scorecardresearch facebook

Chironji Benefits: क्या डायबिटीज और हार्ट के रोगी कर सकते हैं चिरौंजी का सेवन? एक्सपर्ट से जानते हैं

चिरौंजी के सेवन से शरीर को कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता प्राप्त करने में मदद मिलती है, जो सेहत संबंधी तमाम समस्यायों में कारगर होते हैं। इसलिए इस ड्राई फ्रूट को अपनी नियमित डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं।
Updated On: 13 Mar 2025, 06:58 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Dr. Aditi Sharma
मेडिकली रिव्यूड
chironji ke fayde
शरीर को बेमिसाल फायदे पहुंचाने वाली चिरौंजी की तासीर ठण्डी होती है। जानते हैं इसके अन्य गुण और इस्तेमाल का तारीका भी। चित्र- अडोबी स्टॉक

ड्राई फ्रूट्स यानि की सूखे मेवे की बात आते ही सबसे पहले हम सभी के दिमाग में काजू, किशमिश, बादाम, अंजीर, आदि आते हैं। पर शयद ही कोई ऐसा होगा जो चिरौंजी के बारे में जनता हो। जी हां, चिरौंजी एक ड्राई फ्रूट्स है, जिसमें कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता पाई जाती है (Chironji Benefits)। इसके माध्यम से शरीर को कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त करने में मदद मिलती है, जो सेहत संबंधी तमाम समस्यायों में कारगर होते हैं। मणिपाल हास्पिटल, गाज़ियाबाद में हेड ऑफ न्यूट्रीशन और डाइटेटिक्स डॉ अदिति शर्मा ने इस खास ड्राई फ्रूट्स के कुछ महत्वपूर्ण फायदे बताए हैं (Chironji Benefits)। यदि आप अभी तक इसकी गुणवत्ता से वाकिफ नहीं हैं, तो आज हम आपको बताएंगे चिरौंजी क्या है और ये आपकी सेहत के लिए किस तरह फायदेमंद हो सकती है (Chironji Benefits)।

पहले जानिए क्या है चिरौंजी?

चिरौंजी को चारोली भी कहते हैं, यह भारत में उपजाई जाती है और इसे उत्तरी, पूर्वी और मध्य भारत के ट्रॉपिकल जंगलों में पाया जाता है। इसे ड्राईफ्रूट यानि की सूखे मेवे के रूप में अधिक इस्तेमाल किया जाता है। वहीं बहुत से लोग इसे बादाम का विकल्प मानते हैं। चिरौंजी को इसके मीठे और नमकीन स्वाद के लिए जाना जाता है।

जानिए चिरौंजी/चारोली के स्वास्थ्य लाभ (Chironji Benefits)

1. इम्यूनिटी बूस्टर है

चिरौंजी में कई महत्वपूर्ण प्राकृतिक पोषक तत्वों की मात्रा पाई जाती है, जो एक मजबूत इम्युनिटी के निर्माण में आपकी मदद करते हैं। नियमित रूप से चिरौंजी का सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। इसमें मौजूद विटामिन ई और अन्य मैक्रोन्यूट्रिएंट्स इम्युनिटी का समर्थन करते हैं। चिरौंजी इम्युनिटी को बढ़ाकर और शरीर के सामान्य कामकाज के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करके संक्रमण और मौसमी फ्लू से लड़ने में मदद करती है।

immunity ko badhawa de
बॉडी को मजबूत करता है। चित्र: शटरस्टॉक

2. हृदय स्वास्थ्य का समर्थन करे

चिरौंजी के बीज कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करते हैं, और एक स्वस्थ हृदय के निर्माण में मदद के लिए जाने जाते हैं। ये बीज मांसपेशियों की ताकत बढ़ाते हैं, जिससे ब्लड को प्रसारित करने के लिए शरीर और हृदय को पर्याप्त ताकत मिलती है। वहीं यह हृदय की रुकावट, जैसे थक्कों, स्ट्रोक, जमाव और अन्य हृदय संबंधी बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं।

3. एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता

चिरौंजी में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता पाई जाती है, जो शरीर को डिटॉक्सीफाई करने और ब्लड को प्यूरीफाई करने में मदद करती है। चिरौंजी ब्लड से इम्प्योरिटीज को बाहर निकालने में मदद करती है, जिससे लीवर की सेहत में सुधार होता है। ये बीज शरीर और ब्लड को डिटॉक्स कर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में भी मदद करते हैं। एंटीऑक्सीडेंट शरीर पर फ्री रेडिकल्स का प्रभाव कम कर देती है, जिससे त्वचा को नुकसान नहीं होता।

4. पाचन स्वास्थ्य में सुधार करे

चिरौंजी में अच्छी मात्रा में फाइबर की गुणवत्ता पाई जाती है, जो मल त्याग को बेहतर बनाने में मदद करते है। इसका नियमित सेवन कब्ज सहित अन्य पाचन संबंधी समस्यायों को रोकने में मदद करता है। चिरौंजी की एंटीएसिड गुणवत्ता पेट की एसिडिटी को रोकने में मदद करती है, जिससे हार्ट बर्न या एसिडिटी पर नियंत्रण पाने में मदद मिलती है। यह आंतों के माध्यम से पोषक तत्वों के अवशोषण को भी बेहतर बनाता है।

Chironji ke fayde
विटामिन बी 1, 2 और सी से भरपूर चिरौंजी हमारे मसल्स को मज़बूत बनाने का काम करती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

5. वजन कम करने में मदद करता है

चिरौंजी में मौजूद फाइबर की मात्रा वेट मैनेजमेंट में आपकी मदद करती है। फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन से आप लंबे समय तक संतुष्ट रहती हैं, और आपको बार-बार खाने की इच्छा नहीं होती। इसके सेवन से आपको अनहेल्दी क्रेविंग्स को नियंत्रित करने में मदद मिलती है और आपका वजन भी नियंत्रित रहता है।

अब जानिए चिरौंजी के बीज को डाइट में शामिल करने का सही तरीका

चिरौंजी के बीज को अन्य ड्राई फ्रूट्स की तरह कच्चा या रोस्ट करके खाया जा सकता है। वहीं आप चाहें तो इन बीजों का पाउडर बना लें, और इसे दूध में डालकर पियें। शेक एवं स्मूदी का स्वाद और पोषण मूल्य बढ़ाने के लिए इस पाउडर का उपयोग किया जा सकता है। हम पाउडर के लड्डू भी बना सकते हैं, या चावल में ये बीज डालकर पौष्टिकता से भरपूर चटपटा स्वाद ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : टोफू डाइट में शामिल करना है, तो इन आसान स्टेप्स में इसे घर पर करें तैयार, है पनीर से भी ज्यादा हेल्दी

संबंधित प्रश्न

क्या डायबिटीज के मरीज चिरौंजी खा सकते हैं?

हां, आप डायबिटीज में चिरौंजी खा सकती हैं, लेकिन मात्रा का ध्यान रखें। चिरौंजी में रक्त शर्करा को नियंत्रित करने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है।

क्या बच्चों को चिरौंजी खिलाया जा सकता है?

हां, 6 महीने से अधिक उम्र के बच्चों को चिरौंजी खिला सकते हैं। बच्चों को चिरौंजी देने के लिए इसे पीसकर पतला कर लें। साथ ही बच्चों को एक सिमित मात्रा में चिरौंजी दें।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख