चिलचिलाती धूप में निकलते ही सताता है टैनिंग का डर, तो इस्तेमाल करें ये 5 टैन रिमूवल फेसपैक

धूप में बाहर निकलते ही अगर आपको भी सताने लगता है टैनिंग का डर, तो इन आसान होम मेड फैस पैक्स से रखें अपनी त्वचा का ख्याल
tanning remove karne ke liye yeh home remedies istemaal karein
एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज़ से भरपूर सौंफ के पाउडर को चेहरे पर लगाने से त्वचा का निखार बढ़ने लगता है । चित्र : शटरस्टॉक
ज्योति सोही Published: 26 Mar 2023, 03:30 pm IST
  • 141

धूप में निकलते ही स्किन टैनिंग का होना एक आम बात है। अक्सर बाजूओं, चेहरे और टांगों पर होने वाली टैनिंग से निपटने के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग किया जाता है। कई बार वो हमें फायदा पहुंचाते हैं, तो कई बार त्वचा संबधी समस्याओं का कारण भी बन जाते हैं। अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को टैन फ्री करना चाहती हैं, तो मम्मी की रसोई में रखी ये तमाम चीजें, आपकी स्किन टैनिंग को दूर करने में कारगर साबित हो सकती है (Best tan removal face pack)।

स्किन टैनिंग होने के कारण

यूवी रेज़ के संपर्क में आने से त्वचा में मेलेनिन बढ़ने लगता है। इससे त्वचा का रंग गहरा होने लगता है। कई बार ज्यादा देर तक सन एक्सपोज़र मिलने से हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या भी होने लगती है। इससे बचने के लिए अपने बालों, बाजूओं और चेहरे को ढ़ककर तेज़ धूप में निकले। इसके अलावा आप आंखों को गॉगल्स और बालों को कैप से प्रोटेक्ट कर सकते हैं।

इससे होने वाला नुकसान

आपकी त्वचा पर उम्र से पहले एजिंग साइन्स दिखने लगते हैं।
इससे स्किन टोन में बदलाव नज़र आने लगता है।
ये हाइपरपिगमेंटेशन का कारण साबित हो सकती है।
इससे त्वचा में ड्राई नज़र आने लगती है।

जानते हैं 5 होममेड टैन रिमूवल फेसपैक

1. एलोवेरा जेल, हल्दी और शहद

अपने कूलिंग तत्वों के कारण एलोवेरा चेहरे की टैनिंग को रिमूव करने में समर्थ है। इसे चेहरे पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले एलोवेरा जेल को एक बाउल में निकाल लें। उसके बाद उसमें शहद और एक चुटकी हल्दी को मिला दें। अब इस मिश्रण को ब्रश की मदद से चेहरे, गर्दन और बाजूओं पर लगा लें। इसे आपके शरीर पर जहां भी टैनिंग है, वो आसानी से निकल जाएगी।

2. टमाटर

एंटीऑक्सीडेंटस और विटामिन सी से भरपूर टमाटर अनइवन स्किन टोन की समस्या से हमें राहत  का काम करता है। टमाटर में पाया जाने वाला लायकोपिन यूवी रेज़ से हमें प्रोटेक्ट करता है। टमाटर को चेहरे पर अप्लाई करने से सन बर्न और किसी भी तरह के सन डैमेज से बच सकते हैं। एंटी इंफ्लामेंटरी गुणों से भरपूर टमाटर में पाया जाने वाला विटामिन सी स्किन में कोलेजन प्रोडयूस करने का कम करता है। टमाटर को छीलकर उसे मैश कर लें या फिर साबुत टमाटर को ग्रांइड करके भी आप उसके पल्प को शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर अप्लाई कर लें। इसे लगाने के बाद आप सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करे। 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

tamatar ke fayde
टमाटर में मौजूद पोषक तत्व आपकी स्किन की समस्याओं को दूर कर ग्लोइंग बनाता है। चित्र ; शटरस्टॉक

3. मिल्क पाउडर, शहद और नींबू का रस

विटामिन्स और मिनरल्स से भरपू मिल्क पाउडर चेहरे की त्वचा को निखाने का काम करता है। स्किन रिपेयरिंग प्रापर्टीज से भरपूर मिल्क पाउडर स्किन संबधी समस्याओं से बचाने का काम करता है। इसे बनाने के लिए मिल्कपाउडर, शहद और नींबू का रस बराबर मात्रा में लें। इन्हें एक बाउल में मिक्स करने के बाद इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें। तकरीबन 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने के बाद चेहरे को धो लें। इसके बाद चेहरे को माइश्चराइज़ कर लें। इसे सप्ताह में दो से तीन बार चेहरे पर लगा सकते है।

Papaya benefits for skin
पपीता डेड सेल्स को नरम करके और उन्हें हटाने की क्रिया करता है। चित्र शटरस्टॉक।

4. पपीता, हल्दी और शहद

पपीते में विटामिन्स और एंटी ऑक्सीडेंटस की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इसमें पाए जाने वाले एंजाइम्स स्किन को निखाने का काम करते है। पपीते को चेहरे पर लगाने के लिए इसके पल्प को एक कटोरी में निकालें और उसमें एके चुटकी हल्दी और एक चम्मच शहद मिला दें। अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे कुछ देर लगा रहने दें और चाहें, तो मसाज भी कर सकते हैं। इसे लगाने से चेहरे पर ठंडक का एहसास होने लगता है। 10 मिनट तक लगाने के बाद चेहरे को धो लें। इस पैक को आप एक दिन छोड़कर चेहरे पर लाग सकती हैं।

5. दही और ऑरेंज पील

विटामिन सी, मिनरल्स और डाइटरी फाईबर से भरपूर संतरा के छिलके चेहरे से टैनिंग को दूर कर ग्लो लाने का काम करते हैं। संतरे के छिलके स्किन एलर्जी का भी एक आसान उपाय है। इसे चेहरे पर टलाई करने के लिए छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें। अब एक चम्मच पाउडर में एक चम्मच दही मिला दें। अब इस नहाने से पहले चेहरे, बाजूओं और गर्दन पर आगे और पीछे की ओर लगाएं। कुछ देर तक मसाज करने के बाद इसे धो दें। इसे सप्ताह में दो बार प्रयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- क्या आपको भी लगता है चावल खाने से वज़न बढ़ जाता है? तो आपको जानना चाहिए चावल पकाने का सही तरीका

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख