले पाती हैं।

ajwain leaves ke fayade
आपकी सेहत के लिए अच्छे हैं अजवाइन के पत्ते। चित्र : शटरस्टॉक

जानें किस तरह तैयार करना है अजवाइन का पानी

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 

अजवाइन एक चम्मच
एक गिलास पानी
एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर
1 चुटकी काला नमक
शहद (यदि मीठा करना चाहें तो)

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इस तरह तैयार करें

एक पैन में पानी चढ़ा दें और इससे अच्छी तरह गर्म हो जाने दें।

फिर इसमें अजवाइन और हल्दी पाउडर डालें और देर इनमें उबाल आने दें।

उसके बाद इसे छानकर निकाल लें अब अपने अनुसार काला नमक या शहद मिलाएं और इसे इंजॉय करें।

आप चाहे तो इसमें नींबू का रस भी मिला सकती हैं।

नोट : इसे अधिक प्रभावी बनाने के लिए इसमें थोड़ा सा जीरा, काली मिर्च, तुलसी की पत्तियां या पुदीना की पत्तियां मिला सकती हैं।

यह भी पढ़ें : एक नहीं कई कारणों से बंद हो सकती है नाक, जानिए इस स्थिति से कैसे निपटना है

  • 111
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख