सोल टाई रिलेशनशिप अच्छा और बुरा दोनों हो सकता है, जानिए इसके बारे में सब कुछ

किसी से लगाव या प्यार होना अच्छा होता है, लेकिन किसी से जरूरत से ज्यादा जुड़ जाना आपके अपने व्यक्तित्व, इमेज और मेंटल हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है। मनोविज्ञान की भाषा में इसे सोल टाई कहा जाता है।
soul tie relationship kya hai,
जरूरत से ज्यादा जुड़ जाना आपके अपने व्यक्तित्व, इमेज और मेंटल हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक
संध्या सिंह Published: 12 Mar 2024, 06:15 pm IST
  • 123

क्या आप कभी ऐसे व्यक्ति से मिले हैं, जिसके साथ आप अपनी सोल से कनेक्ट कर पाते हैं? उन लोगों से आप बहुत गहरा और भावनात्मक जुड़ाव महसूस करते हैं। अगर ऐसा है तो आपको समझ आ गया होगा कि कुछ लोग क्यों सोल टाई संबंधों को मानते हैं। किसी से जुड़ाव आपको किसी भी तरह के तनाव से दूर रख सकता है, लेकिन यदि आप एक अस्वस्थ सोल टाई संबंध में होते हैं, तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। जिससे कोडिपेंडेंसी जैसी चीजों का सामना आपको करना पड़ सकता है।

क्या होता है सोल टाई संबंध (What is soul ties connection)

ईसाई धर्म और कुछ नए युग की मान्यताओं में सोल टाई पर आध्यात्मिक और धार्मिक संदर्भों में चर्चा की जाती रही है। यह शब्द दो व्यक्तियों के बीच आध्यात्मिक संबंध को दिखाता है, जो आमतौर पर गहरे भावनात्मक, शारीरिक या यौन संबंध से उत्पन्न होता है।

ईसाई अध्ययनों में, आत्मा के संबंधों (soul ties) को अक्सर सकारात्मक रूप में देखा जाता है। सकारात्मक सोल टाई संबंध स्वस्थ और लाभकारी होते हैं। जो रिश्तों को मजबूत बनाकर आपसी समर्थन और विकास को बढ़ाते हैं। दूसरी ओर सोल टाई संबंध नकारात्मक भी हो सकते हैं। जो व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की बजाए उसके व्यक्तित्व को नुकसान पहुंचाते हैं।

relationship
किसी से जुड़ाव आपको किसी भी तरह के तनाव से दूर रख सकता है. :चित्र एडॉबीस्टॉक

रिलेशनशिप एक्सपर्ट रुचि रूह बताती हैं कि सोल टाई व्यक्तियों के बीच गहरे भावनात्मक और आध्यात्मिक संबंध को कहा जा सकता है। वो ये भी बताती है कि रिश्ता खत्म होने के बाद भी सोल टाई किसी की भावनाओं, विचारों और व्यवहार को प्रभावित कर सकता है। आत्मीय संबंध पार्टनर, दोस्तों या परिवार के सदस्यों के बीच हो सकते हैं। इन संबंधों की विशेषता यह होती है कि ये बहुत ही इंटेंस संबंध होते हैं।

ये हो सकते हैं रोमांटिक सोल टाई कनेक्शन के संकेत

1 इंटेंस भावनात्मक बंधन

भावनात्मक स्तर पर दूसरे व्यक्ति से गहराई से जुड़ा हुआ महसूस करना, अक्सर प्यार, पैशन और लालसा जैसी मजबूत भावनाओं का अनुभव करना।

2 किसी को लेट गो करने में कठिनाई

रिश्ते से आगे बढ़ना चुनौतीपूर्ण लगता है, भले ही वह खत्म हो गया हो या अब स्वस्थ न हो।

3 टेलीपैथिक कम्युनिकेशन होना

रुचि रूह बताती है कि ऐसा महसूस होना कि आप मौखिक संचार के बिना भी एक-दूसरे के विचारों और भावनाओं को समझ सकते हैं।

4 फिजिकल कैमिस्ट्री अच्छी होना

एक-दूसरे के साथ एक पावरफुल शारीरिक आकर्षण और कैमिस्ट्री महसूस करना, जो अक्सर इंटेंस सेक्सुअल डिजायर की विशेषता होती है।

कब सोल टाई संबंध अस्वस्थ होने का इशारा करते हैं (Red flags in soul tie relationship)

कोडिपेंडेंसी – यदि किसी रिश्ते में कोई एक पार्टनर अत्यधिक निर्भर हो जाता है, जिसमें एक या दोनों पार्टनर इमोशनल वेलिडेशन, आत्म-मूल्य और खुद की चीजों को पूरा करने के लिए एक-दूसरे पर निर्भर होने लगते हैं।

couple
अपने पार्टनर पर डिपेंडेंट न रहें। चित्र:एडॉबीस्टॉक

खुद की पहचान को खत्म करना – एक या दोनों पार्टनर स्वयं और व्यक्तिगत पहचान की भावना खो देते हैं, रिश्ते में उलझ जाते हैं और अपनी आवश्यकताओं, लक्ष्यों और हितों को नजरअंदाज करने लगते हैं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें: एक मजबूत और लॉन्ग लास्टिंग रिश्ता बनाना चाहते हैं, तो डेटिंग के दौरान इन 5 गलतियों से बचना है जरूरी

बहुत अधिक ओब्सेसिव हो जाना – लगातार दूसरे व्यक्ति के बारे में सोचना, पोजेजिव या ईर्ष्या महसूस करना, और ऐसे व्यवहार करना जो सामने वाले को नियंत्रित करने वाला हो उस समय ये रिश्ते खराब हो सकते हैं।

आइसोलेशन होना – रिश्ता एक या दोनों पार्टनर को दोस्तों, परिवार और अन्य सोशल नेटवर्क से अलग कर देता है। जिससे सामाजिक रूप से आप अलग-थलग हो जाते हैं और केवल पार्टनर पर निर्भरता रह जाती है।

अगर सोल टाई संबंध निगेटिव हो रहा है, तो उससे बाहर निकलना है बेहतर

1 अपनी बाउंड्री के प्रति हमेशा जागरूक रहें

रुचि रूह बताती है कि किसी के साथ मजबूत संबंध महसूस करना रोमांचक है, लेकिन इसे अपनी भावनात्मक सुरक्षा की उपेक्षा करने का कारण न बनने दें। जो आप स्वीकार करने को तैयार हैं और जो सीमा पार करता है उसे साफ तौर पर बताएं। इससे न केवल आपको स्वयं के प्रति सच्चा बने रहने में मदद मिलेगी, बल्कि दूसरों के साथ स्पष्ट बाउंडरी निर्धारित होंगी।

couple
मूवी, डिनर और यात्राओं पर जाएं, जिससे जीवन में रोमांच बढ़ने लगता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

2 ईमानदारी और ट्रांसपेरेंसी है जरूरी

किसी भी रिश्ते से बाहर निकलना या दूर जाना दुखद हो सकता है। इसलिए ईमानदार होना और समझना जरूरी है कि आपको इस व्यक्ति को छोड़ने की जरूरत क्यों है। जब आप किसी को ईमानदारी से अपनी बात बताते है और उसके पीछे का कारण भी देते है तो वो व्यक्ति आपकी बातों को ज्यादा अच्छे से सुनता और समझता है।

3 अपनी रोज की दिनचर्या बदलें

सोल टाई संबंध को तोड़ने के बाद अपनी रोज की आदतों को समायोजित करने से मदद मिल सकती है। ये जान लें की बदलाव आप पर बहुत भरी न हों। हर चीज़ के बारे में अधिक सोचने से आपको बुरा महसूस हो सकता है। इसके अपने बारे में अच्छा महसूस करना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Energy Blockers : आपको सुस्त और कमजोर बनाते हैं ये 5 एनर्जी ब्लॉकर, जानिए कैसे

  • 123
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख