ठंड के मौसम में तापमान के गिरते ही वातावरण में शुष्क हवाएं चलने लगती हैं, जिसकी वजह से स्किन ड्राइनेस बढ़ने लगती है। ड्राइनेस केवल आपके चेहरे की त्वचा को नहीं बल्कि समग्र शरीर की त्वचा को प्रभावित करती है। जिसकी वजह से आप खुजली, रैशेज आदि से परेशान रहने लगती हैं। यदि आप अपने बॉडी को मॉइस्चराइज रखना चाहती हैं, तो मां के कुछ पसंदीदा नुस्खे आपके काम आ सकते हैं (Homemade Body moisturizer for winter)।
मेरी मां सर्दियों में अपने पुरे शरीर पर घर का बना विंटर मॉइस्चराइजर अप्लाई करती हैं। आजतक मां ने स्किन ड्राइनेस की शिकायत नहीं की। इस बार मैंने सोचा क्यों न मैं भी इसे ट्राई करूं। इसे ट्राई करने के बाद मेरी त्वचा बेहद सॉफ्ट महसूस हो रही थी, तो मैंने सोचा क्यों न इन कमाल के बॉडी मॉइस्चराइज़र को बनाने के मेथड को आप सभी के साथ शेयर किया जाए। तो चलिए जानते हैं इस होममेड क्रीम के बारे में सब कुछ (Homemade Body moisturizer for winter)।
सभी के घर दूध आता है और उसपर मलाई भी आती है। सर्दियों में ड्राइनेस से लड़ने का यह एक सबसे प्रबावी नुस्खा साबित हो सकता है। मलाई में हेल्दी फैट सहित फैटी एसिड होते हैं, जो आपकी त्वचा को पोषण और नमी प्रदान करते हैं। वहीं शहद अपने मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाती है, जो त्वचा को अंदर से मॉइस्चराइज करती है। हालांकि, आप चाहें तो इस लोशन में शहद को स्किप कर सकती हैं। इसके साथ ही हल्दी की एंटी इन्फ्लामेट्री, एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज आपकी ड्राई स्किन को संक्रमित होने से बचाती है।
4 चम्मच मलाई में 2 चम्मच शहद और आधी चम्मच हल्दी ऐड करें, सभी को एक साथ मिला लें और इन्हे अपने शरीर की त्वचा पर अप्लाई करें। कुछ देर त्वचा को मसाज दें फिर इन्हे 15 मिनट तक लगाए रखें, ताकि मॉइस्चर अंदर तक अवशोषित हो जाए। उसके बाद हलके गुनगुने पानी से शॉवर लें। ध्यान रहे ठंड में नहाने के लिए अधिक गर्म पानी का इस्तेमाल न करें इससे आपकी स्किन ड्राइनेस की स्थिति अधिक बिगड़ सकती है।
यह नॉन-ग्रीसी, लाइट बॉडी लोशन है, जो सर्दियों में ड्राई स्किन से राहत पाप्त करने के लिए पर्याप्त होता है। टी ट्री आयल की एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को संक्रमित होने से बचाती हैं, और एलोवेरा जेल त्वचा को पर्याप्त मॉइस्चर प्रदान करता है। इस प्रकार दो महत्वपूर्ण तत्वों का मिश्रण एक साथ मिलकर आपकी त्वचा के लिए कमाल कर सकते हैं।
सबसे पहले 2 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल और 2 चम्मच आलमंड ऑयल को एक साथ मिला लें। अब इसमें विटामिन ई के 2 कैप्सूल ऐड करें उसके बाद टी ट्री ऑयल की 8 बूंदे ऐड करके एक साथ मिला लें और इसे अपनी बॉडी पर सभी ओर अप्लाई करें। आप चाहें तो रात को सोने से पहले इसे अपनी त्वचा पर अप्लाई करके छोड़ सकती हैं। या इन्हे लगाने के 1 घंटे बाद सूती कपडे से शरीर से एक्स्ट्रा चिकनाई निकाल लें या शावर भी ले सकती हैं।
इन दोनों सामग्रियों को प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र के रूप में जाना जाता है, जो ड्राई, परतदार त्वचा को स्वास्थ्य और पोषण प्रदान करते हैं। यह फेस मास्क रूखी त्वचा की स्थिति में आपके लिए अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि इसमें नारियल तेल और शहद जैसे हाइड्रेटिंग, एंटी बैक्टिरियल और पुनर्स्थापनात्मक तत्व होते हैं।
नारियल तेल और शहद को बराबर मात्रा में एक साथ मिलाएं (प्रत्येक 1 बड़ा चम्मच)। अपने चेहरे, गर्दन, हाथ, पैर आदि पर समान रूप से अप्लाई करें। इसे 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें। आखिर में त्वचा को पानी से धो लें और त्वचा में हाइड्रेशन मेंटेन रखने के लिए थपथपाकर सुखाएं। उचित परिणाम के लिए इसे एक दिन बिच करके अपनी त्वचा पर अप्लाई करें।
इस पौष्टिक लोशन का इस्तेमाल हैंड लोशन के तौर पर भी किया जा सकता है। यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए प्रभावी और सुरक्षित है। सॉफ्ट, मुलायम और ग्लोइंग स्किन के लिए इस लोशन को अपनी त्वचा पर लगाएं। इनमें मौजूद पोषक तत्वों की गुणवत्ता आपकी त्वचा के लिए कमाल कर सकती हैं।
एक गैस पर बॉयलर रखें और उसमें नारियल तेल डालें। नारियल तेल में शिया बटर और कोको बटर डालें और पूरी तरह से पिघलने दें। जब यह पिघल जाए, तो इसे गैस से उतार लें और ठंडा होने दें। इसमें नींबू एसेंशियल ऑयल और एलोवेरा जूस डालें। सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स करें। अब आपका मॉइश्चराइज तैयार है, इसे जार में भरकर रख लें और स्वस्थ त्वचा के लिए रोजाना इसका इस्तेमाल करें।
नोट: आप इसे घर पर लगाकर रह सकती हैं, क्योंकि इसमें शहद आदि जैसे मीठे व्यंजन मौजूद नहीं होते।
यह भी पढ़ें :Sweet Potato for skin : कोलेजन बढ़ाती है शकरकंद, ग्लोइंग स्किन के लिए इस तरह करें इस्तेमाल