गट हेल्थ को बूस्ट करने के लिए आंवला लौकी जूस है कारगर, जानें अन्य फायदे और बनाने का तरीका

आंवला-लौकी जूस का सेवन करने से शरीर को प्रचुर मात्रा में विटामिन और मिनरल्स की प्राप्ति होती है। इससे पाचन में सुधार दिखन लगता है और गट हेल्थ बूस्ट होती है, जो शरीर में जमा होने वाली कैलोरीज़ की मात्रा को नियंत्रित करने में मददगार साबित होती है।
Amla lauki juice ke fayde
लौकी आंवला जूस का सेवन करने से शरीर को प्रचुर मात्रा में विटामिन और मिनरल्स की प्राप्ति होती है। चित्र अडोबी स्टॉक
Published On: 5 Feb 2025, 06:00 pm IST

अनहेल्दी और अनियमित खानपान पाचन सबंधी समस्याओं का कारण साबित होता है। इसके चलते गट बैक्टीरिया असंतुलित हो जाते हैं, जो डायरिया, ब्लोटिंग, पेट दर्द और अपच के जोखिम को बढ़ा देते हैं। पाचन संस्थान को उचित बनाए रखने के लिए लौंकी आंवला जूस का सेवन फायदेमंद साबित होता है। इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा शरीर में बढ़ने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव को दूर करके गट हेल्थ को बूस्ट करने के अलावा वेटलॉस में भी मददगार साबित होते हैं। सबसे पहले जानते हैं आंवला लौकी जूस (Amla lauki juice for gut health) के फायदे और फिर उसे तैयार करने का आसान तरीका भी।

इस बारे में डायटीशियन मनीषा गोयल बताती हैं कि आंवला-लौकी जूस का सेवन करने से शरीर को प्रचुर मात्रा में विटामिन और मिनरल्स की प्राप्ति होती है। इससे पाचन में सुधार दखिने लगता है और चयापचय दर (Amla lauki juice for gut health) भी बढ़ जाती है, जो शरीर में जमा होने वाली कैलोरीज़ की मात्रा को नियंत्रित करने में मददगार साबित होती है।

इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में मदद करते है। सप्ताह में 2 से 3 बार इसका सेवन करने से शरीर को डाइटरी फाइबर की प्राप्ति होती है, जिससे आंतों से जुड़ी समस्याओं को हल किया जा सकता है और एसिडिटी का खतरा कम हो जाता है।

Amla lauki juice
आंतों से जुड़ी समस्याओं को हल किया जा सकता है और एसिडिटी का खतरा कम हो जाता है। चित्र अडोबी स्टॉक

आंवला लौकी जूस के फायदे (Amla lauki juice benefits)

1. गट हेल्थ को पहुंचाए फायदा

आंवला का सेवन करने से डाइटरी फाइबर के अलावा एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों की प्राप्ति होती है, जिससे बॉवल मूवमेंट को नियमित बनाए रखने में मदद मिलती है। इसके अलावा गैस्ट्रिक सूजन से भी राहत मिल जाती है। वहीं लौकी का इस्तेमाल करने से शरीर में लेक्सेटिव गुण प्राप्त होते है, जिससे शरीर निर्जलीकरण की समस्या से बचा रहता है और हाइड्रेशन का स्तर बढ़ने लगता है, जिससे कब्ज से राहत मिलती है। इससे गट हेल्थ को फायदा मिलता है (Amla lauki juice for gut health) । 

2. वेटलॉस में कारगर

लौकी और आंवला लो कैलोरी फूड हैं और इनमें फाइबर की उच्च मात्रा पाई जाती है। लौकी आंवला जूस का सेवन करने से देर तक भूख नहीं लगती है और शरीर में एनर्जी का स्तर बढ़ने लगता है। इसमें पाई जाने वाली विटसामिन सी की मात्रा एजाइम्स को एनर्जी प्रोड्यूज़ करने में मदद करते हैं। एनआईएच के अनुसार लौकी में 96 फीसदी वॉटर केटेंट पाया जाता है, जिससे क्रेविंग्स की समस्या हल हो जाती है और ओवरइटिंग से राहत मिलती है।

3. इम्यून सिस्टम को करे बूस्ट

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार विटामिन सी से भरपूर आंवला और लौकी का सेवन करने से शरीर में मौसमी संक्रमण का खतरा कम होने लगता है। दरअसल, शरीर को वॉटर सॉल्यूबल विटामिन की प्राप्ति होने से इम्यून सेल्स की फंक्शनिंग में सुधार आने लगता है और फ्री रेडिकल्स का खतरा कम होने लगता है। लौकी में मौजूद एंटीफंगल और एंटीमाइक्रोबियल गुण संक्रमण के खतरे से बचाने में मदद करते हें।

Juice se hogi immunity boost
विटामिन सी से भरपूर आंवला और लौकी का सेवन करने से शरीर में मौसमी संक्रमण का खतरा कम होने लगता है। चित्र शटरस्टॉक।

4. डिटॉक्सिफाइंग गुणों से भरपूर

इस जूस को पीने से डिटॉक्सिफिकेशन और क्लींजिंग में मदद मिलती है। दरअसल, आंवले और लौकी में डिटॉक्सिफाइंग गुण पाए जाते हैं,। खाली पेट लौकी और आंवले का जूस पीने से शरीर में जमा विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है। इससे इंटेस्टाइन की क्लीजिंग से लेकर उनकी फंक्शनिंग को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। इससे पाचन में सुधार आने के अलावा कैलोरीज़ को बर्न करने में भी मदद मिलती है।

5. ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार लौकी और आंवले का जूस पीने से शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव को कम किया जा सकता है, जिससे रक्त का प्रवाह उचित बना रहता है और ब्लड प्रेशर कंट्रोल किया जा सकता है। जहां लौकी का सेवनद करने से शरीर को पोटैशियम की प्राप्ति होती है, तो वहीं आंवला में विटामिन सी की उच्च मात्रा पाई जाती है।

इसमें मौजूद फ्लेवोनॉइड्स की मात्रा ब्लड प्रेशर को नियंत्रित बनाए रखती है। इससे ब्लड में बढ़ने वाली थिकनेस को कम किया जा सकता है, जिससे आर्टरीज़ में ब्लाकेज का खतरा कम होने लगता है

Amla lauki juice ke fayde
लौकी और आंवले का जूस पीने से शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव को कम किया जा सकता है

आंवला लौकी जूस बनाने का तरीका (Amla lauki juice recipe)

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें। उसके बाद आंवला को धोकर उसकी फांकों को काटकर अलग रखें।
  • उसके बाद दोनों को ब्लैंड कर दें और गाढ़ा घोल तैयार कर लें। अब इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाउए और दोबारा से ब्लैड करें।
  • इसमें स्वादानुसार पुदीने की पत्तियों और अदरक व गाजर को एड कर सकते है। तैयार जूस को छानकर अलग कर लें।
  • अब उसमें काला नमक, नींबू का रस और स्वादानुसार शहद डालकर मिलाएं और उसका सेवन करें। इससे शरीर को उच्च पोषण प्राप्त होता है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख