scorecardresearch

वेट लॉस में भी मदद करती है काली मिर्च की चाय, जानिए इसे बनाने का ट्रेडिशनल तरीका और फायदे

काली मिर्च में मौजूद कंपाउड शरीर को डिटॉक्स करके अतिरिक्त कैलोरीज़ को बर्न करने में मदद करता है। साथ ही इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में भी मदद मिलती है। सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से शरीर को संक्रमण के प्रभाव से मुक्त रखने में मदद करती है।
Published On: 30 Dec 2024, 07:00 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Black pepper tea ke fayde
काली मिर्च में पिपेरिन नामक कपांउड पाया जाता है, जो वजन कम करने में मदद करता है।

गरम मसालों में से एक काली मिर्च आहार में पोषण व फ्लेवर एड करने में मदद करती है। सर्दी के मौसम में अक्सर लोगों को जुकाम और खांसी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा वर्कआउट की कमी के चलते वेटगेन का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में काली मिर्च में मौजूद कंपाउड शरीर को डिटॉक्स करके अतिरिक्त कैलोरीज़ को बर्न करने में भी मदद करता है। साथ ही इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में भी मदद मिलती है। सैलेड, सब्ज्यिं और पुलाव में इसे एड करने के अलावा चाय में उबालकर खाली पेट पीने से वज़न को नियंत्रित किया जा सकता है। जानते हैं काली मिर्च की चाय ( Black pepper tea recipe) किस तरह से वेटलॉस में है कारगर।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार काली मिर्च में पिपेरिन नामक कपांउड पाया जाता है, जो तीखे स्वाद को बढ़ाता है और वजन कम करने में मदद करता है। चूहों पर हुए एक अध्ययन के अनुसार पिपेरिन के साथ फैट्स से भरपूर डाइट लेने से वजन को कम करने में मदद मिली। दरअसल, काली मिर्च के सेवन से शरीर में फैट्स को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।

इस बारे में न्यूट्रीशन एक्सपर्ट डॉ रूचि सोनी का कहना है कि काली मिर्च का सेवन करने से पाचनतंत्र उत्तेजित होने लगता है, जिससे डाइजेशन को मज़बूती मिलती है। इसकी बाहरी परत फैट सेल्स को तोड़कर कैलोरी स्टोरेज को रोकने में मदद करती है। साथ ही चाय के पानी में काली मिर्च को उबालकर पीने से शरीर के इम्यून सिस्टम को भी मज़बूती मिलती है। सुबह खाली पेट इसका सेवन शरीर को फायदा पहुंचाता है। काली मिर्च में मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा शरीर को संक्रमण के प्रभाव से मुक्त रखने में मदद करती है।

Black pepper ke fayde
इसकी बाहरी परत फैट सेल्स को तोड़कर कैलोरी स्टोरेज को रोकने में मदद करती है।

जानें काली मिर्च वेटलॉस में कैसे मदद करती है

1. मेटाबॉलिज्म को बढ़ाए

काली मिर्च को फ्रूट सैलेड, दही, व्यंजनों और पानी में मिलाकर पीने से चयापचय को बढ़ावा मिलता है। इससे शरीर में फैट्स को बढ़ने से रोका जाता है, जिससे गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने लगती है। इस थर्मोजेनिक फूड से शरीर में जमा होने वाले अतिरिक्त फैट्स को रोका जा सकता है।

2. शरीर को रखे डिटॉक्स

इसे चाय में उबालकर पीने से लीवर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद मिलती है। इसमें पाए जाने वालेएंटीऑक्सीडेंटस और पिपेरिन विषैले तत्वों को बाहर निकालने वाले एंजाइम की गतिविधि को बढ़ाने में मदद करता है। इससे शरीर में विषाक्त पदार्थों और मुक्त कणों का प्रभाव कम होता है, जिससे वज़न कम होने के अलावा लीवर के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद मिलती है।

3. डाइजेशन को करे बूस्ट

एंटीऑक्सीडेंटस और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर काली मिर्च का सेवन करने से शरीर को हाइड्रोक्लोरिक एसिड की प्राप्ति होती है। इससे आंतों में गुड बैक्टीरिया का प्रभाव बढ़ता है और पाचन संबधी समस्याएं हल हो जाती है। इसके चलते ब्लोटिंग, गैस, अपच और कब्ज से राहत मिलती है। काली मिर्च को पानी में मिलाकर पीने से बार बार होने वाली क्रेविंग को कम किया जा सकता है।

digestion ko karein improve
एंटीऑक्सीडेंटस और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर काली मिर्च का सेवन करने से शरीर को हाइड्रोक्लोरिक एसिड की प्राप्ति होती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

4. मौसमी संक्रमण से मुक्ति

सर्दी के मौसम में खांसी और जुकाम का प्रभाव बढ़ने लगता है। ऐसे में काली मिर्च को आहार में शामिल करने से पिपरिन की प्राप्ति होती है। इससे एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज़ पाई जाती है, जिससे शरीर में फ्री रेडिकल्स का खतरा कम होने लगता है। इसके नियमित सेवन से अस्थमा और सीज़नल एलर्जी की समस्या हल हो जाती है।

5. ब्रेन फंक्शनिंग को पहुंचाए फायदा

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार काली मिर्च का सेवन करने से अल्जाइमर और पार्किंसंस रोग जैसी डभ्जनरेटिव ब्रेन कंडीशन्स से राहत मिलती है। इससे बार बार भूलने की समस्या हल होती है। इसमें मौजूद कंपाउड की मदद से एमिलॉयड प्लाक को बनने से रोकता है। इससे ब्रेन हेल्थ उचितबनी रहती है।

6. ब्लड शुगर को करे नियंत्रित

पिपरिन की मदद से ब्लड शुगर मेटाबॉलिज्म को इंप्रूव करने में मदद मिलती है। इसकी मदद से खून में मौजूद ग्लूकोज़ के स्तर को नियंत्रित किया जा सकता है। इसके नियमित सेवन से शरीर हेल्दी और एक्टिव रहता है। साथ ही हार्मोन असंतुलन को रोका जा सकता है।

kaise karein blood dugar level ko kaam
पिपरिन की मदद से ब्लड शुगर मेटाबॉलिज्म को इंप्रूव करने में मदद मिलती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

काली मिर्च की चाय कैसे करें तैयार

इसे बनाने के लिए सबसे पहले 2 कप पानी लेकर उसमें 3 से 4 साबुत काली मिर्च लेकर उसे दरदरा पीस लें। अब उसे पानी में डाल दें। इसके बाद क इंच अदरक को क्रश करके एड कर दें। कुछ देर पानी को उबलने दें। अब इसे छानकर कप में डालें और इसमें शहद व ग्रीन टी का पैकेट एड कर दें। तैयार चाय का खाली पेट सेवन करें। इससे पपाचन संबधी समस्या हल होती है और वेटलॉस में भी मदद मिलती है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख