अधिकतर लोग दिन की शुरूआत ब्लैक टी (Black tea benefits) से करते है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचाते है। इसका सेवन करने के अलावा हेयरवॉश करने के लिए इसका खूब इस्तेमाल किया जाता है। वे लोग जो सफेद बालों (Causes of grey hair) को छुपाने के लिए तरह तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल करते है, वे ब्लैक टी की मदद से बालों के नेचुरल कलर को मेंटेन कर सकते हैं। इसमें मौजूद टेनिन्स हेयर फॉलिकल्स को मज़बूत और पोषण भी प्रदान करते हैं। जानते हैं ब्लैक टी किस प्रकार से है बालों के लिए फायदेमंद (Black tea benefits for hair) और इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार ब्लैक टी में टैनिन की मात्रा पाई जाती है। इस पॉलीफेनोल एंटीऑक्सिडेंट से बालों पर बढ़ने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव से मुक्ति मिल जाती है। इससे फ्री रेडिकल्स से बचा जा सकता है। इसके अलावा ब्लैक टी (Black tea for hair) में थियाफ्लेविन और थेरुबिगिन्स कंपाउंड होते हैं, जिससे बालों का रंग गहरा (natural hair coloring tips) होने लगता है। इस डार्क पिगमेंट से बालों के रंग (tips for grey hair) के अलावा चमक को बनाए रखने में मदद मिलत जाती है। जानते हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा से कि ब्लैक टी कैसे है बालों के लिए फायदेमंद (black tea for hair)।
केमिकल्स का अत्यधिक प्रयोग करने से बालों का टूटना और झड़ना (black tea for hair fall) बढ़ने लगता है। इसके अलावा सफेद बाल बढ़ने लगता है। ऐसे में बालों में डार्क पिगमेंटे को मेंटेन रखने और बालों की जड़ों की मज़बूती के लिए ब्लैक टी बेहद कारगर है। इससे बालों के टूटने की समस्या कम हो जाती है।
बालों को डाई करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्टस बालों की जड़ों को कमज़ोर और रूखी बना देते है। ऐसे में सफेद बालों से मुक्ति (grey hair problem)पाने के लिए ब्लैक टी का प्रयोग करें। इससे बालों की शाइन और प्राकृतिक रंग मेंटेन रहते हैं। इसमें मौजूद टेनिन की मात्रा बालों को काला और शाइनी बनाती है।
स्कैल्प का रूखापन डैंड्रफ को बढ़ाता है। इससे चेहरे की त्वचा को भी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में स्कैल्प की ड्राईनेस को बढ़ाने के लिए ब्लैक टी को बालों में अप्लाई किया जाता है। इससे स्कैल्प की नरिशमेंट में मदद मिलती है और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस हेयर डैमेज को कम कर देते हैं।
बालों की शाइन और बाउंस उम्र के साथ कम होने लगते है। ऐसे में ब्लैक टी को सप्ताह में 2 बार बालों पर अप्लाई करने से बालों को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। इससे बालों की कंडिशनिंग करके बालों में नमी को रिस्टोर करने में मदद मिलती है।
इसके लिए 3 से 4 टी बैग्स को 2 कप पानी में डालकर उबलने के लिए छोड़ दें। 5 से 10 मिनट पानी उबलने के बाद उसे ठंडा होने के लिए रखें। अब उस पानी को स्प्रे बॉटल में डालकर बालों के बीचों बीच स्प्रे करें और स्कैल्प की मसाज कर लें। कुछ देर मसाज करने के बाद बालों को नेचुरल शैम्पू से धोएं।
बालों की कंडीशनिंग और ग्रे हेयर से राहत पाने के लिए आधा कप हिना लेकर उसमें आवश्यकतानुसार ग्रीन टी को मिलाएं और मिक्स कर दें। अब इस घोल को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अप्लाई करें। इसे लगाने से पहले बालों को सेक्शंस में बांट लें और फिर बालों पर अप्लाई करें।
पानी में ब्लैक टी के साथ कॉफी पाउडर को मिलाएं और कुछ देर तक गर्म करें। अब इसमें करी लीव्स को एड करके उबलने दें। इस घोल को शैम्पू में मिलाकर बालों में अप्लाई करें। इससे बालों का रूखापन कम होता है और सफेद बालों की समस्या हल हो जाती है।
बालों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखने के लिए प्याज के रस में ब्लैक् टी और आंवला पाउडर को डालकर मिक्स कर दें। अब इस मास्क को 15 से 20 मिनट तक बालों में लगाएं रखें। इस दौरान बालों को कवर कर लें। इसके बाद बालों को नुचेरल शैम्पू से धोएं। इससे हेया फॉलिकल्स की मज़बूती और बालों का रंग मेंटेन रहता है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें