लॉग इन

World Suicide Prevention Day : कोविड महामारी के दौर में बढ़े हैं आत्महत्या के आंकड़े, पर उम्मीद बचाए रखना है जरूरी

अपने किसी प्रियजन को खोना, आर्थिक नुकसान, रिश्तों की तनातनी ऐसे बहुत से कारण हैं, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान आत्महत्या के प्रति और भी अधिक संवेदनशील बना दिया है।
दुनियाभर में आत्महत्या की घटनाएं दिनों दिन बढ़ने लगी हैं। ये विश्व भर में सीरियस पब्लिक हेल्थ इश्यू बनकर उभर रही है। चित्र : शटरस्टॉक
ऐप खोलें

हर साल सात लाख से अधिक लोग आत्महत्या कर असमय अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, हर आत्महत्या के लिए 20 से अधिक आत्महत्या (Suicide) के प्रयास होते हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान बिगड़े हुए हालात में यह स्थिति और भी खतरनाक हो गई है। यह आंकड़े दिल दहला देने वाले हैं! इसलिए जरूरी है कि आप इसके संकेतों (Suicidal symptoms) को पहचान कर अपने अपनों के प्रति उम्मीद हाथ बढ़ाएं। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) उन संकल्पों और उम्मीद (Hope) को फिर से जिलाए रखने का दिन है।

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2021 (World Suicide Prevention Day 2021)

पहली बार, 10 सितंबर, 2003 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ मिलकर इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन (IASP) नें इस दिवस की स्थापना की थी। तब से प्रत्येक वर्ष, IASP 60 से अधिक देशों में आत्महत्या को रोकने के लिए सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित करता है।

हर वर्ष वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे की थीम अलग होती है और इस बार इसकी थीम “Creating Hope Through Action” रखी गयी है। यह थीम आत्महत्या को रोकने की दिशा में एक सामुहिक पहल का वादा करती है। इस दिवस का उद्देश्य लोगों को हर कीमत पर सुसाइड करने, और इसके बारे में सोचने से रोकना है।

सितंबर 10 विश्व आत्महत्या बचाव दिवस (National Suicide Prevention Day) के रूप में जाना जाता है। चित्र- शटरस्टॉक।

महामारी ने बहुत से लोगों को कई कारणों से सुसाइड जैसे बड़े कदम उठाने के लिए मजबूर किया है और इसके प्रति अतिसंवेदनशील बना दिया है। नौकरी छूटना, कोरोनोवायरस की वजह से अपनों को खोना, अकेलापन जैसी कई समस्याएं हैं, जिनकी वजह से लोग आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगते हैं।

कोविड-19 महामारी और आत्महत्या के प्रयास

शारीरिक और विशेष रूप से मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं जैसे अवसाद या एंग्जायटी सबसे आम कारक हैं। इसके अलावा, वित्तीय समस्याओं से लेकर दुर्व्यवहार, आक्रामकता, शारीरिक और मानसिक शोषण के अनुभव, जो दर्द की भावनाओं में योगदान कर सकते हैं।

आमतौर पर, शराब या ड्रग्स भी आत्महत्या के प्रयास में बड़ी भूमिका निभाते हैं।

आत्महत्या और आत्महत्या के प्रयासों का प्रभाव न सिर्फ पीड़ित पर पड़ता है, बल्कि उनके परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों और समाज पर भी इसका बुरा असर पड़ता है।

सुसाइड को रोकने का सबसे अच्छा तरीका चेतावनी के संकेतों को पहचानना और इस तरह के संकट का जवाब देना है।

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2021 : ऐसे व्यक्ति को अपनी स्थिति समझने में असमर्थ हो जाता है। चित्र- शटरस्टॉक।

आप भी बचा सकते हैं किसी का जीवन

  1. अगर आप अपने आसपास अवसाद या अकेलेपन से घिरे किसी व्यक्ति को जानती हैं, तो जरूरी है कि आप उनसे संवाद स्थापित करें।
  2. ऐसे लोगों से बात करें, उनके साथ वक़्त बिताएं और अगर वो आपसे बात नहीं करना चाहते हैं तो बस उनके साथ रहें और कभी भी अकेला न छोड़ें।
  3. लोगों को बताएं कि परेशानियां जीवन पर्यन्त नहीं रहती हैं और उनका हल है। अंत में उन्हें समझने और सुनने की कोशिश करें।
  4. यह उम्मीद जगाने के साथ-साथ एक्शन लेने का समय है। आप किसी हेल्प लाइन से संपर्क करें और पीड़ित व्यक्ति को सुरक्षात्मक वातावरण देने की कोशिश करें।
  5. मदद मांगना बुरा नहीं है। चाहें यह आपके या आपके किसी अपने के लिए जरूरी हो। जरूरत पड़ने पर आप किसी काउंसलर या साइकोलॉजिस्ट से भी इस बारे में बात कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश से सीखें जीवन में सकारात्मक और खुश रहने के ये 5 सबक

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख