scorecardresearch facebook

Rice water for scalp : बालों की जड़ों में करें चावल के पानी से मालिश , बाल हो जाएंगे सुंदर और मजबूत

मंहगे हेयर ट्रीटमेंट की जगह रसोई में मौजूद चावल की मदद से हेयरलॉस से बचा जा सकता है। चावल से बालों को ज़रूरी विटामिन और मिनरल की प्राप्ति होती है, जिससे हेयरग्रोथ में मदद मिलती है। इससे बालों को अमीनो एसिड, मैग्निशियम और फाइबर व मैंगनीज की भी प्राप्ति होती है।
Published On: 1 Mar 2025, 06:00 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Rice-water
अमीनो एसिड से भरपूर चावल के पानी से बालों को विटामिन और मिनरल की प्राप्ति होती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

लंबे, घने और हेल्दी बाल पाने के लिए अधिकतर लोग डाइट में कई तरह के बदलाव करते हैं। मगर बालों की देखभाल के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। इससे बालों की नमी और शाइन दोनों गायब होने लगते है, जिससे बालों में खुरदरेपन और टूटने की समस्या बढ़ जाती है। ऐेसे में मंहगे हेयर ट्रीटमेंट की जगह रसोई में मौजूद एक खास इंग्रीडिएंट की मदद से हेयरलॉस से बचा जा सकता है। चावल को उबालने के बाद उसका पानी फेंकने की जगह स्कैल्प मसाज में इस्तेमाल किया जा सकता है। जानते हैं चावल के पानी से की जाने वाली स्कैल्प मसाज के फायदे (Scalp massage with rice water)।

चावल का पानी बालों के लिए क्यों है फायदेमंद (Scalp massage with rice water)

साइंस डायरेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार चावल में 80 फीसदी पानी की मात्रा पाई जाती है। इससे बालों को ज़रूरी विटामिन और मिनरल की प्राप्ति होती है, जिससे हेयरग्रोथ में मदद मिलती है। इससे बालों को अमीनो एसिड, मैग्निशियम और फाइबर व मैंगनीज की भी प्राप्ति होती है। इससे स्कैल्प का पीएच मेंटेन रहता है।

hair mask ke fayde
चावल के पान में 80 फीसदी पानी की मात्रा पाई जाती है। इससे बालों को ज़रूरी विटामिन और मिनरल की प्राप्ति होती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

बालों के लिए चावल के पानी के फायदे (Benefits of Scalp massage with rice water)

1. हेयर फॉलिकल्स को करे मज़बूत

चावल के पानी में कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में पाए जाते है, जिसे इनोसिटोल कहा जाता है। इससे क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत करने और फिर बालों के विकास को प्रोत्साहित करने में मदद मिलती है। सप्ताह में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल दो मुंहे बालों की समस्या को भी हल करता है।

2. बालों को टूटने से बचाए

चावल के पानी में विटामिन बी और ई होते हैंए जो बालों को पोषण देते हैं और उनकी बनावट में सुधार करते हैं। नियमित रूप से चावल के पानी से मसाज करने से स्कैल्प की नमी को बनाए रखने में मदद मिलती है। इसके अलावा बालों की मज़बूती बढ़ती है और बालों का टूटना कम होने लगता है।

umra ke sath balo ko bhi adhik dekhbhal ki zarurat hoti hai
चावल के पानी में विटामिन बी और ई होते हैंए जो बालों को पोषण देते हैं और उनकी बनावट में सुधार करते हैं। चित्र: शटरस्टॉक

3. बालों को बनाए मज़बूत

एनआईएच की रिसर्च के अनुसार चावल के पानी में इनोसिटोल और अमीनो एसिड पाए जाते है। इससे बालों में प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है। इससे बालों का टूटना कम होता है और विकास में मदद मिलती है। ये बालों की जड़ों को भी मजबूत करता है।

4. दुर्गन्ध से राहत

बालों में बढ़ने वाली चिपचिपाहट के कारण दुर्गंध की समस्या बनी रहती है। ऐसे में चावल के पानी से स्कैल्प पर मसजा करने से फायदा मिलता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीउेंटस बालों की मज़बूती बढ़ाते है और किसी भी प्रकार के यीस्ट इंफेक्शन से राहत दिलाने में मदद करते है।

Hair growth ke liye nutrition par dhyan dena zaruri hai
मजबूत और शानदार बालों के लिए कुछ पोषक तत्वों का ध्यान रखना जरूरी है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

जानें कैसे करें स्कैल्प मसाज (Tips to do Scalp massage with rice water)

  • सबसे पहले एक कप चावल को 3से 4 बार धोकर एक बर्तन में डाल लें। अब उसे रातभर पानी में भिगोकर रख दें।
  • 6 से 8 घंटे के बाद पानी को चावल से अलग कर लें। उसके बाद पानी को स्प्रे बॉटल में डालकर बालों पर छिड़के।
  • अब उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर मसाज करें और बालों को ढ़क लें। 1 से 2 घंटे के बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो नें।
  • इसे सप्ताह में 2 से 3 बार स्कैल्प पर अप्लाई करने से बालों की मज़बूती बढ़ने लगती है और एंटीऑक्सीडेंट्स की भी प्राप्ति होती है।
rice water hai sehat ke liye behad faydemand
चावल के पान में 80 फीसदी पानी की मात्रा पाई जाती है। इससे बालों को ज़रूरी विटामिन और मिनरल की प्राप्ति होती है,। चित्र एडॉबीस्टॉक

हेयर मास्क के रूप में करें अप्लाई (Rice water hair mask)

1. चावल के पानी में एलोवेरा मिलाएं

बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए चावल के पानी में एलोवेरा जेल को मिलाएं और मिश्रण तैयार कर लें। इसके बाद इसे बालों में लगाकर छोड़ दें। 30 मिनट के बाल हेयरवॉश करें।

2. मेथीदाना के पानी को चावल के पानी में मिलाएं

मेथीदाना को पानी में उबाल लें और उसे छानकर ठंडा होने के लिए रख दें। अब उसमें चावल का पानी मिला दें। इस मिश्रण से स्कैल्प की मसाज करने से जड़ों की मज़बूती बढ़ती है और बालों की शाइन मेंटेन रहती है।

Jaanein hair mask ke fayde
मेथीदाना को पानी में उबाल लें और उसे छानकर ठंडा होने के लिए रख दें। अब उसमें चावल का पानी मिला दें। चित्र : अडोबी स्टॉक

3. सूखे आवंलें को चावल के पानी में भिगोएं

बालों को सफेद होने से बचाने के लिए चावल के पानी में सूखे आंवले डालकर भिगोएं। अब उन्हें पानी में मसल लें। उसके बाद पानी को छानकर शैम्पू में मिलाकर हेयरवॉश करें। इससे बालों को टूटने से बचाया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख