त्वचा का ग्लो बढ़ाता है एलोवेरा, फेस्टिवल सीजन की थकान हटाने के लिए आजमाएं ये 4 DIY एलोवेरा फेस पैक्स

स्किन की डलनेस को दूर करने के लिए होम रेमिडीज़ बेहद कारगर साबित होती है। एलोवेरा जेल से स्किन को सॉफ्टनेस के साथ सूदिंग इफेक्ट प्राप्त होता है। जानते हैं एलोवेरा जेल को स्किन पर अप्लाई करने का तरीका
Skin ke liye aloevera hai faydemand
एलोवेरा जेल में विटामिन ए, सी और ई की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे स्किन बर्निंग, इचिंग और डार्क स्पॉटस को कम कर करने में मदद मिलती है। चित्र:शटरस्टॉक
ज्योति सोही Published: 15 Aug 2024, 10:00 am IST
  • 140

केमिकल एक्सपोज़र के चलते त्वचा के रंग से लेकर ग्लो तक हर चीज़ में कमी आने लगती है। ऐेसे में स्किन की डलनेस को दूर करने के लिए होम रेमिडीज़ बेहद कारगर साबित होती है। घर के आंगन में मौजूद एलोवेरा का पौधा (Benefits of aloe vera gel) कम फायदेमंद नहीं है। इसकी पत्तियों में से निकलने वाला जेल रूपी पल्प कटने, जलने और छिलने पर लगाया जाता है। इससे स्किन को सॉफ्टनेस के साथ सूदिंग इफेक्ट प्राप्त होता है। इसमें मौजूद हीलिंग प्रॉपर्टीज स्किन पर बनने वाले एक्ने मार्क्स (tips to remove acne marks) के अलावा सन बर्न से भी राहत दिलाती है। जानते हैं एलोवेरा जेल के फायदे और स्किन पर अप्लाई (Aloe vera face pack) करने का तरीका भी।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार एलोवेरा जेल में विटामिन ए, सी और ई की उच्च मात्रा पाई जाती है। इससे स्किन बर्निंग, इचिंग और डार्क स्पॉटस को कम कर करने में मदद मिलती है। इसके अलावा एलोवेरा जेल (skin benefits of aloe vera gel) में मौजूद मिनरल्स स्किन को मॉइश्चराइज़ रखते हैं। इससे स्किन सेल्स बूस्ट होते हैं और पोर्स की टाइटनिंग में मदद मिलती है। इसके अलावा मानसून में स्किन इंफेक्शन से भी बचा जा सकता है। जानते हैं डर्माटोलॉजिस्ट डॉ नवराज विर्क से कि एलोवेरा जेल किस तरह से स्किन के लिए है फायदेमंद।

Aloe vera gel kaise karein apply
वॉटर बेस्ड जेल में मिलरल्स की उच्च मात्रा पाई जाती है। इसके इस्तेमाल से स्किन इरीटेशन का खतरा भी कम हो जाता है। चित्र:शटरस्टॉक

जानें एलोवेरा जेल त्वचा का कैसे रखता है ख्याल (Skin benefits of aloe vera gel)

1. एक्ने से राहत

एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर एलोवेरा जेल को चेहरे (aloe vera gel for skin) पर लगाने से त्वचा पर बार बार होने वाली मुहांसों से राहत मिल जाती है। इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल की मात्रा स्किन को हील करने में मदद करते है। इससे स्किन की डीप क्लींजिंग में मदद मिलती है और ओपर पोर्स से राहत मिलती है।

2. स्किन ड्राइनेस करे दूर

इसमें मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण स्किन के रूखेपन को दूर कर त्वचा की नमी को बरकरार रखते है। इससे त्वचा को सैलिसिलिक एसिड की प्राप्ति होती है, जिससे स्किन हाइड्रेट रहती है। इसे ओवरनाइट अप्लाई करने से स्किन केस्ल बूस्ट होते हैं।

3. झुर्रियों को करे कम

त्वचा का इलास्टीसिटी को मेंटेन करने के लिए एलोवेरा तेल का नियमित इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से स्किन को मॉइश्चराइजिंग गुण मिलते हैं और कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ने लगता है। एलोवेरा जेल स्किन में नमी को रीस्टोर करके स्किल के लचीलेपन को बढ़ाता है।

Aloe vera gel ke fayde
त्वचा का इलास्टीसिटी को मेंटेन करने के लिए एलोवेरा तेल का नियमित इस्तेमाल करें।

4. स्किन के ग्लो को करें मेंटेन

मानसून में सीबम की मात्रा बढ़ने से त्वचा पर हर दम अधिक ऑयल का सामना करना पड़ता है। ऐसे में एलोवेरा में मौजूद जेल सब्स्टांस स्किन को लाइट, हेल्दी और ग्लोई बनाए रखने में मदद करता है। इसके लिए दिन में दो से तीन बार एलोवेरा जेल को चेहरे पर अप्लाई करने से स्किन की डलनेस को कम किया जा सकता है। इसमें मौजूद स्किन ब्राइटनिंग गुण त्वचा के निखार को बढ़ाते हैं और टैनिंग से भी राहत मिल जाती है।

जानें कैसे करे एलोवेरा जेल को चेहरे पर अप्लाई (Tips to apply aloe vera gel on skin)

1. एलोवेरा जेल और नीम का तेल

बारिश के दिनों में बार बार होने वाले एक्ने ब्रेकआउट्स से बचने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 4 से 5 बूंद नीम का तेल मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाने से मुहांसों से राहत मिलती है। इसके अलावा इचिंग और बर्निंग सेंसेशन भी कम होने लगती है। इसके अलावा नीम की पत्तियों के रस को एलोवेरा जेल में मिलाएं और आवश्सकतानुसार गुलाब जल एड कर लें। 10 से 15मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद चेहरे को धो दें।

2. मुल्ताली मिट्टी और एलोवेरा जेल

स्किन टाइटनिंग के लिए मुल्ताली मिट्ठी में एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालकर मिक्स कर लें। अब उसे चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए सूखने दें। अब सामान्य पानी से चेहरे को धोकर टोनिंग कर लें। इससे स्किन पर बढ़ने वाली झुर्रियों की समस्या से राहत मिलती है। सप्ताह में 2 बार इसे अप्लाई करने से स्किन हेल्दी और क्लीन रहती है।

3. विटामिन ई में मिलाएं एलोवेरा जेल

त्वचा की डलनेस को दूर करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल में विटामिन ई को मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। इससे त्वचा का निखार बढ़ने लगता है और स्किन का रूखापन दूर किया जा सकता है। रात में सोने से पहले चेहरे पर अप्लाई करने से स्किन सेल्स को बूस्ट करने में मदद मिलती है।

Aloe vera kaise karein apply
त्वचा की डलनेस को दूर करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल में विटामिन ई को मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। चित्र- अडोबी स्टॉक

4. एलोवेरा जेल और खीरे का रस

ऑयली स्किन से बचने के लिए एलोवेरा जेल में बराबर मात्रा में खीरे का रस मिलाएं और उसे घोलकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे का निखार बढ़ने लगता है और सीबम सिक्रीशन को कम करने में मदद मिलती है। नहाने से पहने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और फिर चेहरे को धो लें। इससे स्किन क्लीन रहती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख