कई ऐसे लोग हैं जो हर एक छोटी बात पर झूठ बोलते हैं, या सच को छिपाने के लिए एक झूठी कहानी बनाते हैं। ऐसे व्यक्ति की बातों पर भरोसा करना बेहद मुश्किल होता है, और हम अक्सर भ्रम में रहते हैं, कि क्या ये सच बोल रहा है, या इसकी सारी बातें झूठ हैं (causes of lying)। हालांकि, झूठ बोलने लोग वाले लोग आपको कहीं भी मिल जाएंगे घर के अंदर, दफ्तर में या आस पड़ोस में।
हालांकि, यह समझना भी जरूरी है कि आखिर लोगों में झूठ बोलने की प्रवृति उत्पन्न क्यों होती है? इस विषय को विस्तार से समझने के लिए हेल्थ शॉट्स ने छत्रपति शिवाजी सुभारती हॉस्पिटल, मेरठ की कंसलटेंट साइकैट्रिस्ट, डॉ. रितिका से बात की। तो आईए जानते हैं, लोग बार-बार झूठ क्यों बोलते हैं (causes of lying), साथ ही जानेंगे उनसे कैसे डील करना है।
डॉ. रितिका के अनुसार “अलग-अलग लोगों में झूठ बोलने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं, पर संभावित रूप से लोग खुद को बचाने के लिए, कभी किसी को प्रभावित करने के लिए, तो कभी आदत के कारण ऐसा करते हैं।”
वे आगे बताती हैं “साइकोलॉजी के अनुसार अगर हम समझें तो, जब कोई इंसान बार-बार झूठ बोलता है, तो यह उसके बचपन के अनुभव, आत्मविश्वास की कमी या सामाजिक दबाव से जुड़ा हो सकता है। कुछ लोग ध्यान आकर्षित करने या दूसरों पर प्रभाव डालने के लिए भी झूठ बोलते हैं (causes of lying)।”
एक्सपर्ट के अनुसार “बार-बार झूठ बोलने वाले लोगों से निपटने के लिए सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं। उनसे सीधे टकराव करने के बजाय, उन्हें सहजता से सच बोलने के लिए प्रेरित करें। उनके झूठ को पकड़कर बार-बार टोकने से वे और भी ज्यादा रक्षात्मक हो सकते हैं, इसलिए उनके साथ खुले संवाद की कोशिश करें। अगर किसी को आदतन झूठ बोलने की समस्या है, तो पेशेवर मदद लेना भी सही हो सकता है। सबसे जरूरी बात यह है कि आप खुद उनके झूठ को लेकर ज्यादा परेशान न हों और अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखते हुए स्थिति को समझदारी से संभालें।”
जब लोग आपसे सच छिपाकर कर झूठ बोलते हैं, तो हो सकता है आपको अच्छा महसूस होता हो। लेकिन इसके परिणामस्वरूप आपके लिए झूठ को समझाना मुश्किल हो जाता है और बाद में जब आपको इसका पता लगता है तो यह आपको अधिक दुखी कर सकता है। यदि आप लोगों से सच सुनना चाहती हैं, तो उनके झूठ को बढ़ावा न दें, भले ही आपके बोलने से उन्हें अच्छा महसूस न हो, परंतु फिर भी आपको उन्हें ये एहसास दिलाना चाहिए कि उनका झूठ पकड़ा गया है। ‘
साथ ही आपके आसपास के लोगों को यह मालूम होना चाहिए कि आप झूठ नहीं बोलती हैं और न ही आपको झूठ बोलने वाले लोग पसंद हैं। ताकि कोई भी व्यक्ति आपसे झूठ बोलने से पहले दो बार सोचे।
बहुत से लोग आपकी नजर में खुद को बेहतर दिखाने के लिए या आपके सामने एक अच्छी पर्सनालिटी बनने क लिए कई सारे झूठ बोलते हैं। इसलिए यदि आपको महसूस हो रहा है कि कोई व्यक्ति आपसे झूठ बोल रहा है, या झूठ बोलने की कोशिश कर रहा है, तो शुरुआत में ही उन्हें अपने बारे में यह क्लियर करें कि आप ईमानदारी में विश्वास रखती हैं और आपको झूठ फरेब जैसी चीजें पसंद नहीं है। ताकि सामने वाले व्यक्ति को यह पता हो कि आपके सामने किस तरह की बात रखनी है।
यदि कोई व्यक्ति आपके करीब है और आप दोनों बैठकर अपनी निजी बातों को डिस्कस कर रही हैं, तो सच बोलने वाला व्यक्ति बिना रुके बिना सोचे अपनी बात को सरलता से आपके सामने रखेगा। परंतु झूठ बोलने वाला व्यक्ति अपने शब्दों पर लड़खड़ा सकता है, खासकर अगर वे झूठ बोलने में बहुत अच्छे नहीं है। यदि कभी भी किसी व्यक्ति की आवाज लड़खड़ाए तो आपको फौरन उन्हें रोक कर सरलता से यह कहना चाहिए कि आपको डरने या बुरा महसूस करने की जरूरत नहीं है, आप खुलकर मुझे अपनी बात कह सकती हैं।
कई बार सामने वाला व्यक्ति लगातार झूठ बोल रहा होता है और एक झूठ को छिपाने के लिए दूसरा झूठ बोलता है, और सामने वाले व्यक्ति को इसकी पूरी जानकारी होती है। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है, तो झूठ बोलने वाले व्यक्ति को अकेले में शांति और विनम्रता के साथ समझाएं कि वह गलत कर रहे हैं।
कई बार व्यक्ति की स्थिति उन्हें झूठ बोलने पर मजबूर कर देती है, इसलिए यह समझना जरूरी है कि कौन सा व्यक्ति कब और क्यों झूठ बोल रहा है। वहीं कई बार हमारा खुद का बर्ताव दूसरे व्यक्ति के प्रति ऐसा होता है, कि उन्हें झूठ बोलने पर मजबूर होना पड़ता है, विशेष रूप से पेरेंट्स और गार्जियन के केस में बच्चे अक्सर ऐसा करते हैं।
यह भी पढ़ें : अपने लुक को लेकर ऑब्सेस्ड होती हैं नार्सिसिस्ट महिलाएं, इन 10 संकेतों को पहचान कर सावधान रहें
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।